{"_id":"655b5d607f31d66675085c6a","slug":"pakistan-test-squad-for-australia-series-saim-ayub-earns-maiden-call-haris-rauf-pulls-out-2023-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, दो नए खिलाड़ी शामिल; हारिस रऊफ का नहीं हुआ चयन","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, दो नए खिलाड़ी शामिल; हारिस रऊफ का नहीं हुआ चयन
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लाहौर
Published by: रोहित राज
Updated Mon, 20 Nov 2023 06:51 PM IST
विज्ञापन
सार
विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ दी थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का चयन नहीं किया गया है। उन्होंने टीम चयन से ठीक पहले अपना नाम वापस ले लिया।

हारिस रऊफ
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तानी टीम 14 दिसंबर से सात जनवरी के बीच तीन टेस्ट मैच खेलेगी। शान मसूद की कप्तानी में पहली बार पाकिस्तान कोई मैच खेलेगा। विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ दी थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का चयन नहीं किया गया है। उन्होंने टीम चयन से ठीक पहले अपना नाम वापस ले लिया।
मुख्य चयनकर्ता के रूप में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहाव रियाज ने कहा कि हारिस रऊफ ने क्रिकेट बोर्ड को आश्वासन दिया था कि वह राष्ट्रीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे, लेकिन कल उन्होंने प्रबंधन को सूचित किया कि वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। रियाज ने पत्रकारों से कहा, "आपको इसके बारे में सूचित करना महत्वपूर्ण है क्योंकि लोगों को इस बारे में स्पष्टता होनी चाहिए कि क्या हो रहा है।"
पाकिस्तान की टीम में दो नए खिलाड़ी
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब को घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया है। 22 वर्षीय खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी में कराची व्हाइट्स के लिए चार मैचों में 553 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन शतक लगाए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद को भी सफल घरेलू सीजन के आधार पर पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया। खुर्रम ने प्रथम श्रेणी के 2023-24 सत्र के दौरान आठ मैचों में 20.31 की औसत से 36 विकेट लिए थे।
तीन खिलाड़ियों की हुई वापसी
ऑलराउंडर फहीम अशरफ, तेज गेंदबाज मीर हमजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम की टीम में वापसी हुई है। फहीम आखिरी बार 2022 के अंत में इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे के दौरान टेस्ट में दिखाई दिए थे। मीर हमजा ने हाल ही में समाप्त हुए घरेलू सीजन में 32 विकेट लिए थे। वसीम ने विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। इस कारण उनकी वापसी हुई है।
दौरे से पहले प्रशिक्षण शिविर के लिए टीम 22 नवंबर को रावलपिंडी में इकट्ठा होगी। शिविर 23 से 28 नवंबर तक पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। टीम 30 नवंबर को लाहौर से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। कुछ अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। अरशद इकबाल, काशिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहनवाज दहानी, उसामा मीर और उस्मान कादिर को शिविर में बुलाया गया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम
शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम उल हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी।
पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में आयोजित होगा। तीसरा और आखिरी टेस्ट सिडनी में तीन से सात जनवरी तक खेला जाएगा।

Trending Videos
मुख्य चयनकर्ता के रूप में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहाव रियाज ने कहा कि हारिस रऊफ ने क्रिकेट बोर्ड को आश्वासन दिया था कि वह राष्ट्रीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे, लेकिन कल उन्होंने प्रबंधन को सूचित किया कि वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। रियाज ने पत्रकारों से कहा, "आपको इसके बारे में सूचित करना महत्वपूर्ण है क्योंकि लोगों को इस बारे में स्पष्टता होनी चाहिए कि क्या हो रहा है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
पाकिस्तान की टीम में दो नए खिलाड़ी
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब को घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया है। 22 वर्षीय खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी में कराची व्हाइट्स के लिए चार मैचों में 553 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन शतक लगाए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद को भी सफल घरेलू सीजन के आधार पर पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया। खुर्रम ने प्रथम श्रेणी के 2023-24 सत्र के दौरान आठ मैचों में 20.31 की औसत से 36 विकेट लिए थे।
तीन खिलाड़ियों की हुई वापसी
ऑलराउंडर फहीम अशरफ, तेज गेंदबाज मीर हमजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम की टीम में वापसी हुई है। फहीम आखिरी बार 2022 के अंत में इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे के दौरान टेस्ट में दिखाई दिए थे। मीर हमजा ने हाल ही में समाप्त हुए घरेलू सीजन में 32 विकेट लिए थे। वसीम ने विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। इस कारण उनकी वापसी हुई है।
दौरे से पहले प्रशिक्षण शिविर के लिए टीम 22 नवंबर को रावलपिंडी में इकट्ठा होगी। शिविर 23 से 28 नवंबर तक पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। टीम 30 नवंबर को लाहौर से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। कुछ अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। अरशद इकबाल, काशिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहनवाज दहानी, उसामा मीर और उस्मान कादिर को शिविर में बुलाया गया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम
शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम उल हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी।
पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में आयोजित होगा। तीसरा और आखिरी टेस्ट सिडनी में तीन से सात जनवरी तक खेला जाएगा।