सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   PCB chairman Mohsin Naqvi assured that Lahore, Karachi, Rawalpindi are ready to host Champions Trophy

Champions Trophy: लाहौर, कराची और रावलपिंडी के स्टेडियम अब तक नहीं तैयार, पीसीबी प्रमुख नकवी ने दिया आश्वासन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लाहौर Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 31 Jan 2025 09:52 PM IST
सार

नकवी ने बताया कि गद्दाफी स्टेडियम सात फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन के समय तैयार हो जाएगा। कराची के नेशनल स्टेडियम और रावलपिंडी स्टेडियम पर कुछ काम टूर्नामेंट के बाद भी जारी रहेगा।

विज्ञापन
PCB chairman Mohsin Naqvi assured that Lahore, Karachi, Rawalpindi are ready to host Champions Trophy
मोहसिन नकवी - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू होने में अब महज 19 दिन शेष हैं, लेकिन अब तक लाहौर, कराची और रावलपिंडी के स्टेडियम में पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है। इसे लेकर देश की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष मोहसिन नकवी इससे परेशान नहीं हैं और उन्होंने आश्वस्त किया है कि तीनों स्टेडियम निर्धारित तारीख तक टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार होंगे।  
Trending Videos

दुबई में होंगे भारत के मुकाबले 
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने वाली है और इस बात को लेकर चिंताएं हैं कि क्या पाकिस्तान इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए समय पर तैयार होगा। इस टूर्नामेंट में दुनिया की शीर्ष आठ टीमें शामिल हैं और 2017 के बाद पहली बार इसका आयोजन हो रहा है। भारत हालांकि, अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। कराची और रावलपिंडी में टूर्नामेंट स्थल अभी भी नवीनीकरण के दौर से गुजर रहे हैं। 

आत्मविश्वास से भरे नकवी ने हालांकि आश्वासन दिया कि पाकिस्तान और उसके आयोजन स्थल उचित तरीके से आईसीसी प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए तैयार हैं। नकवी ने गद्दाफी स्टेडियम में कहा, सीमा पार के लोगों के साथ कुछ अन्य लोग भी कह रहे थे कि ऐसा लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से बाहर ले जाया जाएगा क्योंकि स्टेडियम समय पर तैयार नहीं होंगे लेकिन मैं आज घोषणा कर सकता हूं कि हम त्रिकोणीय सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

नकवी बोले 11 फरवरी से पहले पूरे होंगे काम 
नकवी ने बताया कि गद्दाफी स्टेडियम सात फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन के समय तैयार हो जाएगा। कराची के नेशनल स्टेडियम और रावलपिंडी स्टेडियम पर कुछ काम टूर्नामेंट के बाद भी जारी रहेगा। उन्होंने हालांकि आश्वासन दिया कि 11 फरवरी को नेशनल स्टेडियम के उद्घाटन के समय तक सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। नकवी ने कहा, टीमों, अधिकारियों, प्रसारकों और मीडिया के लिए सभी सुविधाओं में सुधार किया गया है और यह पूरी हो गई है। हम टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 16 तारीख को लाहौर में करेंगे। कुछ टीमों के व्यस्त यात्रा कार्यक्रम के कारण आईसीसी या हमारे लिए कप्तानों का सम्मेलन या फोटोशूट संभव नहीं होगा।

पीसीबी प्रमुख ने यह भी कहा कि उन्होंने उद्घाटन समारोह, ग्रुप चरण के मैच, सेमीफाइनल और फाइनल सहित पूरे टूर्नामेंट में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए भारत सहित सभी क्रिकेट बोर्डों के शीर्ष अधिकारियों को आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा, वे हमें अपनी योजनाओं के बारे में बताएंगे लेकिन मुझे लगता है कि हम पूरे आयोजन के दौरान कई बोर्ड अधिकारियों और यहां तक कि विभिन्न देशों के खेल मंत्रियों की मेजबानी करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed