{"_id":"68efcb576d6b477b8a091655","slug":"ranji-trophy-round-up-ishan-kishan-hits-century-mohammed-shami-shines-mushir-khan-prithvi-shaw-fall-for-ducks-2025-10-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ranji Trophy Round-up: ईशान किशन ने जड़ा शतक, मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी; मुशीर खान-पृथ्वी शॉ शून्य पर आउट","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Ranji Trophy Round-up: ईशान किशन ने जड़ा शतक, मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी; मुशीर खान-पृथ्वी शॉ शून्य पर आउट
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 15 Oct 2025 09:57 PM IST
विज्ञापन
सार
झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने शानदार शतक जड़कर टीम को संकट से उबारा, जबकि बंगाल के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रिवर्स स्विंग का जादू दिखाते हुए चार गेंदों में तीन विकेट चटकाए।

ईशान किशन-मोहम्मद शमी-पृथ्वी शॉ-मुशीर खान
- फोटो : ANI-ICC-BCCI
विज्ञापन
विस्तार
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में बुधवार का दिन बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए रोमांच से भरा रहा। झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने शानदार शतक जड़कर टीम को संकट से उबारा, जबकि बंगाल के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रिवर्स स्विंग का जादू दिखाते हुए चार गेंदों में तीन विकेट चटकाए। मुंबई के सिद्धेश लाड ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए सैकड़ा ठोका। वहीं कर्नाटक, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और अन्य टीमों के मुकाबले भी दिलचस्प मोड़ पर पहुंचे।

Trending Videos
मुंबई बनाम जम्मू-कश्मीर
सिद्धेश लाड (116) के शतक और शम्स मुलानी (79*) की दमदार पारी से मुंबई ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहले दिन पांच विकेट पर 336 रन बनाए। मुंबई की शुरुआत कमजोर रही। मुशीर खान शून्य पर और आयुष म्हात्रे 28 रन बनाकर आउट हुए। अजिंक्य रहाणे (27) और सरफराज खान (42) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। इसके बाद लाड और मुलानी ने पांचवें विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा। जम्मू-कश्मीर की ओर से युद्धवीर सिंह ने दो विकेट लिए।
सिद्धेश लाड (116) के शतक और शम्स मुलानी (79*) की दमदार पारी से मुंबई ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहले दिन पांच विकेट पर 336 रन बनाए। मुंबई की शुरुआत कमजोर रही। मुशीर खान शून्य पर और आयुष म्हात्रे 28 रन बनाकर आउट हुए। अजिंक्य रहाणे (27) और सरफराज खान (42) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। इसके बाद लाड और मुलानी ने पांचवें विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा। जम्मू-कश्मीर की ओर से युद्धवीर सिंह ने दो विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
झारखंड बनाम तमिलनाडु
कप्तान ईशान किशन ने 183 गेंदों में नाबाद 125 रन ठोकते हुए झारखंड को तमिलनाडु के खिलाफ छह विकेट पर 307 रन तक पहुंचाया। एक समय झारखंड 200 रन से पहले ढेर होने की स्थिति में था, लेकिन किशन और साहिल राज (64)* ने सातवें विकेट के लिए 150 रनों की अटूट साझेदारी की। तमिलनाडु के लिए गुरजपनीत सिंह ने तीन और डीटी चंद्रशेखर ने दो विकेट झटके।
बंगाल बनाम उत्तराखंड
कोलकाता में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार गेंदों में तीन विकेट चटकाकर उत्तराखंड को 213 रन पर समेट दिया। बंगाल ने दिन का खेल एक विकेट पर आठ रन पर समाप्त किया। उत्तराखंड के लिए भूपेन लालवानी ने 71 रन बनाए, जबकि बंगाल की ओर से शमी ने 37 रन देकर तीन और सूरज सिंधू जायसवाल ने चार विकेट लिए।
कर्नाटक बनाम सौराष्ट्र
राजकोट में देवदत्त पडिक्कल (96) और करुण नायर (73) के अर्धशतक की बदौलत कर्नाटक ने सौराष्ट्र के खिलाफ पांच विकेट पर 295 रन बनाए। धर्मेंद्र जडेजा ने 100 रन देकर चार विकेट लिए। दिन का खेल समाप्त होने तक आर स्मरण (66)* और श्रेयस गोपाल (38)* क्रीज पर थे।
कप्तान ईशान किशन ने 183 गेंदों में नाबाद 125 रन ठोकते हुए झारखंड को तमिलनाडु के खिलाफ छह विकेट पर 307 रन तक पहुंचाया। एक समय झारखंड 200 रन से पहले ढेर होने की स्थिति में था, लेकिन किशन और साहिल राज (64)* ने सातवें विकेट के लिए 150 रनों की अटूट साझेदारी की। तमिलनाडु के लिए गुरजपनीत सिंह ने तीन और डीटी चंद्रशेखर ने दो विकेट झटके।
बंगाल बनाम उत्तराखंड
कोलकाता में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार गेंदों में तीन विकेट चटकाकर उत्तराखंड को 213 रन पर समेट दिया। बंगाल ने दिन का खेल एक विकेट पर आठ रन पर समाप्त किया। उत्तराखंड के लिए भूपेन लालवानी ने 71 रन बनाए, जबकि बंगाल की ओर से शमी ने 37 रन देकर तीन और सूरज सिंधू जायसवाल ने चार विकेट लिए।
कर्नाटक बनाम सौराष्ट्र
राजकोट में देवदत्त पडिक्कल (96) और करुण नायर (73) के अर्धशतक की बदौलत कर्नाटक ने सौराष्ट्र के खिलाफ पांच विकेट पर 295 रन बनाए। धर्मेंद्र जडेजा ने 100 रन देकर चार विकेट लिए। दिन का खेल समाप्त होने तक आर स्मरण (66)* और श्रेयस गोपाल (38)* क्रीज पर थे।
छत्तीसगढ़ बनाम राजस्थान
राजसमंद में अजय मंडल (116)* की नाबाद शतकीय पारी से छत्तीसगढ़ ने राजस्थान के खिलाफ सात विकेट पर 287 रन बनाए। टीम ने शुरुआती पांच विकेट 49 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन मंडल ने आशुतोष सिंह (44) और वासुदेव बारेथ (46)* के साथ मिलकर टीम को संभाला।
दिल्ली बनाम हैदराबाद
दिल्ली की टीम ने पहले दिन तीन विकेट पर 256 रन बनाए। सनत सांगवान (91)* और आयुष डोडेजा (97)* ने चौथे विकेट के लिए 149 रनों की अटूट साझेदारी की। कप्तान आयुष बडोनी (53) ने भी अर्धशतक लगाया।
आंध्र बनाम उत्तर प्रदेश
कानपुर में केएस भरत ने 144 रन की शानदार पारी खेली, जिससे आंध्र ने पहले दिन तीन विकेट पर 289 रन बनाए। उनके साथ शेख रशीद (94)* क्रीज पर डटे रहे।
ओडिशा बनाम बड़ौदा
कटक में राजेश धूपर (76)* की पारी से ओडिशा ने बड़ौदा के खिलाफ पांच विकेट पर 205 रन बनाए।
हरियाणा बनाम रेलवे
सूरत में गेंदबाजों ने दिन पर कब्जा जमाया। हरियाणा 171 रन पर सिमटी, जिसके बाद रेलवे छह विकेट पर 93 रन पर थी। हरियाणा के सुमित कुमार ने 11 रन पर चार विकेट झटके।
राजसमंद में अजय मंडल (116)* की नाबाद शतकीय पारी से छत्तीसगढ़ ने राजस्थान के खिलाफ सात विकेट पर 287 रन बनाए। टीम ने शुरुआती पांच विकेट 49 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन मंडल ने आशुतोष सिंह (44) और वासुदेव बारेथ (46)* के साथ मिलकर टीम को संभाला।
दिल्ली बनाम हैदराबाद
दिल्ली की टीम ने पहले दिन तीन विकेट पर 256 रन बनाए। सनत सांगवान (91)* और आयुष डोडेजा (97)* ने चौथे विकेट के लिए 149 रनों की अटूट साझेदारी की। कप्तान आयुष बडोनी (53) ने भी अर्धशतक लगाया।
आंध्र बनाम उत्तर प्रदेश
कानपुर में केएस भरत ने 144 रन की शानदार पारी खेली, जिससे आंध्र ने पहले दिन तीन विकेट पर 289 रन बनाए। उनके साथ शेख रशीद (94)* क्रीज पर डटे रहे।
ओडिशा बनाम बड़ौदा
कटक में राजेश धूपर (76)* की पारी से ओडिशा ने बड़ौदा के खिलाफ पांच विकेट पर 205 रन बनाए।
हरियाणा बनाम रेलवे
सूरत में गेंदबाजों ने दिन पर कब्जा जमाया। हरियाणा 171 रन पर सिमटी, जिसके बाद रेलवे छह विकेट पर 93 रन पर थी। हरियाणा के सुमित कुमार ने 11 रन पर चार विकेट झटके।