सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   RCB part ways with Mike Hesson AND Sanjay Bangar after ipl 2023 reports

IPL: RCB ने उठाया कड़ा कदम, डायरेक्टर और कोच को हटाया; आईपीएल के पिछले सीजन में प्लेऑफ में नहीं पहुंची थी टीम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Sun, 16 Jul 2023 07:12 PM IST
विज्ञापन
सार

यह स्पष्ट नहीं है कि आरसीबी किसी विदेशी मुख्य कोच को चुनेगी या किसी भारतीय को मुख्य कोच नियुक्त करेगी। अन्य टीमों ने पहले ही अपने कोचिंग सेट-अप को तैयार करना शुरू कर दिया है। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने एंडी फ्लावर को मुख्य कोच के पद से हटा दिया।

RCB part ways with Mike Hesson AND Sanjay Bangar after ipl 2023 reports
संजय बांगर, फाफ डुप्लेसिस और माइक हेसन - फोटो : IPL/BCCI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने अगले साल होने वाले आईपीएल के 17वें सीजन की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में उन्होंने सबसे पहले अपने टीम डायरेक्टर माइक हेसन और कोच संजय बांगर को पद से हटा दिया। आरसीबी की टीम टूर्नामेंट के पिछले सीजन में प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी। वह अंक तालिका में छठे स्थान पर रही थी। फ्रेंचाइजी को अब नए कोच की तलाश है। टीम अब तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत पाई है।
Trending Videos


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेसन और संजय बांगर के साथ फ्रेंचाइजी ने नया करार नहीं किया है। उन्हें हटाने के बाद फ्रेंचाइजी नए कोचों की तलाश कर रही है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि आरसीबी मौजूदा गेंदबाजी कोच एडम ग्रिफिथ को हटाना चाहती है या नहीं। कहा जाता है कि हेसन और बांगर का आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के साथ बहुत अच्छा तालमेल था। दोनों पांच साल से अपने-अपने पदों पर थे। फ्रैंचाइजी अब किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में है जो पहले आईपीएल खिताब की तलाश में नए विचार ला सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

RCB part ways with Mike Hesson AND Sanjay Bangar after ipl 2023 reports
जस्टिन लैंगर लखनऊ सुपरजाएंट्स के कोच बन सकते हैं - फोटो : IPL
लैंगर बने हैं लखनऊ के कोच
यह स्पष्ट नहीं है कि आरसीबी किसी विदेशी मुख्य कोच को चुनेगी या किसी भारतीय को मुख्य कोच नियुक्त करेगी। अन्य टीमों ने पहले ही अपने कोचिंग सेट-अप को तैयार करना शुरू कर दिया है। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने एंडी फ्लावर को मुख्य कोच के पद से हटा दिया। उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को नियुक्त किया है। लैंगर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच भी रह चुके हैं।

तीन बार फाइनल में हारी है आरसीबी की टीम
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान फ्लॉवर पहले से ही अन्य फ्रेंचाइजियों के साथ बातचीत कर रहे हैं और आईपीएल में किसी अन्य टीम की कमान संभाल सकते हैं। आरसीबी की बात करें तो वह 16 सीजन में आठ बार प्लेऑफ में पहुंची है। तीन बार उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। 2009, 2011 और 2016 में टीम उप-विजेता रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed