सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Ricky Ponting on Shami absence in Border-Gavaskar Trophy after India loss against Australia

Ponting On Shami: 'ऑस्ट्रेलिया में वह अंतर पैदा कर सकते थे', रिकी पोंटिंग ने शमी के चोट प्रबंधन पर उठाए सवाल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 07 Jan 2025 02:52 PM IST
विज्ञापन
सार

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी ने खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में छह विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज 3-1 से अपने नाम की और 10 साल बाद पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती।

Ricky Ponting on Shami absence in Border-Gavaskar Trophy after India loss against Australia
शमी और पोंटिंग - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। कुछ भारतीय रणनीति पर सवाल उठा रहे हैं, तो कुछ भारतीय खिलाड़ियों की मानसिकता पर। कुछ क्रिकेट पंडित टीम चयन पर भी सवाल उठा रहे हैं। हाल ही में रवि शास्त्री ने मोहम्मद शमी को लेकर बयान दिया था। अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग ने शमी के चोट प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर इस अनुभवी तेज गेंदबाज को पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दूसरे भाग में टीम में शामिल किया जाता तो भारत का पलड़ा भारी हो सकता था।
loader
Trending Videos

शमी की वापसी की खबरें आई थीं
ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी ने खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में छह विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज 3-1 से अपने नाम की और 10 साल बाद पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती। शमी ने टखने की चोट से उबरने के बाद अपने गृह राज्य बंगाल के लिए तीनों प्रारूपों रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली टी20 और विजय हजारे वनडे में प्रभावशाली प्रदर्शन किया जिससे उनकी भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद बढ़ गई थी।

Yuvraj on Rohit-Virat: युवराज ने किया रोहित-विराट का समर्थन, बोले- घर पर कीवियों से हार BGT में शिकस्त से बड़ी
विज्ञापन
विज्ञापन

'शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजना चाहिए था'
हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम ने घुटने की सूजन का हवाला देते हुए मेलबर्न में चौथे टेस्ट से पहले आधिकारिक तौर उनकी वापसी की संभावना को समाप्त कर दिया था। पोंटिंग का मानना है कि भारत को शमी को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ले जाना चाहिए था। उन्होंने कहा, 'मुझे सच में हैरानी है कि शमी को सीरीज के बीच में टीम में क्यों शामिल नहीं किया गया। वह अगर कम ओवर भी करते तब भी अंतर पैदा कर सकते थे।'

'शमी के नहीं होने से भारत को नुकसान'
उन्होंने कहा, 'जब आपने मुझसे (आईसीसी की पिछली समीक्षा में) शुरुआत में पूछा था कि सीरीज का परिणाम क्या होगा, तो मैंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया 3-1 से जीतेगा क्योंकि भारतीय टीम में शमी नहीं हैं। अगर शमी, बुमराह और सिराज उनकी शुरुआती टीम में होते, तो मुझे लगता है कि परिणाम अलग भी हो सकता था।'

Champions Trophy 2025: भारत का संभावित स्क्वॉड, शमी-हार्दिक की हो सकती है वापसी, यशस्वी-नीतीश को मिलेगा मौका? 

शास्त्री ने भी शमी के न होने पर सवाल उठाए थे
इससे पहले पूर्व भारतीय मुख्य कोच शास्त्री ने द आईसीसी रिव्यू में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं मीडिया में चल रही बातों से बहुत हैरान था कि आखिर में मोहम्मद शमी के साथ वास्तव में क्या हुआ था।' उन्होंने कहा, 'जब फिट होने की बात सामने आई थी, तो अब वह कहां हैं? मुझे नहीं पता कि वह कितने समय से एनसीए (भारतीय क्रिकेट अकादमी) में हैं। वह किस स्थिति में हैं इसको लेकर उचित बहस हो सकता था। अगर मुझे फैसला करना होता तो मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया लेकर जाता। अगर वह होते तो हम मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के परिणाम हमारे पक्ष में आ सकते थे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed