सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Rinku Singh: 5 sixes in IPL changed Aligarh Rinku Singh life, said- I feel good when people take my name

Rinku Singh: उन पांच छक्कों ने बदली अलीगढ़ के रिंकू की जिंदगी, कहा- लोग जब मेरा नाम लेते हैं तो अच्छा लगता है

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, डबलिन। Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 23 Aug 2023 10:12 AM IST
विज्ञापन
सार

कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए रिंकू ने आईपीएल में मैच के दौरान गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल के एक ओवर में पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई थी जिसके बाद उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी।

Rinku Singh: 5 sixes in IPL changed Aligarh Rinku Singh life, said- I feel good when people take my name
रिंकू सिंह - फोटो : सोशल मीडिया
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह ने कहा कि आईपीएल 2023 में उन पांच छक्कों ने उनकी जिंदगी बदल दी है। कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए रिंकू ने आईपीएल में मैच के दौरान गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल के एक ओवर में पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई थी जिसके बाद उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी। रिंकू ने रविवार को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारत को जीत दिलाई थी। वह 21 गेंदों में 38 रन की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच बने थे।
Trending Videos

अलीगढ़ के रिंकू ने कहा, 'उन पांच छक्कों ने मेरी जिंदगी बदल दी। लोग उस लम्हे के लिए मुझे याद करते हैं। जब वे मेरा नाम लेते हैं और मुझे प्यार देते हैं तो मुझे काफी अच्छा लगता है।' उन्होंने कहा, 'मैं आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में बल्लेबाजी करने के लिए काफी उत्साहित था। लेकिन मौका नहीं मिल पाया क्योंकि बारिश आ गई थी। मैं हमेशा से पारी के आखिर तक बल्लेबाजी करने की योजना बनाता हूं और यही आईपीएल में करता था। हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और सीरीज जीत चुके हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रिंकू की बल्लेबाजी की खासियत
रिंकू की बल्लेबाजी की खास बात यह है कि वह शुरू में खुद को सेटल करते हैं, इसके बाद जमकर शॉट्स खेलते हैं। वह किसी भी वक्त बैटिंग गियर शिफ्ट करने में माहिर हैं, साथ ही जरूरत पड़ने पर आराम से भी बैटिंग और स्ट्राइक रोटेट कर सकते हैं। उनके शॉट्स क्लीन होते हैं और गेंद सीधे बाउंड्री लाइन के पार गिरती है। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के बाद रिंकू धोनी और कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से टिप्स भी लेते दिखे थे। रिंकू ने इस साल आईपीएल में अपनी मैच फिनिशिंग स्किल से सिर्फ भारत ही नहीं देश-विदेश के क्रिकेट एक्सपर्ट्स को भी खूब प्रभावित किया है। रिंकू को उनकी मैच फिनिशिंग क्षमता के लिए भारतीय क्रिकेट का नया 'महेंद्र सिंह धोनी' भी कहा जा रहा है। 25 साल के रिंकू को केकेआर ने 55 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन वह कई करोड़पति खिलाड़ियों से भी बेहतर खेल रहे हैं। 

आईपीएल में रन चेज करते हुए रिंकू का प्रदर्शन
आईपीएल में रन चेज करते हुए रिंकू ने इस सीजन (2023) सात पारियां खेली हैं। इस दौरान उन्होंने 152.50 की औसत और 174.28 के स्ट्राइक रेट से 305 रन बनाए हैं। इनमें चार अर्धशतक शामिल हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 67 रन का रहा है। इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 22 छक्के लगाए हैं। इस सीजन रन चेज करते हुए रिंकू से बेहतर औसत किसी का नहीं रहा है। रिंकू के आगे आंद्रे रसेल की चमक भी फीकी पड़ गई, जो 2023 सीजन बिल्कुल नहीं चले। रिंकू के रूप में टीम को मैच फिनिशर के रूप में रसेल का रिप्लेसमेंट भी मिल गया है। उन्हें चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed