{"_id":"681c9e82011001110b077bf5","slug":"sachin-tendulkar-kapil-dev-rishabh-pant-yashasvi-jaiswal-reacts-on-rohit-sharma-test-retirement-know-details-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rohit Sharma: 'ड्रेसिंग रूम में रोहित..',सचिन ने सुनाया पुराना किस्सा; कपिल देव और ऋषभ पंत भी नहीं रहे पीछे","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Rohit Sharma: 'ड्रेसिंग रूम में रोहित..',सचिन ने सुनाया पुराना किस्सा; कपिल देव और ऋषभ पंत भी नहीं रहे पीछे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Thu, 08 May 2025 05:37 PM IST
विज्ञापन
सार
रोहित ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया। भारत के लिए 67 टेस्ट खेलने वाले रोहित ने 24 में कप्तानी की है। वह वनडे क्रिकेट में भारत के कप्तान बने रहेंगे। महान बल्लेबाज तेंदुलकर ने 2013 के उस पल को याद किया जब उन्होंने रोहित को टेस्ट कैप सौंपी थी।

रोहित शर्मा
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। रोहित इस प्रारूप में भारतीय टीम की कमान भी संभाल रहे थे। अगले महीने इंग्लैंड दौरे से पहले हिटमैन ने संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है। इसका अर्थ यह है कि अब टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिलेगा। इस बीच भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने रोहित की उनके योगदान के लिए सराहना की। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पुराना किस्सा साझा किया जबकि 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने भी उनकी तारीफ की।
विज्ञापन
Trending Videos
सचिन तेंदुलकर ने सुनाया पुराना किस्सा
38 वर्ष के रोहित ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया। भारत के लिए 67 टेस्ट खेलने वाले रोहित ने 24 में कप्तानी की है। वह वनडे क्रिकेट में भारत के कप्तान बने रहेंगे। महान बल्लेबाज तेंदुलकर ने 2013 के उस पल को याद किया जब उन्होंने रोहित को टेस्ट कैप सौंपी थी। उसी सीरीज में तेंदुलकर ने खेल को अलविदा कहा था। सचिन ने एक्स पर लिखा- 'मुझे याद है जब 2013 में ईडन गार्डंस पर तुम्हे टेस्ट कैप सौंपी थी। वानखेड़े स्टेडियम की बालकनी में तुम्हारे साथ खड़े होना भी याद है। तुम्हारा सफर यादगार रहा है।' रोहित ने कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में डेब्यू करके 177 रन बनाए थे और मुंबई में तेंदुलकर के आखिरी टेस्ट में नाबाद 111 रन बनाए थे। तेंदुलकर ने कहा- 'वहां से अब तक तुमने बतौर खिलाड़ी और कप्तान भारतीय क्रिकेट को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। तुम्हारे टेस्ट करियर पर बधाई और भविष्य के लिए शुभकामना।'
38 वर्ष के रोहित ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया। भारत के लिए 67 टेस्ट खेलने वाले रोहित ने 24 में कप्तानी की है। वह वनडे क्रिकेट में भारत के कप्तान बने रहेंगे। महान बल्लेबाज तेंदुलकर ने 2013 के उस पल को याद किया जब उन्होंने रोहित को टेस्ट कैप सौंपी थी। उसी सीरीज में तेंदुलकर ने खेल को अलविदा कहा था। सचिन ने एक्स पर लिखा- 'मुझे याद है जब 2013 में ईडन गार्डंस पर तुम्हे टेस्ट कैप सौंपी थी। वानखेड़े स्टेडियम की बालकनी में तुम्हारे साथ खड़े होना भी याद है। तुम्हारा सफर यादगार रहा है।' रोहित ने कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में डेब्यू करके 177 रन बनाए थे और मुंबई में तेंदुलकर के आखिरी टेस्ट में नाबाद 111 रन बनाए थे। तेंदुलकर ने कहा- 'वहां से अब तक तुमने बतौर खिलाड़ी और कप्तान भारतीय क्रिकेट को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। तुम्हारे टेस्ट करियर पर बधाई और भविष्य के लिए शुभकामना।'
I remember presenting you with your Test cap in 2013 at Eden Gardens and then standing with you on the balcony of Wankhede Stadium the other day - your journey has been a remarkable one.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 8, 2025
From then to now, you have given your best to Indian cricket as a player and as a captain.… pic.twitter.com/PwoQiKGvUr
विज्ञापन
विज्ञापन
कपिल देव ने की रोहित की तारीफ
वहीं, अपने जमाने के दिग्गज आलराउंडर कपिल देव ने कहा कि भारत में बहुत कम लोग रोहित शर्मा की तरह क्रिकेट खेलने और उनकी तरह राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने का दावा कर सकते हैं। कपिल देव ने कहा- 'उन्होंने बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है। समय के साथ जिस तरह से उन्होंने खुद को ढाला उन्होंने जिस तरह से कप्तानी की और विशेषकर जिस तरह से उन्होंने क्रिकेट खेली। भारत में उस तरह की क्रिकेट बहुत कम लोगों ने खेली है। मैं उन्हें शानदार करियर के लिए बधाई देता हूं।'
वहीं, अपने जमाने के दिग्गज आलराउंडर कपिल देव ने कहा कि भारत में बहुत कम लोग रोहित शर्मा की तरह क्रिकेट खेलने और उनकी तरह राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने का दावा कर सकते हैं। कपिल देव ने कहा- 'उन्होंने बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है। समय के साथ जिस तरह से उन्होंने खुद को ढाला उन्होंने जिस तरह से कप्तानी की और विशेषकर जिस तरह से उन्होंने क्रिकेट खेली। भारत में उस तरह की क्रिकेट बहुत कम लोगों ने खेली है। मैं उन्हें शानदार करियर के लिए बधाई देता हूं।'
कौन होगा भारत का नया टेस्ट कप्तान?
इस दौरान कपिल देव ने भारतीय टीम के अगले कप्तान पर भी बात की। उन्होंने कहा- 'कुछ चीजें और जिम्मेदारियां चयनकर्ताओं पर छोड़ देनी चाहिए। वे नया कप्तान ढूंढेंगे। हमें ज्यादा राय नहीं देनी चाहिए क्योंकि चयनकर्ताओं का अपना काम है और जब बात भारतीय टीम की हो तो वे जिम्मेदारी के साथ अपना काम करेंगे। वे जिसे भी कप्तान नियुक्त करेंगे वह भारतीय टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा। हालांकि रोहित की जगह लेना मुश्किल है, लेकिन किसी को तो यह जिम्मेदारी लेनी होगी।'
इस दौरान कपिल देव ने भारतीय टीम के अगले कप्तान पर भी बात की। उन्होंने कहा- 'कुछ चीजें और जिम्मेदारियां चयनकर्ताओं पर छोड़ देनी चाहिए। वे नया कप्तान ढूंढेंगे। हमें ज्यादा राय नहीं देनी चाहिए क्योंकि चयनकर्ताओं का अपना काम है और जब बात भारतीय टीम की हो तो वे जिम्मेदारी के साथ अपना काम करेंगे। वे जिसे भी कप्तान नियुक्त करेंगे वह भारतीय टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा। हालांकि रोहित की जगह लेना मुश्किल है, लेकिन किसी को तो यह जिम्मेदारी लेनी होगी।'
ऋषभ पंत और जायसवाल ने भी दी प्रतिक्रिया
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी रोहित के संन्यास पर प्रतिक्रिया दी। पंत ने लिखा- 'आपकी मौजूदगी और प्रभाव ड्रेसिंग रूम में हमेशा गूंजते रहेंगे।' वहीं, जायसवाल ने लिखा- 'रोहित भाई सफेद जर्सी में आपके साथ क्रीज पर रहना किसी वरदान से कम नहीं था। शुक्रिया।'
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी रोहित के संन्यास पर प्रतिक्रिया दी। पंत ने लिखा- 'आपकी मौजूदगी और प्रभाव ड्रेसिंग रूम में हमेशा गूंजते रहेंगे।' वहीं, जायसवाल ने लिखा- 'रोहित भाई सफेद जर्सी में आपके साथ क्रीज पर रहना किसी वरदान से कम नहीं था। शुक्रिया।'
Rohit bhai, sharing the crease with you in whites was nothing less than a blessing. Thank you for everything 🙂 pic.twitter.com/UkQ463aqrG
— Yashasvi Jaiswal (@ybj_19) May 7, 2025