सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Sanju Samson's batting slot will surely be a hot topic of discussion against India-Pakistan Asia cup clash

Asia Cup: किस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए फिट बैठेंगे सैमसन? गिल-अभिषेक की जोड़ी की सफलता के बाद उठ रहे सवाल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 12 Sep 2025 08:30 PM IST
विज्ञापन
सार

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी यूएई के खिलाफ सफल रही थी और अभिषेक के आउट होने के बाद तीसरे स्थान पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतरे थे। कम लक्ष्य का पीछा करते हुए भी सैमसन को शीर्ष तीन में नहीं भेजा गया, ऐसे में अब सवाल उठते हैं कि वह किस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए फिट बैठेंगे? 

Sanju Samson's batting slot will surely be a hot topic of discussion against India-Pakistan Asia cup clash
संजू सैमसन - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत ने एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी और अब उसका सामना 14 सितंबर को दुबई में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। इस बात की संभावना कम है कि भारत इस महामुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में किसी तरह का बदलाव करेगा, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन किस स्थान पर खेलने उतरेंगे यह चर्चा का विषय रहेगा। 

loader
Trending Videos

पहले मैच में मिला था मौका 
यूएई के खिलाफ मैच से पहले लग रहा था कि सैमसन प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पाएंगे, लेकिन मैच की पूर्व संध्या पर वैकल्पिक अभ्यास सत्र में जब उन्हें आराम दिया गया तो यह संकेत मिले कि वह जितेश शर्मा की जगह उतर सकते हैं। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी यूएई के खिलाफ सफल रही थी और अभिषेक के आउट होने के बाद तीसरे स्थान पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतरे थे। कम लक्ष्य का पीछा करते हुए भी सैमसन को शीर्ष तीन में नहीं भेजा गया, ऐसे में अब सवाल उठते हैं कि वह किस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए फिट बैठेंगे? 
विज्ञापन
विज्ञापन

ओपनिंग के अलावा नहीं दिखे हैं प्रभावशाली 
हाल ही में न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए साक्षात्कार में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा था कि सैमसन नंबर तीन से नीचे नहीं खेल सकते हैं और उस स्थिति में तिलक वर्मा को पांचवें स्थान पर उतरना होगा। तीनों प्रारूपों में टी20 ही ऐसा प्रारूप है जहां डाटा प्वाइंट बड़ी भूमिका निभाता है। आंकड़े देखें तो पता चलता है कि सैमसन ओपनिंग के बाद अधिक प्रभावी नहीं रहते हैं, लेकिन तीसरे स्थान के बाद उतरते हुए उन्होंने कुछ रन बनाए हैं। यहां दिक्कत यह है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा भी टी20 में तीसरे स्थान के नीचे बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम प्रबंधन सैमसन को किस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए भेजता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed