{"_id":"68693c130c5b9f8101050913","slug":"shubman-gill-test-stats-and-records-second-indian-to-record-a-double-hundred-and-a-hundred-in-the-same-test-2025-07-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs ENG: एक ही टेस्ट में दोहरे शतक के बाद सैकड़ा लगाने वाले दूसरे भारतीय बने गिल, गावस्कर की बराबरी की","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs ENG: एक ही टेस्ट में दोहरे शतक के बाद सैकड़ा लगाने वाले दूसरे भारतीय बने गिल, गावस्कर की बराबरी की
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बर्मिंघम
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sat, 05 Jul 2025 08:22 PM IST
विज्ञापन
सार
पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले गिल ने दूसरी पारी में 129 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया। गिल इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने दूसरी पारी में भी अपना दम दिखाया है।

शुभमन गिल
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में शतक लगाया। पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले गिल ने दूसरी पारी में 129 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया। गिल इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने दूसरी पारी में भी अपना दम दिखाया है। गिल की शानदार पारी के दम पर भारत ने मजबूत बढ़त हासिल की।

Trending Videos
भारतीय कप्तान शुभमन गिल के शानदार शतक की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन टी तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 304 रन बनाए थे। इस तरह भारत की बढ़त 484 रन की हो गई थी। गिल और जडेजा के बीच 100+ रनों की साझेदारी हुई जिसे शोएब बशीर ने गिल को आउट कर तोड़ा। गिल 162 गेंदों पर 13 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 161 रन बनाकर आउट हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिल ने तोड़ा 54 साल पुराना रिकॉर्ड
गिल इस शतक के साथ ही बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने में सफल रहे हैं। गिल सुनील गावस्कर के बाद भारत के दूसरे और ओवरऑल नौवें बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने के बाद शतक लगाया है। गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1971 में पहली पारी में शतक लगाया था, जबकि दूसरी पारी में दोहरा शतक लगाने में सफल रहे थे। गिल इस तरह 54 साल बाद भारत के दूसरे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने किसी टेस्ट मैच में यह उपलब्धि अपने नाम की है।
गिल इस शतक के साथ ही बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने में सफल रहे हैं। गिल सुनील गावस्कर के बाद भारत के दूसरे और ओवरऑल नौवें बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने के बाद शतक लगाया है। गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1971 में पहली पारी में शतक लगाया था, जबकि दूसरी पारी में दोहरा शतक लगाने में सफल रहे थे। गिल इस तरह 54 साल बाद भारत के दूसरे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने किसी टेस्ट मैच में यह उपलब्धि अपने नाम की है।
दोनों पारियों में शतक लगाने के वाले तीसरे भारतीय कप्तान
गिल तीसरे भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए हैं। उनसे पहले गावस्कर और विराट कोहली ऐसा कर चुके हैं। गावस्कर ने 1978 में वेस्टइंडीज और कोहली ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए हैं। गावस्कर ने 107 और 182* रन की पारी खेली थी, जबकि कोहली ने 115 और 141 रन बनाए थे। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 269 रन बनाए थे और दूसरी पारी में वह शतक लगाने में सफल रहे। वहीं, गिल दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने कप्तान के तौर पर अपने पहले दो टेस्ट मैच में तीन शतक लगाए हैं। उनसे पहले कोहली ने ऐसा किया है।
गिल तीसरे भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए हैं। उनसे पहले गावस्कर और विराट कोहली ऐसा कर चुके हैं। गावस्कर ने 1978 में वेस्टइंडीज और कोहली ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए हैं। गावस्कर ने 107 और 182* रन की पारी खेली थी, जबकि कोहली ने 115 और 141 रन बनाए थे। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 269 रन बनाए थे और दूसरी पारी में वह शतक लगाने में सफल रहे। वहीं, गिल दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने कप्तान के तौर पर अपने पहले दो टेस्ट मैच में तीन शतक लगाए हैं। उनसे पहले कोहली ने ऐसा किया है।
इतना ही नहीं गिल एक टेस्ट सीरीज में तीन या इससे अधिक शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। एक टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। गावस्कर ने 1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार शतक लगाए थे। कोहली ने 2014-15 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन और 2017 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में तीन शतक लगाए थे। अब गिल भी इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर तीन शतक लगाकर इस सूची में शामिल हो गए हैं।