सौरव गांगुली ने फिर दिखाई दरियादिली, अम्फान तूफान से पीड़ित 10 हजार परिवारों की कर रहे मदद
ओडिशा और पश्चिम बंगाल में पिछले महीने आए चक्रवाती तूफान 'अम्फान' ने भारी तबाही मचाई थी। 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक की रफ्तार से आए इस समुद्री तूफान से बंगाल के तटीय इलाकों में भारी तबाही हुई थी और जान-माल का बहुत नुकसान हुआ था।
ऐसे में तूफान से प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक बार फिर से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं। दादा अपने सौरभ गांगुली फाउंडेशन और एमआई के साथ मिलकर लोगों की मदद के लिए एक अभियान चला रहे हैं। वे दस हजार परिवारों की मदद कर रहे हैं।
Some innings really test you, have to dig deep to come out!
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) June 12, 2020
Bengal was hit by the worst cyclone, devastation was there to see. Shook us all to the core.
In this difficult times @XiaomiIndia& along with my foundation helps 10K affected families.#WestBengal @manukumarjain pic.twitter.com/k8JnOoc8Ng
गांगुली ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा, 'कुछ पारियां सच में आपका इम्तिहान लेती हैं, कुछ परिस्थितियों से बाहर आने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होती है! बंगाल एक भयानक तूफान से प्रभावित हुआ है, तबाही का मंजर देखा जा सकता है, जिसने हम सभी को भीतर तक झकझोर दिया।' इस कठिन परिस्थिति में मैं मेरे फॉउंडेशन के साथ मिलकर दस हजार परिवारों की मदद कर रहा हूँ।
बता दें कि इससे पहले भी कोरोना के प्रभावित लोगों की मदद के लिए गांगुली ने मदद के हाथ बढ़ाए थे और लोगों में 50 लाख रुपये के चावल बांटे थे। साथ ही इस्कॉन संस्था के साथ मिलकर लोगों के लिए खाने का इंतजाम भी किया था।