{"_id":"692d80618bc4a22d83085926","slug":"shubman-gill-will-be-reporting-at-bcci-coe-for-his-mandatory-fitness-assessment-hardik-cleared-to-fit-2025-12-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BCCI: बीसीसीआई सीओई पहुंचेंगे शुभमन गिल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का होंगे हिस्सा? हार्दिक फिट घोषित","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
BCCI: बीसीसीआई सीओई पहुंचेंगे शुभमन गिल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का होंगे हिस्सा? हार्दिक फिट घोषित
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 01 Dec 2025 05:18 PM IST
सार
भारतीय टी20 टीम में कोई अप्रत्याशित बदलाव होने की संभावना नहीं है। लेकिन अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति सीओई से गिल की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार करेगी।
विज्ञापन
शुभमन गिल
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल चोट से उबर रहे हैं और मैदान पर वापसी करने की तैयारियों में जुट गए हैं। गिल सोमवार को बंगलूरू स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचेंगे जहां वह अनिवार्य फिटनेस प्रोटोकॉल में हिस्सा लेंगे। इससे गिल के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ दिसंबर से होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में शामिल होने की उम्मीद बढ़ गई है।
Trending Videos
टेस्ट सीरीज के दौरान लगी थी चोट
गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजी करते वक्त गर्दन में चोट लग गई थी जिस कारण वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे और वनडे सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले सके। अगर कोई चोट का मामला ना हो तो भारतीय टी20 टीम में कोई अप्रत्याशित बदलाव होने की संभावना नहीं है। लेकिन अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति सीओई से गिल की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार करेगी।
गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजी करते वक्त गर्दन में चोट लग गई थी जिस कारण वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे और वनडे सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले सके। अगर कोई चोट का मामला ना हो तो भारतीय टी20 टीम में कोई अप्रत्याशित बदलाव होने की संभावना नहीं है। लेकिन अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति सीओई से गिल की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'गिल को एक इंजेक्शन दिया गया और 21 दिनों के आराम और रिहैब की सलाह दी गई, जिसमें चोट वाले हिस्से की मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए विशिष्ट व्यायाम शामिल थे। जाहिर है कौशल प्रशिक्षण शुरू करने से पहले खेल विज्ञान टीम उनके सभी अनिवार्य फिटनेस परीक्षणों से गुजरेगी। जब तक खेल विज्ञान टीम कौशल प्रशिक्षण के दौरान उनकी गतिविधियों का आकलन नहीं कर लेती और यह नहीं देख लेती कि बल्लेबाजी करते समय उन्हें कोई असुविधा तो नहीं हो रही है, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता।' फिलहाल गिल का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल होना 50-50 है।
सैयद मुश्ताक अली में खेलने के लिए तैयार हार्दिक
भारतीय प्रशंसकों के लिए राहत की बात यह है कि हार्दिक पांड्या पूरी तरह फिट हो गए हैं और उन्हें टी20 प्रारूप में खेलने की मंजूरी मिल गई है। वह मंगलवार को पंजाब के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल सकते हैं। ये करीब दो महीने से अधिक समय बाद उनका पहला मैच होगा। इसके अलावा हार्दिक के चार दिसंबर को गुजरात के खिलाफ मैच में खेलने की उम्मीद है। बडौदा और गुजरात के बीच होने वाले इस मैच में राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रज्ञान ओझा भी मौजूद होंगे जो टीम की घोषणा होने से पहले उनकी फिटनेस देखेंगे।
भारतीय प्रशंसकों के लिए राहत की बात यह है कि हार्दिक पांड्या पूरी तरह फिट हो गए हैं और उन्हें टी20 प्रारूप में खेलने की मंजूरी मिल गई है। वह मंगलवार को पंजाब के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल सकते हैं। ये करीब दो महीने से अधिक समय बाद उनका पहला मैच होगा। इसके अलावा हार्दिक के चार दिसंबर को गुजरात के खिलाफ मैच में खेलने की उम्मीद है। बडौदा और गुजरात के बीच होने वाले इस मैच में राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रज्ञान ओझा भी मौजूद होंगे जो टीम की घोषणा होने से पहले उनकी फिटनेस देखेंगे।