सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Sri Lankan coach Chandika Hathurusingha says Slow over rate is a big problem for us

मैच से पहले श्रीलंकाई कोच बोले- मैदान पर हमारे खिलाड़ियों को तंग करती है यह परेशानी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Updated Fri, 16 Mar 2018 10:42 AM IST
विज्ञापन
Sri Lankan coach Chandika Hathurusingha says Slow over rate is a big problem for us
श्रीलंका क्रिकेट टीम - फोटो : file
विज्ञापन

श्रीलंका के हेड कोच चंद्रिका हथुरुसिंघा ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले चिंता जताई है कि उनकी टीम के लिए इस वक्त स्लो ओवर रेट सबसे बड़ी परेशानी का सबब बनी हुई है। बता दें कि उनकी यह चिंता तब से और ज्यादा बढ़ी हुई है जब से निदाहास ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान दिनेश चांदीमल को स्लो ओवर रेट की वजह से दो मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया। 

loader
Trending Videos


चंदिका हथुरुसिंघा ने कहा है कि फिलहाल हमारे लिए स्लो ओवर रेट इस वक्त बड़ी परेशानी बनी हुई। हम इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि आखिरकार हम कहां पीछे रह जाते हैं। टीम को जल्द इस दिक्कत से पार पाना होगा। यह एक ऐसा विभाग है जहां हमें सुधार की बहुत अधिक जरुरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि मैंने मैच के फुटेज देखे हैं और इसे देखकर पता चला है कि हमारे खिलाड़ी मैदान पर रणनीति बनाने में बहुत अधिक समय लगा देते हैं। गेंदबाज एक ओवर पूरा करने में करीब दो मिनट लगा देते जबकि दूसरा ओवर पूरा करने में ढाई मिनट लग जाते हैं। बस यहीं हमें सुधार करने की जरुरत है और मुझे उम्मीद है कि हम इस पर जल्द काबू पा लेंगे। 

हथुरुसिंघा ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर कहा कि इस मैच में हम पर दवाब जरूर होगा। खासतौर पर तब जब हम 214 रन बनाकर भी हार गए। आमतौर पर इतने रन बनाकर कोई टीम जल्दी हारती नहीं है। उस मैच में गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की और इसे हमें मानना होगा। इसके अलावा बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने भी उस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed