सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Sunil Gavaskar questioned ECB over James Anderson and Sachin Tendulkar were absent from trophy presentation

IND vs ENG: 'क्या तेंदुलकर-एंडरसन को ट्रॉफी समारोह में आमंत्रित किया गया?', गावस्कर ने इंग्लैंड पर साधा निशाना

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 11 Aug 2025 10:21 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत और इंग्लैंड के बीच यह सीरीज एंडरसन-तेंदुलकर के नाम से खेली गई थी। पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने कहा कि यह उचित होता कि तेंदुलकर और एंडरसन, जो उस समय इंग्लैंड में थे, समारोह में उपस्थित होते।

Sunil Gavaskar questioned ECB over James Anderson and Sachin Tendulkar were absent from  trophy presentation
सुनील गावस्कर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद पुरस्कार समारोह के आयोजन को लेकर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) पर सवाल उठाए हैं। गावस्कर ने पूछा कि क्या एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के ड्रॉ होने के बाद सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन को पुरस्कार समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था? 
loader
Trending Videos

एंडरसन-तेंदुलकर के नाम पर खेली गई थी सीरीज 
मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच यह सीरीज एंडरसन-तेंदुलकर के नाम से खेली गई थी। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि यह उचित होता कि तेंदुलकर और एंडरसन, जो उस समय इंग्लैंड में थे, समारोह में उपस्थित होते। भारत ने ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में छह रन से जीत दर्ज कर पांच मैचों की यह सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी। उस मैच में मोहम्मद सिराज चमके थे जिन्होंने कुल नौ विकेट चटकाए थे जिसमें दूसरी पारी में पांच विकेट लेना शामिल है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

गावस्कर ने एक कॉलम में लिखा, यह क्रिकेट के दो महानत दिग्गजों, सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन के नाम पर आयोजित पहली सीरीज थी। उम्मीद तो यही थी कि दोनों कप्तानों को ट्रॉफी सौंपने के लिए मौजूद रहेंगे, खासकर जब सीरीज ड्रॉ रही। जहां तक मेरी जानकारी है, दोनों उस समय इंग्लैंड में थे। तो क्या उन्हें आमंत्रित ही नहीं किया गया? या क्या यह वैसा ही था जैसा इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में हुआ था, जब सिर्फ एलन बॉर्डर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी प्रदान करने के लिए कहा गया था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज जीत ली थी? चूंकि इंग्लैंड की यह सीरीज ड्रॉ रही थी, इसलिए शायद दोनों में से किसी को भी प्रस्तुति में शामिल होने के लिए नहीं कहा गया था। 

नाम बदलने पर भी गावस्कर ने उठाए थे सवाल
गौरतलब है कि गावस्कर उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने ट्रॉफी का नाम पटौदी ट्रॉफी से बदलकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी करने पर सवाल उठाया था। इस दिग्गज बल्लेबाज ने यह भी कहा कि ट्रॉफी का नाम एंडरसन-तेंदुलकर की बजाय तेंदुलकर-एंडरसन रखा जाना चाहिए था। कड़ी प्रतिक्रिया के बाद ईसीबी ने घोषणा की थी कि विजेता कप्तान को पटौदी पदक दिया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि उनका नाम इस हाई-प्रोफाइल सीरीज से जुड़ा रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed