सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Sunriser Hyderabad Team Analysis IPL 2025 Drop in form of Travis Head, Abhishek and Ishan Kishan, KKR vs SRH

SRH को हुआ क्या?: पहले मैच के बाद शीर्ष-3 बैटर फ्लॉप, अब 200 भी नहीं बना पा रहे; हेड का यह आंकड़ा चौंकाने वाला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 04 Apr 2025 11:09 AM IST
विज्ञापन
सार

एसआरएच टीम की रीढ़ शीर्ष तीन बल्लेबाज पिछले तीनों मैच में फ्लॉप रहे हैं। ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन, तीनों ही कुछ खास नहीं कर पाए हैं और टीम को नुकसान उठाना पड़ा है। आइए जानते हैं कि इस टीम की हार के क्या कारण रहे हैं...

Sunriser Hyderabad Team Analysis IPL 2025 Drop in form of Travis Head, Abhishek and Ishan Kishan, KKR vs SRH
ट्रेविस हेड - फोटो : ANI

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को लगातार तीसरे मैच में हार मिली। कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद को 80 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। पिछले साल की उपविजेता इस टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं। पहला मैच धमाकेदार अंदाज में जीतने के बाद इस टीम को अगले तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस सत्र में अपने पहले मैच में कई रिकॉर्ड बनाने के बाद अब यह टीम पिछले तीन मैचों में 200 रन भी नहीं बना पा रही है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


एसआरएच टीम की रीढ़ शीर्ष तीन बल्लेबाज पिछले तीनों मैच में फ्लॉप रहे हैं। ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन, तीनों ही कुछ खास नहीं कर पाए हैं और टीम को नुकसान उठाना पड़ा है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हर क्रिकेट पंडित के शीर्ष-चार में रही सनराइजर्स की टीम फिलहाल अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से सनराइजर्स की टीम को नुकसान उठाना पड़ा है...
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: KKR vs SRH: केकेआर की जीत के बाद रहाणे ने गेंदबाजों की तारीफ की, एसआरएच के कप्तान ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

Sunriser Hyderabad Team Analysis IPL 2025 Drop in form of Travis Head, Abhishek and Ishan Kishan, KKR vs SRH
ट्रेविस हेड, अभिषेक और ईशान - फोटो : IPL/BCCI
1. शीर्ष तीन बल्लेबाज हो रहे फ्लॉप
आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स की टीम ने 286 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था। इस मैच में ट्रेविस हेड ने 31 गेंद में 67 रन, अभिषेक शर्मा ने 11 गेंद में 24 रन और ईशान किशन ने 47 गेंद में नाबाद 106 रन की पारी खेली थी। इसके बाद तीनों के फॉर्म में गजब की गिरावट आई। अगले मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हेड 28 गेंद में 47 रन, अभिषेक छह गेंद में छह रन और ईशान तो खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हेड 12 गेंद में 22 रन, अभिषेक एक गेंद में एक रन और ईशान पांच गेंद में दो रन बना सके। वहीं, केकेआर के खिलाफ हेड दो गेंद में चार रन, अभिषेक छह गेंद में दो रन और ईशान पांच गेंद में दो रन बना सके। इन तीनों के जल्दी आउट होने से सनराइजर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। अब सवाल यह उठता है कि अगले मैच में भी इन तीनों वही आक्रामक रुख अपनाना चाहिए या फिर परिस्थितियों के मुताबिक खेलने पर ध्यान देना चाहिए? फिलहाल तो टूर्नामेंट की शुरुआत है, लेकिन प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए सनराइजर्स उम्मीद करेगी कि अगले मैच से ये तीनों चलें।



यह भी पढ़ें: तीन अलग-अलग टीमों के खिलाफ 20+ मैच जीतने वाली पहली टीम बनी केकेआर

2. 200+ रन के चेज में हेड का फ्लॉप होना
पिछले दो सत्रों से देखा गया है कि ज्यादातर टीमें सनराइजर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करती हैं। वजह हेड का पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार रिकॉर्ड है। वहीं, अगर विपक्षी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 का आंकड़ा छू लेती है तो उस मैच में हेड कुछ खास नहीं कर पाए हैं। आईपीएल में 200+ रन का लक्ष्य मिलने पर हेड का बैटिंग रिकॉर्ड बेहद साधारण है। उन्होंने अभी तक ऐसी पांच पारियां खेली हैं, जिसमें उनकी टीम 200+ रन का पीछा कर रही थी। इन पांच पारियों में हेड ने 9.6 की औसत से 48 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137 का रहा। इतना ही नहीं, आईपीएल 2024 से जिस मैच में हेड और अभिषेक दोनों पावरप्ले के अंदर आउट हुए हैं, वैसे छह मैचों में सनराइजर्स की टीम पांच मैच हार चुकी है।

Sunriser Hyderabad Team Analysis IPL 2025 Drop in form of Travis Head, Abhishek and Ishan Kishan, KKR vs SRH
आईपीएल 2025 - फोटो : IPL/BCCI
3. सनराइजर्स हैदराबाद की खराब फील्डिंग
आईपीएल 2025 में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फील्डिंग के मामले में सबसे खराब रही है। उनकी कैच लेने की क्षमता 68 प्रतिशत है। इस टीम ने इस सत्र में सबसे ज्यादा कैच गिराए हैं। अब तक सनराइजर्स की टीम आठ कैच ड्रॉप कर चुकी है। केकेआर के खिलाफ भी इस टीम ने काफी खराब फील्डिंग की और इसका खमियाजा टीम को हार से चुकानी पड़ी। इसके बाद गुजरात टाइटंस और फिर चेन्नई सुपर किंग्स का नंबर आता है। गुजरात टाइटंस की कैच लेने की क्षमता इस सीजन 63.2 प्रतिशत और सीएसके की 71.4 प्रतिशत रही है। गुजरात ने सात कैच, जबकि चेन्नई और लखनऊ ने छह-छह कैच गिराए हैं।



यह भी पढ़ें: KKR vs SRH: कोलकाता से फाइनल की हार का बदला लेने से चूकी हैदराबाद, दर्ज की सबसे बड़ी शिकस्त; मैच रिपोर्ट

Sunriser Hyderabad Team Analysis IPL 2025 Drop in form of Travis Head, Abhishek and Ishan Kishan, KKR vs SRH
वेंकटेश अय्यर - फोटो : IPL/BCCI
4. वेंकटेश अय्यर का कोई तोड़ नहीं
सनराइजर्स हैदराबाद के पास वेंकटेश अय्यर का भी कोई तोड़ नहीं है। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एसआरएच के खिलाफ अपने पिछले सत्र का फॉर्म इस सत्र भी जारी रखा है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वेंकटेश की पिछली तीन पारियां- 29 गेंद में 60 रन (कोलकाता), 26 गेंद में नाबाद 52 रन (चेन्नई) और 28 गेंद में नाबाद 51 रन (अहमदाबाद) की रही हैं। वेंकटेश को हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है, लेकिन ऐसा पिछले तीन मैचों से ही हुआ है। इन तीन मैचों से पहले वेंकटेश ने हैदराबाद के खिलाफ छह पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए थे और उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 10 रन की थी।

एसआरएच-केकेआर मैच में क्या हुआ?
मैच की बात करें तो वेंकटेश अय्यर के 29 गेंद में 60 रन की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से हरा दिया। अंगकृष रघुवंशी (32 गेंद में 50 रन) ने भी पचासा जड़ा और कप्तान अजिंक्य रहाणे (27 गेंद में 38 रन ) के साथ 81 रन की साझेदारी की। इसके दम पर मेजबान टीम ने छह विकेट पर 200 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स की टीम 16.4 ओवर में 120 रन पर आउट हो गई। तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने ट्रेविस हेड (चार) और ईशान किशन (दो ) को लगातार दो ओवरों में आउट किया। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

 हर्षित राणा ने अभिषेक शर्मा (दो) का विकेट लिया तब सनराइजर्स का स्कोर तीसरे ओवर में नौ रन पर तीन विकेट था। आंद्रे रसेल और सुनील नरेन ने भी एक-एक विकेट लिया। सनराइजर्स ने दस ओवर तक पांच विकेट 66 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद वरूण चक्रवर्ती ने दो गेंद के भीतर दो विकेट लेकर निचले क्रम को रवाना किया। उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए। हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। इसके अलावा कामिंदु मेंडिस ने 27 रन की पारी खेली। केकेआर का अगला मैच मंगलवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स से है। वहीं, सनराइजर्स का अगला मुकाबला रविवार को गुजरात टाइटंस से होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed