{"_id":"63406351dc2563622e418ea2","slug":"t20-world-cup-team-india-record-on-australian-grounds-in-t20-won-seven-matches-out-of-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 World Cup: टी20 में ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर टीम इंडिया का बेहतरीन रिकॉर्ड, 12 में से जीत चुके सात मैच","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 World Cup: टी20 में ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर टीम इंडिया का बेहतरीन रिकॉर्ड, 12 में से जीत चुके सात मैच
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 08 Oct 2022 08:37 AM IST
विज्ञापन
सार
टी20 में भारत को ऑस्ट्रेलिया में खेलना रास आता है। क्रिकेट के इस प्रारूप में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर श्रेष्ठ रिकॉर्ड विश्व कप में उसे अतिरिक्त लाभ जरूर देगा।

कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया 16 अक्तूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्वकप के अभियान के लिए ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उतर चुकी है। भारतीय टीम ने पर्थ के वाका मैदान पर शुक्रवार को अभ्यास सत्र में भाग भी लिया। इस टूर्नामेंट में भारत को अपना पहला मैच 23 अक्तूबर को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेलना है।
विज्ञापन

Trending Videos

भारतीय टीम
- फोटो : सोशल मीडिया
टी20 में भारत को ऑस्ट्रेलिया में खेलना रास आता है। क्रिकेट के इस प्रारूप में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर श्रेष्ठ रिकॉर्ड विश्वकप में उसे अतिरिक्त लाभ जरूर देगा। भारत ने 2007-08 से ऑस्ट्रेलिया के पांच स्टेडियम में 12 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे सात में जीत हासिल हुई है और चार में हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबले में बारिश के चलते परिणाम नहीं निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन

भारतीय टीम
- फोटो : सोशल मीडिया
सभी 12 मैच ऑस्ट्रेलिया से खेले, एक भी सीरीज नहीं गंवाई
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में सभी टी20 मुकाबले मेजबान देश के ही खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में खेले हैं, लेकिन दो या उससे अधिक मैचों की एक भी सीरीज भारत ने ऑस्ट्रेलिया में नहीं गंवाई है, बल्कि 2015-16 में 3-0 और 2020-21 में 2-1 से सीरीज भी अपने नाम की है। दो सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी हैं। ऑस्ट्रेलिया अपने देश में भारत के खिलाफ दो मैचों से अधिक की एक भी सीरीज नहीं जीत पाया है।
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में सभी टी20 मुकाबले मेजबान देश के ही खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में खेले हैं, लेकिन दो या उससे अधिक मैचों की एक भी सीरीज भारत ने ऑस्ट्रेलिया में नहीं गंवाई है, बल्कि 2015-16 में 3-0 और 2020-21 में 2-1 से सीरीज भी अपने नाम की है। दो सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी हैं। ऑस्ट्रेलिया अपने देश में भारत के खिलाफ दो मैचों से अधिक की एक भी सीरीज नहीं जीत पाया है।

भारतीय टीम
- फोटो : सोशल मीडिया
भारत के सुपर-12 के पांच में से दो मैच होने हैं मेलबर्न में
भारत को विश्वकप में सुपर-12 के पांच मुकाबले मेलबर्न (एमसीजी), सिडनी (एससीजी), पर्थ, एडीलेड में खेलने हैं। एमसीजी पर भारत अपने ग्रुप में दो मुकाबले खेलेगा। इस मैदान पर भारत पहले चार टी20 मैच खेल चुका है। यहां उसे दो में जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर टीम इंडिया का टी20 में रिकॉर्ड
भारत को विश्वकप में सुपर-12 के पांच मुकाबले मेलबर्न (एमसीजी), सिडनी (एससीजी), पर्थ, एडीलेड में खेलने हैं। एमसीजी पर भारत अपने ग्रुप में दो मुकाबले खेलेगा। इस मैदान पर भारत पहले चार टी20 मैच खेल चुका है। यहां उसे दो में जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर टीम इंडिया का टी20 में रिकॉर्ड
मैदान | मैच | जीत | हार | बेनतीजा |
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड | 4 | 3 | 1 | 0 |
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड | 4 | 2 | 1 | 1 |
एडीलेड ओवल | 1 | 1 | 0 | 0 |
ब्रिस्बेन | 1 | 0 | 1 | 0 |
कैनबरा | 1 | 1 | 0 | 0 |

भारतीय टीम
- फोटो : सोशल मीडिया
मेलबर्न, सिडनी, एडीलेड आता है रास
टीम इंडिया अब तक ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न, सिडनी, एडीलेड, ब्रिस्बेन और कैनबरा में टी-20 मैच खेली है। इनमें से ब्रिस्बेन को छोड़ हर मैदान पर भारत का श्रेष्ठता का रिकॉर्ड है। ब्रिस्बेन में भारत ने एक मैच खेला है और उसमें उसे हार मिली है।
टीम इंडिया अब तक ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न, सिडनी, एडीलेड, ब्रिस्बेन और कैनबरा में टी-20 मैच खेली है। इनमें से ब्रिस्बेन को छोड़ हर मैदान पर भारत का श्रेष्ठता का रिकॉर्ड है। ब्रिस्बेन में भारत ने एक मैच खेला है और उसमें उसे हार मिली है।

भारतीय टीम
- फोटो : सोशल मीडिया
सुपर-12 में भारत का ब्रिस्बेन के गाबा में एक भी मैच नहीं है। सिडनी में भारतीय टीम ने सर्वाधिक पांच टी20 मुकाबले खेले हैं, जहां उसे तीन में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा। एडीलेड ओवल और कैनबरा में खेले गए एक-एक मैच में भी भारत को जीत मिली है।
ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर भारत का टी20 में रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर भारत का टी20 में रिकॉर्ड
- कुल मैच-12
- जीते-7
- हारे-4
- बेनतीजा-1