{"_id":"68a35ed5e11518ea480c6db2","slug":"varun-chakravarthy-said-gautam-gambhir-always-backed-me-when-others-ignored-know-details-2025-08-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Varun Chakravarthy: 'जब-जब मेरी अनदेखी हुई, गौतम गंभीर ने कहा..', एशिया कप से पहले वरुण चक्रवर्ती का दर्द छलका","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Varun Chakravarthy: 'जब-जब मेरी अनदेखी हुई, गौतम गंभीर ने कहा..', एशिया कप से पहले वरुण चक्रवर्ती का दर्द छलका
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Mon, 18 Aug 2025 10:41 PM IST
विज्ञापन
सार
वरुण ने बताया कि गंभीर उनके लिए हमेशा खड़े रहे और कठिन परिस्थितियों में आत्मविश्वास दिलाते रहे। स्पिन गेंदबाज ने कहा, गौती भैया (गौतम गंभीर) ने मेरी वापसी में बहुत मदद की। चाहे हम कम ही बात करें, लेकिन उन्होंने हमेशा मुझे भरोसा दिया।'

वरुण चक्रवर्ती
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने खुलासा किया है कि उनके करियर के सबसे कठिन दौर में मुख्य कोच गौतम गंभीर ने हमेशा उनका साथ दिया। टी20 विश्व कप 2021 में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन और पाकिस्तान करारी शिकस्त के बाद कलाई के स्पिनर को टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और घरेलू क्रिकेट व आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर टीम में वापसी की।

Trending Videos
'गंभीर ने हमेशा साथ दिया'
वरुण ने बताया कि गंभीर उनके लिए हमेशा खड़े रहे और कठिन परिस्थितियों में आत्मविश्वास दिलाते रहे। स्पिन गेंदबाज ने कहा, गौती भैया (गौतम गंभीर) ने मेरी वापसी में बहुत मदद की। चाहे हम कम ही बात करें, लेकिन उन्होंने हमेशा मुझे भरोसा दिया। उनका कहना रहता था कि चाहे कोई भी तुम्हें नजरअंदाज करे, मैं तुम्हें अपनी योजनाओं में जरूर रखूंगा। इससे मुझे आत्मविश्वास मिला। बतौर मेंटर गौती भैया ड्रेसिंग रूम में एक योद्धा की मानसिकता लाते हैं, जो बेहद अहम है और इसका फायदा हमें केकेआर व चैंपियंस ट्रॉफी में भी मिला है।'
2024 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने वाले चक्रवर्ती ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। उन्होंने अब तक 12 पारियों में 31 विकेट झटके हैं। उनकी इकोनॉमी 7.58 की रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उन्होंने घातक प्रदर्शन किया और तीन मैचों में नौ विकेट लेकर टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
वरुण ने बताया कि गंभीर उनके लिए हमेशा खड़े रहे और कठिन परिस्थितियों में आत्मविश्वास दिलाते रहे। स्पिन गेंदबाज ने कहा, गौती भैया (गौतम गंभीर) ने मेरी वापसी में बहुत मदद की। चाहे हम कम ही बात करें, लेकिन उन्होंने हमेशा मुझे भरोसा दिया। उनका कहना रहता था कि चाहे कोई भी तुम्हें नजरअंदाज करे, मैं तुम्हें अपनी योजनाओं में जरूर रखूंगा। इससे मुझे आत्मविश्वास मिला। बतौर मेंटर गौती भैया ड्रेसिंग रूम में एक योद्धा की मानसिकता लाते हैं, जो बेहद अहम है और इसका फायदा हमें केकेआर व चैंपियंस ट्रॉफी में भी मिला है।'
2024 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने वाले चक्रवर्ती ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। उन्होंने अब तक 12 पारियों में 31 विकेट झटके हैं। उनकी इकोनॉमी 7.58 की रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उन्होंने घातक प्रदर्शन किया और तीन मैचों में नौ विकेट लेकर टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
विज्ञापन
विज्ञापन
वरुण ने रोहित से की सूर्यकुमार की तुलना
इस दौरान वरुण ने भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की तारीफ की। उन्होंने स्टार बल्लेबाज की तुलना पू्र्व कप्तान रोहित शर्मा से की। चक्रवर्ती ने कहा, 'सूर्या (सूर्यकुमार यादव) बहुत ही शानदार कप्तान हैं। उनकी कप्तानी की शैली मुझे रोहित शर्मा जैसी लगती है। वे बेहद सटीक रणनीति बनाते हैं और गेंदबाजों पर कभी दबाव नहीं डालते। ऐसे कप्तान के साथ खेलना हर गेंदबाज के लिए खुशी की बात है।'
वरुण की नजरें अब एशिया कप पर हैं। मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) नौ सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीम का एलान कर सकता है। भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ खेलेगा, जबकि 14 सितंबर को पाकिस्तान से अहम भिड़ंत होगी।
इस दौरान वरुण ने भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की तारीफ की। उन्होंने स्टार बल्लेबाज की तुलना पू्र्व कप्तान रोहित शर्मा से की। चक्रवर्ती ने कहा, 'सूर्या (सूर्यकुमार यादव) बहुत ही शानदार कप्तान हैं। उनकी कप्तानी की शैली मुझे रोहित शर्मा जैसी लगती है। वे बेहद सटीक रणनीति बनाते हैं और गेंदबाजों पर कभी दबाव नहीं डालते। ऐसे कप्तान के साथ खेलना हर गेंदबाज के लिए खुशी की बात है।'
वरुण की नजरें अब एशिया कप पर हैं। मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) नौ सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीम का एलान कर सकता है। भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ खेलेगा, जबकि 14 सितंबर को पाकिस्तान से अहम भिड़ंत होगी।