सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Vijay Hazare Trophy Semi-Final 1st Karnataka vs Vidarbha Match Scorecard Result Key Stats

Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा विदर्भ, अमन मोखाडे ने जड़ा शतक

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Thu, 15 Jan 2026 09:35 PM IST
विज्ञापन
सार

Karnataka vs Vidarbha Semi Final Highlights: विदर्भ ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और एकतरफा अंदाज में कर्नाटक को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया।

Vijay Hazare Trophy Semi-Final 1st Karnataka vs Vidarbha Match Scorecard Result Key Stats
अमन मोखाडे - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सलामी बल्लेबाज अमन मोखाडे के शानदार शतक की मदद से विदर्भ ने कर्नाटक को छह विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए करुण नायर और कृष्णन श्रीजित के अर्धशतकों की मदद से 49.4 ओवर में 280 रन बनाए। जवाब में विदर्भ के लिए अमन ने 122 गेंदों पर 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 138 रन बनाए जिससे टीम ने आसानी से मैच जीता। विदर्भ ने 46.2 ओवर में चार विकेट पर 284 रन बनाकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
Trending Videos

अमन ने शोरे के साथ मिलकर पारी को संभाला
लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ ने अर्थव तायडे का विकेट जल्द गंवा दिया था। तायडे 14 गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अमन ने ध्रुव शोरे के साथ मिलकर पारी को संभाला। अमन और ध्रुव के बीच दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को अभिलाश शेट्टी ने तोड़ा। ध्रुव अर्धशतक लगाने से चूक गए और 64 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए। 
विज्ञापन
विज्ञापन

अमन का शानदार शतक
अमन ने फिर रविकुमार समर्थ के साथ पारी आगे बढ़ाई। दोनों बल्लेबाजों ने कर्नाटक के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और टीम को जीत के करीब ले गए। इस दौरान अमन ने शतक भी पूरा किया। अमन और रविकुमार की साझेदारी के दम पर विदर्भ ने 250 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। विद्याधर पाटिल ने अमन को आउट कर उनकी पारी का अंत किया। अमन और रविकुमार के बीच तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी ने ही विदर्भ की जीत की नींव रखी। अभिलाश ने फिर रोहित बिनकर को आउट किया जो 11 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन रविकुमार ने कप्तान हर्ष दुबे के साथ मिलकर जीत की औपचारिकता पूरी की। रविकुमार 69 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 76 रन बनाकर नाबाद रहे।

कर्नाटक की पारी
इससे पहले कर्नाटक की पारी धीमी गति से शुरू हुई। पहले 10 ओवर में सिर्फ 33 रन बने। टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल को भी खो दिया। फिर करुण और ध्रुव प्रभाकर ने तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। प्रभाकर अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन नालकंडे की एक शॉर्ट-पिच गेंद पर पुल शॉट खेला और स्क्वायर लेग पर लपके गए। करुण और केएल श्रीजीत ने चौथे विकेट के लिए 113 रन की भागीदारी निभाई। करुण अपनी टाइमिंग के लिए संघर्ष कर रहे थे। 34 साल के खिलाड़ी ने 73 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। श्रीजीत ने 54 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

नालकंडे की शानदार गेंदबाजी
विदर्भ को सही समय पर ब्रेक मिला, जब नालकंडे ने करुण को आउट किया और छह रन बाद श्रीजीत भी आउट हो गए जिससे कर्नाटक का स्कोर पांच विकेट पर 193 रन हो गया। कर्नाटक के लिए श्रेयस गोपाल (36) और अभिनव मनोहर (26) ने योगदान दिया जिन्होंने छठे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। लेकिन घरेलू टीम ने तेजी से कई विकेट गंवा दिए जिससे उनकी लय बिगड़ गई। विदर्भ के तेज गेंदबाज दर्शन नालकंडे (48 रन देकर पांच विकेट) ने कर्नाटक को समेटने में मदद की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed