सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   ZIM vs AFG: Zimbabwe secure historic Test win over Afghanistan crushing them by an innings and 76 runs

ZIM vs AFG: जिम्बाब्वे की अफगानिस्तान पर ऐतिहासिक जीत, टेस्ट मैच में पारी और 76 रन से रौंदा; एवंस-रिचर्ड चमके

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हरारे Published by: Mayank Tripathi Updated Wed, 22 Oct 2025 07:44 PM IST
विज्ञापन
सार

इकलौते टेस्ट मुकाबले में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को पारी और 73 रन से मात दी। इस जीत के हीरो रहे बेन करन, जिन्होंने शानदार शतक जमाकर टीम की नींव रखी, जबकि गेंदबाजी में ब्रैड एवंस और रिचर्ड नगारवा ने अफगान बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।

ZIM vs AFG: Zimbabwe secure historic Test win over Afghanistan crushing them by an innings and 76 runs
जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को हराया - फोटो : @ZimCricketv
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को हरारे के स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर एकतरफा अंदाज में हराते हुए इतिहास रच दिया। इकलौते टेस्ट मुकाबले में मेजबानों ने अफगानिस्तान को पारी और 73 रन से मात दी। इस जीत के हीरो रहे बेन करन, जिन्होंने शानदार शतक जमाकर टीम की नींव रखी, जबकि गेंदबाजी में ब्रैड एवंस और रिचर्ड नगारवा ने अफगान बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
Trending Videos


पहली पारी में 127 पर ऑलआउट हुई अफगानिस्तान की टीम
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम की पारी 33 ओवर भी नहीं टिक सकी। पूरी टीम महज़ 127 रन पर ढेर हो गई। रहमानुल्लाह गुरबाज (37) और अब्दुल मलिक (30) ही कुछ संघर्ष कर पाए, बाकी बल्लेबाज जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके। ब्रैड एवंस ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके, जबकि ब्लेसिंग मुजरबानी ने तीन विकेट लेकर उनका शानदार साथ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


बेन करन का शतक, रजा और एवंस का योगदान
जवाब में जिम्बाब्वे की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही, लेकिन इसके बाद बेन करन ने बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया। उन्होंने निक वेल्श (49) और फिर सिकंदर रजा (65) के साथ अहम साझेदारियां करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। करन ने शानदार 121 रन की पारी खेली, जबकि अंत में ब्रैड एवंस ने भी 35 रन जोड़कर टीम का स्कोर 359 रन तक पहुंचाया। अफगानिस्तान की ओर से जिया-उर-रहमान ने 7 विकेट हासिल किए, लेकिन बाकी गेंदबाज प्रभावी साबित नहीं हो सके।

दूसरी पारी में भी अफगान बल्लेबाज नाकाम
पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी अफगानिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। इब्राहिम जादरान (42) और बाहिर शाह (32) ने थोड़ी कोशिश जरूर की, लेकिन बाकी खिलाड़ी रन बनाने के लिए जूझते रहे। पूरी टीम 159 रन पर सिमट गई, और जिम्बाब्वे को मिली पारी व 73 रन की ऐतिहासिक जीत। इस बार रिचर्ड नगारवा ने अपनी धारदार गेंदबाजी से पांच विकेट झटके, जबकि मुजरबानी ने फिर तीन विकेट लेकर अफगानिस्तान को दोहरी मार दी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed