{"_id":"68f8e6add45617181507c205","slug":"zim-vs-afg-zimbabwe-secure-historic-test-win-over-afghanistan-crushing-them-by-an-innings-and-76-runs-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ZIM vs AFG: जिम्बाब्वे की अफगानिस्तान पर ऐतिहासिक जीत, टेस्ट मैच में पारी और 76 रन से रौंदा; एवंस-रिचर्ड चमके","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
ZIM vs AFG: जिम्बाब्वे की अफगानिस्तान पर ऐतिहासिक जीत, टेस्ट मैच में पारी और 76 रन से रौंदा; एवंस-रिचर्ड चमके
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हरारे
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 22 Oct 2025 07:44 PM IST
विज्ञापन
सार
इकलौते टेस्ट मुकाबले में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को पारी और 73 रन से मात दी। इस जीत के हीरो रहे बेन करन, जिन्होंने शानदार शतक जमाकर टीम की नींव रखी, जबकि गेंदबाजी में ब्रैड एवंस और रिचर्ड नगारवा ने अफगान बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को हराया
- फोटो : @ZimCricketv
विज्ञापन
विस्तार
जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को हरारे के स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर एकतरफा अंदाज में हराते हुए इतिहास रच दिया। इकलौते टेस्ट मुकाबले में मेजबानों ने अफगानिस्तान को पारी और 73 रन से मात दी। इस जीत के हीरो रहे बेन करन, जिन्होंने शानदार शतक जमाकर टीम की नींव रखी, जबकि गेंदबाजी में ब्रैड एवंस और रिचर्ड नगारवा ने अफगान बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
पहली पारी में 127 पर ऑलआउट हुई अफगानिस्तान की टीम
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम की पारी 33 ओवर भी नहीं टिक सकी। पूरी टीम महज़ 127 रन पर ढेर हो गई। रहमानुल्लाह गुरबाज (37) और अब्दुल मलिक (30) ही कुछ संघर्ष कर पाए, बाकी बल्लेबाज जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके। ब्रैड एवंस ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके, जबकि ब्लेसिंग मुजरबानी ने तीन विकेट लेकर उनका शानदार साथ दिया।
बेन करन का शतक, रजा और एवंस का योगदान
जवाब में जिम्बाब्वे की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही, लेकिन इसके बाद बेन करन ने बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया। उन्होंने निक वेल्श (49) और फिर सिकंदर रजा (65) के साथ अहम साझेदारियां करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। करन ने शानदार 121 रन की पारी खेली, जबकि अंत में ब्रैड एवंस ने भी 35 रन जोड़कर टीम का स्कोर 359 रन तक पहुंचाया। अफगानिस्तान की ओर से जिया-उर-रहमान ने 7 विकेट हासिल किए, लेकिन बाकी गेंदबाज प्रभावी साबित नहीं हो सके।
दूसरी पारी में भी अफगान बल्लेबाज नाकाम
पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी अफगानिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। इब्राहिम जादरान (42) और बाहिर शाह (32) ने थोड़ी कोशिश जरूर की, लेकिन बाकी खिलाड़ी रन बनाने के लिए जूझते रहे। पूरी टीम 159 रन पर सिमट गई, और जिम्बाब्वे को मिली पारी व 73 रन की ऐतिहासिक जीत। इस बार रिचर्ड नगारवा ने अपनी धारदार गेंदबाजी से पांच विकेट झटके, जबकि मुजरबानी ने फिर तीन विकेट लेकर अफगानिस्तान को दोहरी मार दी।
Trending Videos
पहली पारी में 127 पर ऑलआउट हुई अफगानिस्तान की टीम
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम की पारी 33 ओवर भी नहीं टिक सकी। पूरी टीम महज़ 127 रन पर ढेर हो गई। रहमानुल्लाह गुरबाज (37) और अब्दुल मलिक (30) ही कुछ संघर्ष कर पाए, बाकी बल्लेबाज जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके। ब्रैड एवंस ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके, जबकि ब्लेसिंग मुजरबानी ने तीन विकेट लेकर उनका शानदार साथ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेन करन का शतक, रजा और एवंस का योगदान
जवाब में जिम्बाब्वे की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही, लेकिन इसके बाद बेन करन ने बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया। उन्होंने निक वेल्श (49) और फिर सिकंदर रजा (65) के साथ अहम साझेदारियां करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। करन ने शानदार 121 रन की पारी खेली, जबकि अंत में ब्रैड एवंस ने भी 35 रन जोड़कर टीम का स्कोर 359 रन तक पहुंचाया। अफगानिस्तान की ओर से जिया-उर-रहमान ने 7 विकेट हासिल किए, लेकिन बाकी गेंदबाज प्रभावी साबित नहीं हो सके।
दूसरी पारी में भी अफगान बल्लेबाज नाकाम
पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी अफगानिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। इब्राहिम जादरान (42) और बाहिर शाह (32) ने थोड़ी कोशिश जरूर की, लेकिन बाकी खिलाड़ी रन बनाने के लिए जूझते रहे। पूरी टीम 159 रन पर सिमट गई, और जिम्बाब्वे को मिली पारी व 73 रन की ऐतिहासिक जीत। इस बार रिचर्ड नगारवा ने अपनी धारदार गेंदबाजी से पांच विकेट झटके, जबकि मुजरबानी ने फिर तीन विकेट लेकर अफगानिस्तान को दोहरी मार दी।
First Test series win for Zimbabwe at home in 12 years. 🥳#ZIMvAFG #ExperienceZimbabwe pic.twitter.com/dawssRukZG
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) October 22, 2025