सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Rohit Sharma’s wife Ritika Sajdeh buys ₹26.3 crore luxury apartment in Mumbai’s Prabhadevi

Ritika Sajdeh: रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने प्रभादेवी में लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा, दाम जान चौंक जाएंगे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 08 Jan 2026 04:57 PM IST
विज्ञापन
सार

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने मुंबई के प्रभादेवी स्थित अहुजा टावर्स में 26.3 करोड़ रुपये का लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। इस अपार्टमेंट की कारपेट एरिया 2,760.40 स्क्वायर फीट है और इसमें तीन कार पार्किंग शामिल हैं। यह सौदा दिसंबर 2025 में रजिस्टर हुआ। 

Rohit Sharma’s wife Ritika Sajdeh buys ₹26.3 crore luxury apartment in Mumbai’s Prabhadevi
रितिका और रोहित - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने मुंबई के प्रभादेवी इलाके में स्थित अहुजा टावर्स में एक हाई-एंड लग्जरी अपार्टमेंट 26.30 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस लेन-देन की जानकारी स्क्वायर यार्ड्स द्वारा प्राप्त संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों से सामने आई है।
Trending Videos

प्रॉपर्टी के बारे में पूरी जानकारी आई सामने
दस्तावेजों के मुताबिक, 2,760.40 स्क्वायर फीट का कारपेट एरिया है। इसमें तीन कार पार्किंग हैं। स्टांप ड्यूटी में 1.31 करोड़ रुपये का खर्च आया, जबकि रजिस्ट्रेशन शुल्क 30 हजार रुपये था। इस अपार्टमेंट की रजिस्ट्रेशन की तारीख 12 दिसंबर, 2025 है।

यह संपत्ति अजिंक्य डी.वाई. पाटिल और पूजा अजिंक्य पाटिल से खरीदी गई है। लोकेशन प्रीमियम है और हाई-नेटवर्थ क्लाइंट्स की पसंद है। अहुजा टावर्स प्रभादेवी का एक प्रीमियम आवासीय परिसर है जो लोअर परेल, वरली और बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स जैसे बिजनेस हब के पास स्थित है। इसके अलावा इलाके में स्कूल, अस्पताल, शॉपिंग डेस्टिनेशन और कॉरपोरेट ऑफिस की उपलब्धता इसे हाई नेट वर्थ, बिजनेस लीडर्स और प्रोफेशनल्स के लिए पसंदीदा बनाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

स्पोर्ट्स मैनेजर के रूप में रितिका का बैकग्राउंड
रितिका सजदेह क्रिकेटर्स और एथलीट्स के मैनेजमेंट से भी जुड़ी रही हैं। वह कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट एंड एंटरटेनमेंट में स्पोर्ट्स मैनेजर रह चुकी हैं, जहां वो ब्रांड एंडोर्समेंट, इवेंट कोलैबोरेशन, इमेज मैनेजमेंट जैसे काम संभालती थीं।

रोहित शर्मा भी कर चुके हैं हाई-वैल्यू रियल्टी ट्रांजैक्शन
यह कोई पहला हाई-एंड रियल एस्टेट सौदा नहीं है। पिछले दो वर्षों में रोहित शर्मा ने मुंबई में कई संपत्ति सौदे किए हैं। जनवरी 2025 में उन्होंने लोअर परेल स्थित लोधा मार्कीज, द पार्क अपार्टमेंट को 2.60 लाख रुपये प्रति माह पर किराए पर दिया था। इसमें 1,298 स्क्वायर फीट का कारपेट एरिया है। इसमें दो कार पार्किंग हैं। स्टांप ड्यूटी में 16, 300 रुपये का खर्च आया, जबकि रजिस्ट्रेशन शुल्क एक हजार रुपये था।

वहीं, रोहित ने जनवरी 2024 में बांद्रा वेस्ट में दो अपार्टमेंट लीज पर दिए थे। इसका प्रथम वर्ष का किराया 3.1 लाख रुपये प्रति माह था। वहीं, दूसरे वर्ष का किराया 3.25 लाख रुपये प्रति माह था। तीसरे वर्ष में किराया बढ़कर 3.41 लाख रुपये प्रति माह हो जाएगा। ये ट्रांजैक्शन बताता है कि शर्मा परिवार के लिए मुंबई रियल्टी एक सक्रिय निवेश पोर्टफोलियो का हिस्सा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed