{"_id":"695f8a480195c72c580d6372","slug":"sarfaraz-khan-smashes-30-runs-in-abhishek-sharma-over-suryakumar-dube-flops-mumbai-lose-by-1-run-vs-punjab-2026-01-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"6,4,6,4,6,4: टीम इंडिया में नहीं चुने गए सरफराज ने दिखाया दम, अभिषेक के ओवर में 30 रन बटोरे; सूर्यकुमार फ्लॉप","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
6,4,6,4,6,4: टीम इंडिया में नहीं चुने गए सरफराज ने दिखाया दम, अभिषेक के ओवर में 30 रन बटोरे; सूर्यकुमार फ्लॉप
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 08 Jan 2026 04:13 PM IST
विज्ञापन
सार
सरफराज ने पंजाब के कप्तान अभिषेक के एक ओवर में 6,4,6,4,6,4 लगाकर बाउंड्रीज की बरसात कर दी और 30 रन बटोरे। सरफराज ने साथ ही 15 गेंद में अर्धशतक भी जड़ा और 20 गेंद में सात चौके और पांच छक्के की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए।
सरफराज और अभिषेक शर्मा
- फोटो : ANI/PTI
विज्ञापन
विस्तार
विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-सात में पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सरफराज खान ने अभिषेक शर्मा के एक ही ओवर में 30 रन बटोरे, लेकिन इसके बावजूद मुंबई को एक रन से हार झेलनी पड़ी। वहीं, भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव घरेलू टूर्नामेंट में भी फ्लॉप साबित हुए। शिवम दुबे का भी बल्ला नहीं चला।
Trending Videos
सरफराज ने अभिषेक की पिटाई की
विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में चल रहे सरफराज को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम चयन में अनदेखा किया गया था। हालांकि, उन्होंने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया। सरफराज ने पंजाब के कप्तान अभिषेक के एक ओवर में 6,4,6,4,6,4 लगाकर बाउंड्रीज की बरसात कर दी और 30 रन बटोरे।
सरफराज के नाम सबसे तेज अर्धशतक
सरफराज ने साथ ही 15 गेंद में अर्धशतक भी जड़ा और 20 गेंद में सात चौके और पांच छक्के की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए। सरफराज के नाम विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। मुंबई के इस बल्लेबाज ने बड़ौदा के अतित शेठ का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2020-21 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 16 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।
विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में चल रहे सरफराज को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम चयन में अनदेखा किया गया था। हालांकि, उन्होंने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया। सरफराज ने पंजाब के कप्तान अभिषेक के एक ओवर में 6,4,6,4,6,4 लगाकर बाउंड्रीज की बरसात कर दी और 30 रन बटोरे।
सरफराज के नाम सबसे तेज अर्धशतक
सरफराज ने साथ ही 15 गेंद में अर्धशतक भी जड़ा और 20 गेंद में सात चौके और पांच छक्के की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए। सरफराज के नाम विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। मुंबई के इस बल्लेबाज ने बड़ौदा के अतित शेठ का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2020-21 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 16 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूर्यकुमार और दुबे रहे फ्लॉप
सरफराज ने तूफानी बल्लेबाजी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया, लेकिन आखिरी पलों में मैच हाथ से निकल गया। सरफराज के अलावा मुंबई कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 गेंद में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली। वहीं, जीत दिलाने की जिम्मेदारी पांचवें नंबर पर उतरे सूर्यकुमार यादव और छठे नंबर पर उतरे शिवम दुबे पर थी, लेकिन दोनों फेल रहे। सूर्यकुमार 15 रन और दुबे 12 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब के 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक वक्त मुंबई का स्कोर चार विकेट पर 191 रन था। इसके बाद टीम 26.2 ओवर में 215 रन पर सिमट गई। टीम ने 25 रन बनाने में आखिरी छह विकेट गंवा दिए।
सरफराज ने तूफानी बल्लेबाजी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया, लेकिन आखिरी पलों में मैच हाथ से निकल गया। सरफराज के अलावा मुंबई कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 गेंद में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली। वहीं, जीत दिलाने की जिम्मेदारी पांचवें नंबर पर उतरे सूर्यकुमार यादव और छठे नंबर पर उतरे शिवम दुबे पर थी, लेकिन दोनों फेल रहे। सूर्यकुमार 15 रन और दुबे 12 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब के 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक वक्त मुंबई का स्कोर चार विकेट पर 191 रन था। इसके बाद टीम 26.2 ओवर में 215 रन पर सिमट गई। टीम ने 25 रन बनाने में आखिरी छह विकेट गंवा दिए।
मुंबई-पंजाब क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
मुंबई के खिलाफ मैच जीतकर पंजाब ने ग्रुप-सी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर अपना स्थान पक्का किया। पंजाब के गेंदबाजों ने भी कमाल किया। गुरनूर बराड़ और मयंक मारकंडे ने चार-चार विकेट लिए, जबकि कृष भगत और हरनूर सिंह ने एक-एक विकेट झटके। दमदार गेंदबाजी की बदौलत पंजाब ने मुंबई को रोककर मैच अपने नाम किया। महत्वपूर्ण बात यह है कि पंजाब और मुंबई दोनों ने क्वार्टर-फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
मुंबई के खिलाफ मैच जीतकर पंजाब ने ग्रुप-सी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर अपना स्थान पक्का किया। पंजाब के गेंदबाजों ने भी कमाल किया। गुरनूर बराड़ और मयंक मारकंडे ने चार-चार विकेट लिए, जबकि कृष भगत और हरनूर सिंह ने एक-एक विकेट झटके। दमदार गेंदबाजी की बदौलत पंजाब ने मुंबई को रोककर मैच अपने नाम किया। महत्वपूर्ण बात यह है कि पंजाब और मुंबई दोनों ने क्वार्टर-फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
कप्तान श्रेयस अय्यर अर्धशतक से चूके
सरफराज के अलावा मुंबई कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 गेंद में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली। वहीं, जीत दिलाने की जिम्मेदारी पांचवें नंबर पर उतरे सूर्यकुमार यादव और छठे नंबर पर उतरे शिवम दुबे पर थी, लेकिन दोनों फेल रहे। सूर्यकुमार 15 रन और दुबे 12 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब के 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक वक्त मुंबई का स्कोर चार विकेट पर 191 रन था। इसके बाद टीम 26.2 ओवर में 215 रन पर सिमट गई। टीम ने 25 रन बनाने में आखिरी छह विकेट गंवा दिए।
सरफराज के अलावा मुंबई कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 गेंद में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली। वहीं, जीत दिलाने की जिम्मेदारी पांचवें नंबर पर उतरे सूर्यकुमार यादव और छठे नंबर पर उतरे शिवम दुबे पर थी, लेकिन दोनों फेल रहे। सूर्यकुमार 15 रन और दुबे 12 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब के 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक वक्त मुंबई का स्कोर चार विकेट पर 191 रन था। इसके बाद टीम 26.2 ओवर में 215 रन पर सिमट गई। टीम ने 25 रन बनाने में आखिरी छह विकेट गंवा दिए।
अभिषेक शर्मा भी बल्ले से फ्लॉप रहे
इससे पहले पंजाब ने 45.1 ओवर में 216 रन बनाए थे। कप्तान अभिषेक शर्मा फ्लॉप रहे और आठ रन बना सके। प्रभसिमरन सिंह 11 रन और नमन धीर 22 रन बनाकर आउट हुए। हरनूर सिंह खाता नहीं खोल सके। अनमोलप्रीत सिंह ने 75 गेंद में 57 रन और रमनदीप सिंह ने 74 गेंद में 72 रन की पारी खेली। कृष भगत खाता नहीं खोल सके। वहीं, हरप्रीत बराड़ 15 रन, सुखदीप बाजवा 17 रन और गुरनूर बराड़ एक रन बनाकर आउट हुए। मयंक मारकंडे पांच रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के लिए मुशीर खान ने तीन विकेट लिए। वहीं, ओनकार तुकाराम तरमले और शिवम दुबे को दो-दो विकेट मिले। साइराज पटेल ने एक विकेट लिया।
इससे पहले पंजाब ने 45.1 ओवर में 216 रन बनाए थे। कप्तान अभिषेक शर्मा फ्लॉप रहे और आठ रन बना सके। प्रभसिमरन सिंह 11 रन और नमन धीर 22 रन बनाकर आउट हुए। हरनूर सिंह खाता नहीं खोल सके। अनमोलप्रीत सिंह ने 75 गेंद में 57 रन और रमनदीप सिंह ने 74 गेंद में 72 रन की पारी खेली। कृष भगत खाता नहीं खोल सके। वहीं, हरप्रीत बराड़ 15 रन, सुखदीप बाजवा 17 रन और गुरनूर बराड़ एक रन बनाकर आउट हुए। मयंक मारकंडे पांच रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के लिए मुशीर खान ने तीन विकेट लिए। वहीं, ओनकार तुकाराम तरमले और शिवम दुबे को दो-दो विकेट मिले। साइराज पटेल ने एक विकेट लिया।