सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Team India Schedule 2026: Full Year Calendar, Series-Wise Match Details And Venues

Team India Schedule 2026: टीम इंडिया का मेगा मिशन 2026, वर्ल्ड कप से लेकर विदेशी दौरों तक पूरा क्रिकेट कैलेंडर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 01 Jan 2026 03:03 PM IST
विज्ञापन
सार

टीम इंडिया के लिए 2026 हर लिहाज से निर्णायक साल होगा। टी20 वर्ल्ड कप का दबाव, टेस्ट क्रिकेट में वापसी की चुनौती और लगातार विदेशी दौरों के बीच संतुलन बनाए रखना टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी परीक्षा होगी।

Team India Schedule 2026: Full Year Calendar, Series-Wise Match Details And Venues
भारतीय टीम - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए साल 2026 बेहद व्यस्त, चुनौतीपूर्ण और ऐतिहासिक होने जा रहा है। एक ओर भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया अपने खिताब को बचाने उतरेगी, तो दूसरी ओर टेस्ट क्रिकेट में हालिया झटकों के बाद साख वापस पाने की बड़ी जिम्मेदारी भी होगी।

Trending Videos

साल 2025 में भारत को घरेलू टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी, हालांकि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। अब 2026 में तीनों फॉर्मेट में खुद को साबित करना टीम इंडिया के लिए जरूरी होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

जनवरी 2026: न्यूजीलैंड सीरीज और अंडर-19 विश्व कप

साल की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से होगी, जिसमें वनडे और टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इसी महीने अंडर-19 वनडे विश्व कप भी खेला जाना है। अंडर-19 वनडे विश्व कप की शुरुआत 15 जनवरी से होगी और यह टूर्नामेंट छह फरवरी तक खेला जाएगा। जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में यह टूर्नामेंट होगा। इस टूर्नामेंट में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे उभरते हुए युवा सितारों पर करीब से नजर रखी जाएगी। ग्रुप स्टेज के बाद सुपर सिक्स राउंड खेला जाएगा और फिर शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। पहला सेमीफाइनल तीन फरवरी और दूसरा सेमीफाइनल चार फरवरी को खेला जाएगा। फाइनल छह फरवरी को हरारे में खेला जाएगा।

अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के ग्रुप स्टेज मुकाबले

तारीख मुकाबला स्थान
15 जनवरी भारत बनाम अमेरिका बुलवायो
17 जनवरी भारत बनाम बांग्लादेश बुलवायो
24 जनवरी भारत बनाम न्यूजीलैंड बुलवायो

आगे के मुकाबले (अगर क्वालिफाई किया)

तारीख मुकाबला
24 जनवरी- 1 फरवरी सुपर-6 राउंड
3 फरवरी पहला सेमीफाइनल
4 फरवरी दूसरा सेमीफाइनल
6 फरवरी फाइनल


वनडे सीरीज: भारत बनाम न्यूजीलैंड

तारीख मुकाबला स्थान
11 जनवरी पहला वनडे वडोदरा
14 जनवरी दूसरा वनडे राजकोट
18 जनवरी तीसरा वनडे इंदौर

टी20 सीरीज: भारत बनाम न्यूजीलैंड

तारीख मुकाबला स्थान
21 जनवरी पहला टी20 नागपुर
23 जनवरी दूसरा टी20 रायपुर
25 जनवरी तीसरा टी20 गुवाहाटी
28 जनवरी चौथा टी20 विशाखापत्तनम
31 जनवरी पांचवां टी20 तिरुवनंतपुरम

फरवरी-मार्च 2026: टी20 वर्ल्ड कप (भारत और श्रीलंका)

इस आयु वर्ग के फाइनल के एक दिन बाद सीनियर पुरुष टीम भारत और श्रीलंका की मेजबानी में सात फरवरी से आठ मार्च तक होने वाले टी20 विश्व कप में खिताब के बचाव के लिए उतरेगी। साल 2026 का सबसे बड़ा इवेंट टी20 वर्ल्ड कप होगा, जिसमें टीम इंडिया घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने उतरेगी।

ग्रुप स्टेज मैच

तारीख मुकाबला स्थान
7 फरवरी भारत बनाम अमेरिका मुंबई
12 फरवरी भारत बनाम नामीबिया दिल्ली
15 फरवरी भारत बनाम पाकिस्तान कोलंबो
18 फरवरी भारत बनाम नीदरलैंड अहमदाबाद

आगे के मुकाबले (अगर क्वालिफाई किया)

चरण तारीख स्थान
सुपर-8 21 फरवरी – 1 मार्च विभिन्न
सेमीफाइनल 5 मार्च मुंबई
फाइनल 8 मार्च अहमदाबाद

मार्च-मई 2026: आईपीएल 2026

26 मार्च से 31 मई तक इंडियन प्रीमियर लीग खेली जाएगी, जहां टीम इंडिया के खिलाड़ी दुनिया भर के सितारों के साथ मैदान साझा करेंगे। हालांकि, अभी तक इसका शेड्यूल नहीं आया है। कुछ दिन बाद यह जारी किया जा सकता है।

जून 2026: महिला टी20 विश्व कप

जून 2026 में होने वाला महिला टी20 विश्व कप भारतीय महिला टीम के लिए एक बड़ा अवसर होगा। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम इंडिया 2025 के वनडे विश्व कप की ऐतिहासिक सफलता को टी20 फॉर्मेट में दोहराने के इरादे से उतरेगी। इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारत को मजबूत टीमों से कड़ी चुनौती मिलेगी। पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें ग्रुप स्टेज में ही कड़ी परीक्षा लेंगी। युवा जोश और अनुभवी खिलाड़ियों के संतुलन के साथ भारत खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

भारतीय महिला टीम का ग्रुप स्टेज शेड्यूल (महिला टी20 विश्व कप)

तारीख मुकाबला स्थान
14 जून 2026 भारत महिला बनाम पाकिस्तान महिला बर्मिंघम (एजबेस्टन)
17 जून 2026 भारत महिला बनाम क्वालिफायर (TBC) लीड्स (हेडिंग्ले)
21 जून 2026 भारत महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला मैनचेस्टर (ओल्ड ट्रैफर्ड)
25 जून 2026 भारत महिला बनाम क्वालिफायर (TBC) मैनचेस्टर (ओल्ड ट्रैफर्ड)
28 जून 2026 भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला लंदन (लॉर्ड्स)

जून 2026: अफगानिस्तान का भारत दौरा

फॉर्मेट मैच
वनडे 3
टेस्ट 1

(तारीख और वेन्यू बाद में घोषित होंगे)

जुलाई 2026: भारत का इंग्लैंड दौरा

टी20 सीरीज

तारीख मुकाबला स्थान
1 जुलाई पहला टी20 चेस्टर-ले-स्ट्रीट
4 जुलाई दूसरा टी20 मैनचेस्टर
7 जुलाई तीसरा टी20 नॉटिंघम
9 जुलाई चौथा टी20 ब्रिस्टल
11 जुलाई पांचवां टी20 साउथैम्पटन

वनडे सीरीज

तारीख मुकाबला स्थान
14 जुलाई पहला वनडे बर्मिंघम
16 जुलाई दूसरा वनडे कार्डिफ
19 जुलाई तीसरा वनडे लंदन

अगस्त-दिसंबर 2026: लगातार विदेशी और घरेलू मुकाबले

  • अगस्त: भारत का श्रीलंका दौरा: 2 टेस्ट

  • सितंबर:

    • अफगानिस्तान बनाम भारत: 3 टी20

    • एशियन गेम्स (जापान)

    • वेस्टइंडीज का भारत दौरा: 3 वनडे, 5 टी20

  • अक्तूबर–नवंबर: भारत का न्यूजीलैंड दौरा: 2 टेस्ट, 3 वनडे

  • दिसंबर: श्रीलंका का भारत दौरा: 3 वनडे, 3 टी20
     

टीम इंडिया के लिए 2026 हर लिहाज से निर्णायक साल होगा। टी20 वर्ल्ड कप का दबाव, टेस्ट क्रिकेट में वापसी की चुनौती और लगातार विदेशी दौरों के बीच संतुलन बनाए रखना टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी परीक्षा होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed