{"_id":"695619d526305e9f210218fc","slug":"australia-announce-spin-heavy-t20-world-cup-squad-pat-cummins-returns-pbks-star-misses-out-2026-01-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 WC: टी20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान, कमिंस की वापसी, पंजाब किंग्स के स्टार को नहीं मिली जगह","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
T20 WC: टी20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान, कमिंस की वापसी, पंजाब किंग्स के स्टार को नहीं मिली जगह
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पर्थ
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 01 Jan 2026 12:23 PM IST
विज्ञापन
सार
ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्पिनरों से भरपूर टीम का एलान किया है, जिसमें पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की वापसी हुई है। वहीं, पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर मिचेल ओवेन को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। टीम का फोकस श्रीलंका और भारत की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर संतुलन बनाने पर रहा है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
- फोटो : Cricket Australia
विज्ञापन
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया ने इस साल होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी अस्थायी (प्रोविजनल) टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की वापसी हुई है, जबकि पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर मिचेल ओवेन को टीम में जगह नहीं मिली। चयनकर्ताओं ने इस बार स्पिन को खास तवज्जो देते हुए संतुलित स्क्वॉड चुना है।
Trending Videos
एशेज में चोटों से जूझे कमिंस-हेजलवुड
एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा था, जब टेस्ट कप्तान पैट कमिंस और अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हो गए थे। कमिंस लोअर बैक की समस्या के कारण पांच में से सिर्फ एक टेस्ट (एडिलेड) ही खेल पाए थे, जबकि हेजलवुड एचिलीज इंजरी के चलते पूरी सीरीज से बाहर रहे। अब दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस में सुधार हुआ है और उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया गया है। कमिंस की इस महीने के अंत में एक और स्कैन रिपोर्ट आएगी, जिससे उनकी उपलब्धता की अंतिम पुष्टि होगी।
एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा था, जब टेस्ट कप्तान पैट कमिंस और अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हो गए थे। कमिंस लोअर बैक की समस्या के कारण पांच में से सिर्फ एक टेस्ट (एडिलेड) ही खेल पाए थे, जबकि हेजलवुड एचिलीज इंजरी के चलते पूरी सीरीज से बाहर रहे। अब दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस में सुधार हुआ है और उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया गया है। कमिंस की इस महीने के अंत में एक और स्कैन रिपोर्ट आएगी, जिससे उनकी उपलब्धता की अंतिम पुष्टि होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
चयनकर्ता जॉर्ज बेली का बयान
मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने टीम के चयन पर भरोसा जताते हुए कहा, 'पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और टिम डेविड अच्छी रिकवरी कर रहे हैं और हमें पूरा भरोसा है कि वे वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध होंगे। यह शुरुआती टीम है और जरूरत पड़ने पर सपोर्ट पीरियड से पहले बदलाव किए जा सकते हैं।'
मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने टीम के चयन पर भरोसा जताते हुए कहा, 'पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और टिम डेविड अच्छी रिकवरी कर रहे हैं और हमें पूरा भरोसा है कि वे वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध होंगे। यह शुरुआती टीम है और जरूरत पड़ने पर सपोर्ट पीरियड से पहले बदलाव किए जा सकते हैं।'
स्पिन पर खास फोकस
ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले जाने हैं, जहां स्पिन-फ्रेंडली पिचों की उम्मीद है। इसी को ध्यान में रखते हुए टीम में एडम जैम्पा के साथ-साथ लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुहनेमान और कूपर कोनोली को शामिल किया गया है। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल भी पार्ट-टाइम स्पिन का विकल्प देंगे।
ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले जाने हैं, जहां स्पिन-फ्रेंडली पिचों की उम्मीद है। इसी को ध्यान में रखते हुए टीम में एडम जैम्पा के साथ-साथ लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुहनेमान और कूपर कोनोली को शामिल किया गया है। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल भी पार्ट-टाइम स्पिन का विकल्प देंगे।
पंजाब किंग्स के स्टार मिचेल ओवेन बाहर
सबसे चौंकाने वाला फैसला मिचेल ओवेन को टीम से बाहर रखना रहा। ऑलराउंडर ओवेन को हाल ही में आईपीएल 2026 से पहले पंजाब किंग्स ने रिटेन किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में जगह नहीं मिल सकी। इसके अलावा जोश इंग्लिस के लिए कोई बैक-अप विकेटकीपर नहीं चुना गया और मिचेल स्टार्क के संन्यास के बाद कोई लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज भी शामिल नहीं किया गया।
सबसे चौंकाने वाला फैसला मिचेल ओवेन को टीम से बाहर रखना रहा। ऑलराउंडर ओवेन को हाल ही में आईपीएल 2026 से पहले पंजाब किंग्स ने रिटेन किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में जगह नहीं मिल सकी। इसके अलावा जोश इंग्लिस के लिए कोई बैक-अप विकेटकीपर नहीं चुना गया और मिचेल स्टार्क के संन्यास के बाद कोई लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज भी शामिल नहीं किया गया।
तेज गेंदबाजी की कमान
तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई पैट कमिंस और जोश हेजलवुड करेंगे। उनके साथ नाथन एलिस और जेवियर बार्टलेट होंगे, जबकि कैमरन ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस ऑलराउंडर के रूप में टीम को मजबूती देंगे। ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मुकाबला 11 फरवरी को कोलंबो में आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा। वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ एक अलग टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।
टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमान, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा।
तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई पैट कमिंस और जोश हेजलवुड करेंगे। उनके साथ नाथन एलिस और जेवियर बार्टलेट होंगे, जबकि कैमरन ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस ऑलराउंडर के रूप में टीम को मजबूती देंगे। ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मुकाबला 11 फरवरी को कोलंबो में आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा। वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ एक अलग टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।
टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमान, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा।