सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   R Ashwin’s Bold Message On Sarfaraz Khan: CSK Must Ride His Purple Patch In IPL 2026

IPL 2026: सरफराज की तूफानी शतकीय पारी के फैन हुए अश्विन, आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को दी खास सलाह

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 01 Jan 2026 08:53 AM IST
विज्ञापन
सार

सरफराज खान अपने जबरदस्त घरेलू प्रदर्शन से लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन ने उनके फॉर्म की तारीफ करते हुए सीएसके को आईपीएल 2026 में उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल करने की सलाह दी है। आंकड़े और मौजूदा लय को देखते हुए सरफराज चेन्नई के लिए बड़ा हथियार बन सकते हैं।

R Ashwin’s Bold Message On Sarfaraz Khan: CSK Must Ride His Purple Patch In IPL 2026
सरफराज और अश्विन - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान इस समय शानदार लय में नजर आ रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 75 गेंदों में 157 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें नौ चौके और 14 छक्के शामिल रहे। सरफराज ने महज 56 गेंदों में अपना शतक पूरा कर यह दिखा दिया कि वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में कितने खतरनाक बल्लेबाज बन चुके हैं।
Trending Videos

अश्विन ने गिनाए सरफराज के आंकड़े
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सरफराज के प्रदर्शन की खुलकर तारीफ की है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में सरफराज के आंकड़ों का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे उनका फॉर्म लगातार ऊंचाई पर बना हुआ है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सरफराज ने सात मैचों में 329 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट 203.08 और औसत 65.80 का रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

अश्विन का सीएसके को सीधा संदेश
अश्विन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सरफराज को लेकर बेहद बेबाक राय रखी। उन्होंने लिखा, 'सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 100(47), 52(40), 64(25), 73(22) जैसी पारियां और फिर विजय हजारे में 55(49) के बाद गोवा के खिलाफ 157(75) की धमाकेदार पारी, जिसमें 14 छक्के शामिल हैं। सरफराज बीच के ओवरों में स्पिन के खिलाफ स्वीप और स्लॉग स्वीप से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वह टीम इंडिया का दरवाजा बस खटखटा नहीं रहे हैं, बल्कि उसे तोड़कर अंदर घुस रहे हैं। CSK को जरूर इस फॉर्म का फायदा उठाते हुए उसे प्लेइंग-11 में जगह देनी चाहिए। आईपीएल 2026 का बेसब्री से इंतजार है।'

आईपीएल 2026 में सीएसके की बड़ी उम्मीद
सरफराज खान को सीएसके ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में 75 लाख रुपये में खरीदा था। अश्विन की राय से यह साफ संकेत मिलता है कि चेन्नई सुपर किंग्स के पास बल्लेबाजी में विकल्पों की भरमार है, लेकिन सरफराज जैसे फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को नजरअंदाज करना मुश्किल होगा।

सीएसके की मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप
ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों के साथ सरफराज खान का जुड़ना सीएसके की बल्लेबाजी को और खतरनाक बना सकता है। अगर उन्हें नियमित मौके मिलते हैं, तो वह IPL 2026 में टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम: ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल, अंशुल कंबोज, गुरजपनीत सिंह, जेमी ओवरटन, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, नूर अहमद, रामकृष्ण घोष, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, खलील अहमद, संजू सैमसन, अकील हुसैन, प्रशांत वीर, कार्तिक शर्मा, मैथ्यू शॉर्ट, अमान खान, सरफराज खान, मैट हेनरी, राहुल चाहर, जैक फोक्स।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed