सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   CSK-MI Stars Unleash Carnage In SA20: Brevis, Rutherford Hammer Six Sixes In A Row

SA20: एसए20 में सीएसके और मुंबई के खिलाड़ियों का धमाका, ब्रेविस-रदरफोर्ड ने छह छक्कों से मचाया कोहराम; VIDEO

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, डरबन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 01 Jan 2026 10:18 AM IST
विज्ञापन
सार

डेवाल्ड ब्रेविस और शेरफेन रदरफोर्ड की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर प्रिटोरिया कैपिटल्स ने SA20 में 85 रन की शानदार जीत दर्ज की। लगातार छह छक्कों की बौछार ने मैच का रुख बदल दिया और लीग को एक बड़ा संदेश दे दिया।

CSK-MI Stars Unleash Carnage In SA20: Brevis, Rutherford Hammer Six Sixes In A Row
ब्रेविस और रदरफोर्ड - फोटो : X/Pretoria Capitals
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण अफ्रीकी टी20 लीग एसए20 में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने नए साल की शुरुआत जोरदार अंदाज में की। डेवाल्ड ब्रेविस और शेरफेन रदरफोर्ड की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर टीम ने मुंबई इंडियंस केप टाउन को एकतरफा मुकाबले में करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ कैपिटल्स ने न सिर्फ सीजन की पहली जीत दर्ज की, बल्कि पूरे टूर्नामेंट को एक कड़ा संदेश भी दे दिया।
Trending Videos

डेथ ओवर्स में ब्रेविस-रदरफोर्ड का कहर
बुधवार रात पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स की पारी को असली रफ्तार आखिरी ओवरों में मिली। डेवाल्ड ब्रेविस और शेरफेन रदरफोर्ड ने डेथ ओवर्स में गेंदबाजों पर बेरहमी से हमला बोला। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर लगातार दो ओवरों में छह छक्के जड़ दिए, जिससे स्टेडियम में मौजूद दर्शक दंग रह गए। इस विस्फोटक साझेदारी ने मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

220 रन का विशाल स्कोर
ब्रेविस और रदरफोर्ड की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत सौरव गांगुली की कोचिंग वाली प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। दोनों ने मिलकर सिर्फ 27 गेंदों में 84 रन जोड़े, जबकि अंतिम तीन ओवरों में टीम ने 72 रन बटोर लिए। जो स्कोर पहले मुकाबले का लग रहा था, वह देखते ही देखते पहाड़ जैसा बन गया।

दबाव में चमके डेवॉल्ड ब्रेविस
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस के लिए यह पारी खास रही। रिकॉर्ड एसए20 ऑक्शन प्राइस 1.65 करोड़ रैंड में खरीदे जाने के बाद ब्रेविस पर दबाव था, क्योंकि शुरुआती मैचों में वह छह और 12 रन ही बना पाए थे। आलोचनाओं के बीच ब्रेविस ने 13 गेंदों पर नाबाद 36 रन ठोक दिए। 276.92 के स्ट्राइक रेट से खेली गई यह पारी उनके आत्मविश्वास और आक्रामक शैली की झलक थी।

रदरफोर्ड ने दिखाया मुंबई इंडियंस वाला अंदाज
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड ने तो मानो गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। गुजरात टाइटंस से ट्रेड होकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनने वाले रदरफोर्ड ने 15 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए। 300 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उन्होंने एमआई केप टाउन के गेंदबाजी आक्रमण को पूरी तरह तोड़ दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बिखरी MI केप टाउन
221 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई केप टाउन की टीम कभी भी लय में नहीं दिखी। तेज रन बनाने के दबाव में बल्लेबाज लगातार विकेट गंवाते चले गए। आक्रामक रवैया उल्टा पड़ गया और पूरी टीम 135 रन पर सिमट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed