{"_id":"6955fa43e7ff3dc753012c1b","slug":"sara-tendulkar-trolled-over-goa-video-social-media-comes-out-in-support-2026-01-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sara Tendulkar: सारा तेंदुलकर के गोवा से वायरल हुए इस वीडियो पर मचा हंगामा, सोशल मीडिया पर मिला समर्थन","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
Sara Tendulkar: सारा तेंदुलकर के गोवा से वायरल हुए इस वीडियो पर मचा हंगामा, सोशल मीडिया पर मिला समर्थन
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 01 Jan 2026 10:08 AM IST
सार
गोवा में दोस्तों के साथ वीडियो वायरल होने के बाद सारा तेंदुलकर को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, लेकिन बड़ी संख्या में यूजर्स उनके समर्थन में भी उतरे। वहीं, सारा अपने करियर में वेलनेस और फिटनेस के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही हैं।
विज्ञापन
सारा तेंदुलकर
- फोटो : Instagram
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं। वजह बना गोवा की सड़कों पर दोस्तों के साथ टहलते हुए उनका एक वीडियो, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कब का है, लेकिन कुछ यूजर्स ने दावा किया कि यह नए साल के आसपास रिकॉर्ड किया गया है।
Trending Videos
सारा तेंदुलकर
- फोटो : instagram
बोतल को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियां
वीडियो में सारा अपने दोस्तों के साथ सड़क पर चलते हुए नजर आती हैं। इस दौरान उनके हाथ में एक बोतल दिखाई दे रही है, जिसे कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने बीयर की बोतल बताकर आपत्तिजनक टिप्पणियां शुरू कर दीं। कई यूजर्स ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर का नाम घसीटते हुए सारा को निशाना बनाया, जिसे लेकर विवाद और गहरा गया।
वीडियो में सारा अपने दोस्तों के साथ सड़क पर चलते हुए नजर आती हैं। इस दौरान उनके हाथ में एक बोतल दिखाई दे रही है, जिसे कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने बीयर की बोतल बताकर आपत्तिजनक टिप्पणियां शुरू कर दीं। कई यूजर्स ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर का नाम घसीटते हुए सारा को निशाना बनाया, जिसे लेकर विवाद और गहरा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सारा तेंदुलकर
- फोटो : instagram
सोशल मीडिया पर मिला सारा को समर्थन
हालांकि, ट्रोलिंग के बीच सारा तेंदुलकर के समर्थन में भी बड़ी संख्या में लोग सामने आए। एक यूजर ने लिखा, 'यह कैसी दकियानूसी सोच है? सारा के बीयर पीने और तेंदुलकर के शराब प्रमोशन में क्या संबंध है? क्या एक बेटी को अपनी जिंदगी जीने का हक नहीं है?' वहीं, एक अन्य यूजर ने साफ शब्दों में कहा, 'इस वीडियो में ट्रोल करने लायक कुछ भी नहीं है।' इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि सोशल मीडिया का एक बड़ा वर्ग इस ट्रोलिंग को गैर-जरूरी और अनुचित मान रहा है।
हालांकि, ट्रोलिंग के बीच सारा तेंदुलकर के समर्थन में भी बड़ी संख्या में लोग सामने आए। एक यूजर ने लिखा, 'यह कैसी दकियानूसी सोच है? सारा के बीयर पीने और तेंदुलकर के शराब प्रमोशन में क्या संबंध है? क्या एक बेटी को अपनी जिंदगी जीने का हक नहीं है?' वहीं, एक अन्य यूजर ने साफ शब्दों में कहा, 'इस वीडियो में ट्रोल करने लायक कुछ भी नहीं है।' इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि सोशल मीडिया का एक बड़ा वर्ग इस ट्रोलिंग को गैर-जरूरी और अनुचित मान रहा है।
View this post on Instagram
सारा तेंदुलकर
- फोटो : Instagram
क्रिकेट से दूरी की वजह पहले ही बता चुकी हैं सारा
अगस्त में सारा तेंदुलकर ने क्रिकेट को करियर के रूप में न चुनने की वजह पर भी खुलकर बात की थी। उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं। इस पर सारा ने कहा था, 'कभी नहीं। क्रिकेट हमेशा मेरे भाई की पसंद रही है। मैंने गली क्रिकेट खेला है, लेकिन कभी इसे करियर बनाने के बारे में नहीं सोचा।'
अगस्त में सारा तेंदुलकर ने क्रिकेट को करियर के रूप में न चुनने की वजह पर भी खुलकर बात की थी। उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं। इस पर सारा ने कहा था, 'कभी नहीं। क्रिकेट हमेशा मेरे भाई की पसंद रही है। मैंने गली क्रिकेट खेला है, लेकिन कभी इसे करियर बनाने के बारे में नहीं सोचा।'
विज्ञापन
सारा तेंदुलकर का जन्मदिन
- फोटो : instagram
वेलनेस सेक्टर में सारा का नया कदम
पेशेवर मोर्चे पर सारा तेंदुलकर ने भारत के वेलनेस सेक्टर में मजबूती से कदम रखा है। उन्होंने मुंबई के अंधेरी इलाके में पिलाटेस अकादमी की शुरुआत की है। यह दुबई स्थित लोकप्रिय पिलाटेस अकादमी की चौथी शाखा है, जिसे 21 अगस्त 2025 को आम लोगों के लिए खोला गया। एक इंटरव्यू में सारा ने कहा, 'पिलाटेस ने मेरी फिटनेस जर्नी में अहम भूमिका निभाई है। मेरे लिए वेलनेस सिर्फ वर्कआउट या डाइट नहीं, बल्कि संतुलन है, जो आपको सेहत का ख्याल रखने के साथ जिंदगी की छोटी खुशियों का आनंद लेने देता है।'
पेशेवर मोर्चे पर सारा तेंदुलकर ने भारत के वेलनेस सेक्टर में मजबूती से कदम रखा है। उन्होंने मुंबई के अंधेरी इलाके में पिलाटेस अकादमी की शुरुआत की है। यह दुबई स्थित लोकप्रिय पिलाटेस अकादमी की चौथी शाखा है, जिसे 21 अगस्त 2025 को आम लोगों के लिए खोला गया। एक इंटरव्यू में सारा ने कहा, 'पिलाटेस ने मेरी फिटनेस जर्नी में अहम भूमिका निभाई है। मेरे लिए वेलनेस सिर्फ वर्कआउट या डाइट नहीं, बल्कि संतुलन है, जो आपको सेहत का ख्याल रखने के साथ जिंदगी की छोटी खुशियों का आनंद लेने देता है।'