{"_id":"69554cc6dfd622a5ad08cb74","slug":"indian-batter-virat-kohli-rang-in-2026-by-sharing-a-joyful-masked-moment-with-his-wife-anushka-sharma-2025-12-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Virat Kohli: 'अपनी जिंदगी के साथ...,' नए साल के मौके पर कोहली ने अनुष्का के साथ तस्वीर साझा कर कही दिल की बात","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Virat Kohli: 'अपनी जिंदगी के साथ...,' नए साल के मौके पर कोहली ने अनुष्का के साथ तस्वीर साझा कर कही दिल की बात
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 31 Dec 2025 09:48 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली साल 2026 के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने बुधवार को पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है।
कोहली और अनुष्का
- फोटो : Virat Kohli Instagram
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नए साल की पूर्व संध्या पर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है। इस फोटो में दोनों के चेहरे पर एक टैटू भी बना है। कोहली के चेहरे पर स्पाइडरमैन का मास्क बना है, जबकि अनुष्का के चेहरे पर तितली बनी हुई है। कोहली ने इस तस्वीर के साथ जो कैप्शन लिखा है उसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
Trending Videos
नए साल के लिए उत्सुक कोहली
कोहली ने अनुष्का के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं अपनी जिंदगी की रोशनी के साथ 2026 में प्रवेश कर रहा हूं।' कोहली के इस पोस्ट पर प्रशंसक उन्हें नए साल की बधाई दे रहे हैं।
कोहली ने अनुष्का के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं अपनी जिंदगी की रोशनी के साथ 2026 में प्रवेश कर रहा हूं।' कोहली के इस पोस्ट पर प्रशंसक उन्हें नए साल की बधाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
विजय हजारे ट्रॉफी में बिखेरी चमक
कोहली ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और दिल्ली के लिए खेलते हुए चमक बिखेरी थी। कोहली विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैचों में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले दिल्ली के लिए तीसरा मैच भी खेलना चाहते हैं। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने हाल ही में बताया था कि कोहली रेलवे के खिलाफ छह जनवरी को होने वाले मैच में दिल्ली के लिए खेलेंगे। कोहली दिल्ली के लिए शुरुआती दो मैचों में शानदार लय में थे। उन्होंने क्रमशः 131 और 77 रन बनाए थे।
कोहली ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और दिल्ली के लिए खेलते हुए चमक बिखेरी थी। कोहली विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैचों में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले दिल्ली के लिए तीसरा मैच भी खेलना चाहते हैं। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने हाल ही में बताया था कि कोहली रेलवे के खिलाफ छह जनवरी को होने वाले मैच में दिल्ली के लिए खेलेंगे। कोहली दिल्ली के लिए शुरुआती दो मैचों में शानदार लय में थे। उन्होंने क्रमशः 131 और 77 रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते आएंगे नजर
कोहली 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे। इसके लिए फिलहाल टीम घोषित नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि जनवरी के पहले सप्ताह में भारतीय टीम का एलान हो सकता है। कोहली इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेले थे।
कोहली 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे। इसके लिए फिलहाल टीम घोषित नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि जनवरी के पहले सप्ताह में भारतीय टीम का एलान हो सकता है। कोहली इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेले थे।