{"_id":"6956286fafd73985f40d157c","slug":"michael-clarke-suggests-retirement-for-usman-khawaja-after-5th-ashes-test-2026-01-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Michael Clarke: एशेज के बाद संन्यास लेंगे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा? पूर्व कप्तान क्लार्क का बड़ा बयान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Michael Clarke: एशेज के बाद संन्यास लेंगे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा? पूर्व कप्तान क्लार्क का बड़ा बयान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 01 Jan 2026 01:25 PM IST
विज्ञापन
सार
पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि उस्मान ख्वाजा पांचवें एशेज टेस्ट के बाद संन्यास ले सकते हैं। चौथे टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी पर सवाल खड़े हो गए हैं, वहीं मैथ्यू हेडन ने टॉप ऑर्डर की कड़ी आलोचना की है। सिडनी टेस्ट ख्वाजा के करियर के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।
विज्ञापन
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने चौथे एशेज टेस्ट के दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 8000 रन पूरे कर लिए। 39 वर्षीय ख्वाजा के लिए यह उपलब्धि भले ही खास रही हो, लेकिन मौजूदा एशेज सीरीज उनके लिए यादगार नहीं रही है। इस सीरीज में उनके स्कोर 2, 82, 40, 29 और 0 रहे हैं, जो उनके अनुभव और कद के हिसाब से निराशाजनक माने जा रहे हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि पांचवां एशेज टेस्ट उस्मान ख्वाजा के करियर का आखिरी टेस्ट हो सकता है। उन्होंने कहा कि ख्वाजा के पास सम्मान के साथ संन्यास लेने का बेहतरीन मौका है।
Trending Videos
माइकल क्लार्क ने दी संन्यास की सलाह
क्लार्क ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह उस्मान का विदाई टेस्ट होगा। यह कोई टोकन सिलेक्शन नहीं है। अगर उन्हें मेलबर्न में खिलाया गया है, तो सिडनी में भी उन्हें मौका मिलेगा, लेकिन मुझे लगता है कि इस टेस्ट के बाद वह संन्यास ले लेंगे। ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतेगा और उम्मीद है कि ख्वाजा बड़े स्कोर के साथ विदा लें। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शतक लगाकर संन्यास लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए सपने जैसा होता है।'
क्लार्क ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह उस्मान का विदाई टेस्ट होगा। यह कोई टोकन सिलेक्शन नहीं है। अगर उन्हें मेलबर्न में खिलाया गया है, तो सिडनी में भी उन्हें मौका मिलेगा, लेकिन मुझे लगता है कि इस टेस्ट के बाद वह संन्यास ले लेंगे। ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतेगा और उम्मीद है कि ख्वाजा बड़े स्कोर के साथ विदा लें। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शतक लगाकर संन्यास लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए सपने जैसा होता है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की करारी हार
माइकल क्लार्क की यह प्रतिक्रिया चौथे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार के बाद आई है। यह मुकाबला महज दो दिनों में खत्म हो गया, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम दोनों पारियों में 152 और 132 रन पर सिमट गई। पूरी टीम में कोई भी बल्लेबाज 50 रन तक नहीं पहुंच सका, जो घरेलू मैदान पर बेहद चिंताजनक प्रदर्शन माना जा रहा है।
माइकल क्लार्क की यह प्रतिक्रिया चौथे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार के बाद आई है। यह मुकाबला महज दो दिनों में खत्म हो गया, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम दोनों पारियों में 152 और 132 रन पर सिमट गई। पूरी टीम में कोई भी बल्लेबाज 50 रन तक नहीं पहुंच सका, जो घरेलू मैदान पर बेहद चिंताजनक प्रदर्शन माना जा रहा है।
मैथ्यू हेडन का टॉप ऑर्डर पर हमला
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर मैथ्यू हेडन ने भी टीम की बल्लेबाजी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्कोरकार्ड को अस्वीकार्य बताया और टॉप ऑर्डर की तकनीक पर सवाल उठाए। हेडन ने कहा, 'यह स्कोरकार्ड बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि पिच पर 50 मिलीमीटर घास थी। बल्लेबाजों को इससे बेहतर खेलना होगा। लाबुशेन, ख्वाजा, कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ी अपनी बुनियादी तकनीक से जूझते दिखे। हमारे गेंदबाज बल्लेबाजों से ज्यादा तकनीकी रूप से मजबूत नजर आ रहे हैं, जो चिंताजनक है।'
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर मैथ्यू हेडन ने भी टीम की बल्लेबाजी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्कोरकार्ड को अस्वीकार्य बताया और टॉप ऑर्डर की तकनीक पर सवाल उठाए। हेडन ने कहा, 'यह स्कोरकार्ड बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि पिच पर 50 मिलीमीटर घास थी। बल्लेबाजों को इससे बेहतर खेलना होगा। लाबुशेन, ख्वाजा, कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ी अपनी बुनियादी तकनीक से जूझते दिखे। हमारे गेंदबाज बल्लेबाजों से ज्यादा तकनीकी रूप से मजबूत नजर आ रहे हैं, जो चिंताजनक है।'
सिडनी टेस्ट पर टिकी निगाहें
अब सबकी नजरें पांचवें और आखिरी एशेज टेस्ट पर टिकी हैं, जो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मुकाबला न सिर्फ सीरीज के नतीजे के लिहाज से अहम है, बल्कि उस्मान ख्वाजा के करियर के भविष्य को लेकर भी खास माना जा रहा है।
अब सबकी नजरें पांचवें और आखिरी एशेज टेस्ट पर टिकी हैं, जो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मुकाबला न सिर्फ सीरीज के नतीजे के लिहाज से अहम है, बल्कि उस्मान ख्वाजा के करियर के भविष्य को लेकर भी खास माना जा रहा है।