Happy New Year: कुलदीप ने वंशिका के साथ नए साल का किया स्वागत; जय शाह-कुंबले और लक्ष्मण ने भी दीं शुभकामनाएं
भारतीय स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने नए साल 2026 का स्वागत अपनी मंगेतर वंशिका चड्ढा के साथ किया और सोशल मीडिया पर उनकी क्यूट तस्वीरें खूब वायरल हुईं। इस बीच आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने भी नए साल के पहले दिन क्रिकेट प्रेमियों को प्रेरणादायक शुभकामनाएं दीं।
कुलदीप और वंशिका की 2025 में चार जून को लखनऊ स्थित होटल में सगाई हुई थी। वंशिका कानपुर की रहने वाली हैं। वंशिका का पूरा नाम वंशिका चड्ढा है और वह कुलदीप की बचपन की दोस्त हैं। लखनऊ के एक होटल में हुआ यह सगाई समारोह का आयोजन बेहद निजी रहा था। समारोह में सिर्फ करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को ही बुलाया गया था। समारोह बेहद निजी और पारंपरिक अंदाज में हुआ। सगाई समारोह में शामिल होने के लिए भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और उनकी मंगेतर प्रिया सरोज भी पहुंचे थे।
कानपुर के श्यामनगर लालबंगला निवासी वंशिका के पिता योगेंद्र सिंह चड्ढा एलआईसी में कार्यरत हैं। वहीं, वंशिका इस समय ऑस्ट्रेलिया में जॉब करती हैं। करीबी मित्र ने बताया कि सेंट मैरी से 2017 में वंशिका ने 12वीं पास की थी। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई और जॉब के लिए ऑस्ट्रेलिया चली गई थीं। कुलदीप और वंशिका की लव स्टोरी भी दिलचस्प है। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। पहले जून 2025 में ही सगाई के बाद दोनों की शादी होनी थी, लेकिन कुलदीप के इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने के कारण शादी को आगे के लिए टाल दिया गया। शादी की तारीख अभी तय नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों इसी साल शादी कर लेंगे।
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने नए साल 2026 की शुरुआत एक भावुक और प्रेरणादायक संदेश के साथ की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों और लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। जय शाह ने अपने संदेश में लिखा, 'आप सभी को बाउंड्री से भरा हुआ साल मुबारक हो! नया साल 2026 शुभ हो! आपकी ख्वाहिशें बड़े स्कोर करें और आपका जज्बा हमेशा शीर्ष पर बना रहे।' दुनियाभर में नए साल का स्वागत आतिशबाजी, प्रार्थनाओं और सार्वजनिक आयोजनों के साथ किया गया। भारत समेत कई देशों में शहरों, पहाड़ी इलाकों और धार्मिक स्थलों पर लोगों ने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर नए साल का जश्न मनाया।
जय शाह के अलावा भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों वीवीएस लक्ष्मण और अनिल कुंबले ने भी नए साल के मौके पर शुभकामनाएं दीं। वीवीएस लक्ष्मण ने एक्स पर लिखा, 'सभी को नया साल मुबारक हो। कामना है कि 2026 खुशहाली, सेहत और सफलता लेकर आए। यह साल शांति, उद्देश्य और प्रगति का प्रतीक बने।' वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने कहा, 'सभी को नया साल स्वस्थ और खुशहाल हो। नए आरंभ और समृद्ध 2026 की शुभकामनाएं।'