सब्सक्राइब करें

Happy New Year: कुलदीप ने वंशिका के साथ नए साल का किया स्वागत; जय शाह-कुंबले और लक्ष्मण ने भी दीं शुभकामनाएं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 01 Jan 2026 02:15 PM IST
सार

भारतीय स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने नए साल 2026 का स्वागत अपनी मंगेतर वंशिका चड्ढा के साथ किया और सोशल मीडिया पर उनकी क्यूट तस्वीरें खूब वायरल हुईं। इस बीच आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने भी नए साल के पहले दिन क्रिकेट प्रेमियों को प्रेरणादायक शुभकामनाएं दीं। 

विज्ञापन
Kuldeep Yadav Celebrates New Year 2026 With Fiancée Vanshika, Jay Shah And Cricket Fraternity Extend Wishes
कुलदीप और वंशिका - फोटो : Instagram
भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव इन दिनों ब्रेक पर हैं। भारतीय टीम को अगली सीरीज न्यूजीलैंड से 11 जनवरी से खेलनी है। इससे पहले कुलदीप अपने करीबियों के साथ समय बिताते दिखे। नए साल 2026 का स्वागत कुलदीप ने अपनी मंगेतर वंशिका के साथ किया। कुलदीप ने वंशिका के साथ दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। दोनों किसी बगीचे में नजर आ रहे हैं और बेहद क्यूट दिख रहे हैं। कुलदीप ने कैप्शन में लिखा- 2026 आपके साथ। वहीं, आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने भी लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। 
Trending Videos
Kuldeep Yadav Celebrates New Year 2026 With Fiancée Vanshika, Jay Shah And Cricket Fraternity Extend Wishes
कुलदीप-वंशिका - फोटो : Instagram
कुलदीप-वंशिका की पिछले साल हुई थी सगाई
कुलदीप और वंशिका की 2025 में चार जून को लखनऊ स्थित होटल में सगाई हुई थी। वंशिका कानपुर की रहने वाली हैं। वंशिका का पूरा नाम वंशिका चड्ढा है और वह कुलदीप की बचपन की दोस्त हैं। लखनऊ के एक होटल में हुआ यह सगाई समारोह का आयोजन बेहद निजी रहा था। समारोह में सिर्फ करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को ही बुलाया गया था। समारोह बेहद निजी और पारंपरिक अंदाज में हुआ। सगाई समारोह में शामिल होने के लिए भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और उनकी मंगेतर प्रिया सरोज भी पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Kuldeep Yadav Celebrates New Year 2026 With Fiancée Vanshika, Jay Shah And Cricket Fraternity Extend Wishes
वंशिका और कुलदीप - फोटो : instagram
इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं दोनों
कानपुर के श्यामनगर लालबंगला निवासी वंशिका के पिता योगेंद्र सिंह चड्ढा एलआईसी में कार्यरत हैं। वहीं, वंशिका इस समय ऑस्ट्रेलिया में जॉब करती हैं। करीबी मित्र ने बताया कि सेंट मैरी से 2017 में वंशिका ने 12वीं पास की थी। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई और जॉब के लिए ऑस्ट्रेलिया चली गई थीं। कुलदीप और वंशिका की लव स्टोरी भी दिलचस्प है। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। पहले जून 2025 में ही सगाई के बाद दोनों की शादी होनी थी, लेकिन कुलदीप के इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने के कारण शादी को आगे के लिए टाल दिया गया। शादी की तारीख अभी तय नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों इसी साल शादी कर लेंगे।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Kuldeep yadav 🇮🇳 (@kuldeep_18)


Kuldeep Yadav Celebrates New Year 2026 With Fiancée Vanshika, Jay Shah And Cricket Fraternity Extend Wishes
जय शाह से मिले मेसी - फोटो : PTI
जय शाह ने 2026 के पहले दिन दीं शुभकामनाएं
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने नए साल 2026 की शुरुआत एक भावुक और प्रेरणादायक संदेश के साथ की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों और लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। जय शाह ने अपने संदेश में लिखा, 'आप सभी को बाउंड्री से भरा हुआ साल मुबारक हो! नया साल 2026 शुभ हो! आपकी ख्वाहिशें बड़े स्कोर करें और आपका जज्बा हमेशा शीर्ष पर बना रहे।' दुनियाभर में नए साल का स्वागत आतिशबाजी, प्रार्थनाओं और सार्वजनिक आयोजनों के साथ किया गया। भारत समेत कई देशों में शहरों, पहाड़ी इलाकों और धार्मिक स्थलों पर लोगों ने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर नए साल का जश्न मनाया।
विज्ञापन
Kuldeep Yadav Celebrates New Year 2026 With Fiancée Vanshika, Jay Shah And Cricket Fraternity Extend Wishes
अनिल कुंबले - फोटो : ANI
पूर्व क्रिकेटरों ने भी दी शुभकामनाएं
जय शाह के अलावा भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों वीवीएस लक्ष्मण और अनिल कुंबले ने भी नए साल के मौके पर शुभकामनाएं दीं। वीवीएस लक्ष्मण ने एक्स पर लिखा, 'सभी को नया साल मुबारक हो। कामना है कि 2026 खुशहाली, सेहत और सफलता लेकर आए। यह साल शांति, उद्देश्य और प्रगति का प्रतीक बने।' वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने कहा, 'सभी को नया साल स्वस्थ और खुशहाल हो। नए आरंभ और समृद्ध 2026 की शुभकामनाएं।'
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed