सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Watch: Australia Stars Push Taxi On Road To Reach Stadium For BBL Match In Bizarre Incident

Big Bash League: बीबीएल में अजीब वाकया, मुकाबले से पहले सड़क पर टैक्सी धकेलते दिखे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, VIDEO

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पर्थ Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 01 Jan 2026 09:02 AM IST
विज्ञापन
सार

BBL में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाड़ी मैच से पहले टैक्सी खराब होने के बाद सड़क पर गाड़ी धकेलते नजर आए। यह घटना जितनी मजेदार रही, उतना ही शानदार रहा स्कॉर्चर्स का मैदान पर प्रदर्शन, जहां उन्होंने सिडनी थंडर को 71 रन से हराया।

Watch: Australia Stars Push Taxi On Road To Reach Stadium For BBL Match In Bizarre Incident
टैक्सी को धक्का देते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिग बैश लीग (BBL) में मैदान के बाहर एक बेहद अनोखा और मजेदार वाकया देखने को मिला, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी समय पर स्टेडियम पहुंचने के लिए सड़क पर टैक्सी धकेलते नजर आए। यह घटना 30 दिसंबर को पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी थंडर के बीच खेले गए मुकाबले से पहले की है, जिसने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं।
Trending Videos

टैक्सी खराब, खिलाड़ी बने ‘मैकेनिक’
पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाड़ी एश्टन एगर और एरॉन हार्डी अपने साथी खिलाड़ियों एल इवांस और माहली बीयर्डमैन के साथ उबर टैक्सी से सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम जा रहे थे। रास्ते में अचानक टैक्सी खराब हो गई और सभी खिलाड़ी सड़क के बीच फंस गए। ऐसे में चारों खिलाड़ियों ने बिना समय गंवाए टैक्सी से उतरकर उसे सड़क के किनारे तक धक्का दिया, ताकि ट्रैफिक बाधित न हो। बाद में वे किसी तरह स्टेडियम पहुंचने में सफल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

लाइव ब्रॉडकास्ट में हुआ खुलासा
यह दिलचस्प घटना मैच के दौरान लाइव ब्रॉडकास्ट में सामने आई, जब पर्थ स्कॉर्चर्स फील्डिंग कर रही थी। कमेंटेटर ने इवांस से मजाकिया अंदाज में सवाल किया, 'हमें एक दर्शक का मैसेज मिला है कि आप आज मैदान पर बहुत अजीब तरीके से पहुंचे, क्या यह सच है?' इस पर लॉरी इवांस ने हंसते हुए जवाब दिया, 'हमने उबर ली थी, लेकिन दुर्भाग्य से वह खराब हो गई। फिर हमें उसे सड़क के किनारे तक धक्का देना पड़ा। यह पहुंचने का अलग तरीका था, लेकिन काफी मजेदार भी।' जब कमेंटेटर ने आगे पूछा, 'दर्शकों का कहना है कि आप लोग सच में टैक्सी को धक्का दे रहे थे?' तो इवांस ने कहा, 'हां, हम चारों थे, मैं, हार्डी, माहली और एश्टन एगर।'

मैदान पर स्कॉर्चर्स का दबदबा
मैदान के अंदर पर्थ स्कॉर्चर्स ने इस अजीब शुरुआत को शानदार जीत में बदल दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एश्टन टर्नर की कप्तानी में टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 202 रन बनाए। टर्नर ने 41 गेंदों में नाबाद 99 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें आठ चौके और आठ छक्के शामिल थे। जवाब में सिडनी थंडर की टीम 17.3 ओवर में 131 रन पर सिमट गई और स्कॉर्चर्स ने 71 रन से मैच जीत लिया।

प्लेयर ऑफ द मैच का बयान
मैच के बाद एश्टन टर्नर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, 'यह टूर्नामेंट अब काफी कंडेंस्ड हो गया है और हर मैच का महत्व बढ़ गया है। आज बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारी कोशिश फाइनल्स खेलने और ट्रॉफी जीतने की है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed