{"_id":"681b38f3d853a3e245004f8f","slug":"six-accused-arrested-in-phagwara-double-murder-case-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"फगवाड़ा डबल मर्डर केस: पत्नी ने की बेवफाई... पति ने लिया बदला, गन प्वाइंट पर किडनैपिंग, वकील दोस्त भी मारा गया","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
फगवाड़ा डबल मर्डर केस: पत्नी ने की बेवफाई... पति ने लिया बदला, गन प्वाइंट पर किडनैपिंग, वकील दोस्त भी मारा गया
संवाद न्यूज एजेंसी, फगवाड़ा
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 07 May 2025 05:32 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के फगवाड़ा में महिला और उसके वकील दोस्त की हत्या और किसी ने नहीं बल्कि महिला के पति ने ही की थी। मामले में आरोपी पति सहित कुल छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

फगवाड़ा डबल मर्डर केस में तीन और आरोपी गिरफ्तार।
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
पंजाब के कपूरथला के फगवाड़ा में डबल मर्डर केस में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। फगवाड़ा के एजीआई फ्लैट से 2 सप्ताह पहले महिला और उसके एडवोकेट दोस्त की किडनैपिंग व हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। महिला और उसके दोस्त की हत्या करने वाला और कोई नहीं बल्कि महिला का पति ही है। आरोपी ने पत्नी की बेवफाई का बदला लेने के लिए उसकी और उसके दोस्त की हत्या की थी। मृतकों में महिला अंजू पॉल और उसका दोस्त एडवोकेट संजीव कुमार है।
विज्ञापन
Trending Videos
मामले में मुख्य आरोपी मृतक महिला के पति हरविंदर सिंह सहित अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पहले पकड़े गए तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं अब तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। तीनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि आरोपी हरविंदर सिंह 2012 में हुए डीएसपी हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है। जो कुछ दिन पहले ही पैरोल पर जेल से बाहर आया था। इसी दौरान उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्नी और उसके वकील दोस्त को किडनैप कर उनकी हत्या कर दी।
आरोपी हरविंदर सिंह का अंजू पॉल से वर्ष 2019 में विवाह हुआ था। अंजू पॉल पति हरविंदर सिंह के आपराधिक मामलों में अदालत में मदद करती थी। इसी दौरान महिला के संपर्क में एडवोकेट संजीव कुमार आ गया। संजीव तलाकशुदा है। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इस बात की जानकारी महिला के पति हरविंदर सिंह को भी लग गई। पत्नी की बेवफाई की वजह से उसने अंजू पॉल और उसके एडवोकेट दोस्त को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई थी। आरोपियों ने 19-20 अप्रैल की रात दोनों को किडनैप किया और फिर उनकी हत्या कर दी।
दोनों की हत्या मामले में आरोपी हरविंदर सिंह की मदद करने वाले कुलदीप सिंह उर्फ बिल्ला और रुपिंदर उर्फ पिंदर को पुलिस ने 27 अप्रैल को लुधियाना से राउंडअप किया था। पूछताछ खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी हरविंदर सिंह गुजरात के कच्छ क्षेत्र में छुपा हुआ है। पुलिस टीम ने कच्छ में छापेमारी कर हरविंदर सिंह को गिरफ्तार किया था। हरविंदर सिंह नशा तस्करी का काम भी करता था और उसकी काली कमाई पत्नी अंजू पॉल को देता था।
पुलिस जांच में सामने आया कि हरविंदर सिंह पर पहले भी 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। 19-20 अप्रैल की रात हरविंदर सिंह अपने साथी मनजोत सिंह, जशनप्रीत और एक अन्य के साथ अंजू पॉल के एआईजी फ्लैट में आया था। उन्होंने अंजू पॉल और एडवोकेट संजीव कुमार गन पॉइंट पर किडनैप किया और लुधियाना ले गए। वहां एक खेत में दोनों की गला घोंट कर हत्या कर दी। आरोपियों ने दोनों शव लाडूवाल क्षेत्र के खेतों में दबा दिए थे।