{"_id":"681b87e914faa860ad01a8d9","slug":"pspcl-worker-died-due-to-electric-shock-while-repairing-electricity-in-kapurthala-see-video-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"खंभे से चिपक गया लाइनमैन: कपूरथला में बिजली मरम्मत करते लगा करंट, जल गया पूरा हाथ, पावरकॉम कर्मी की मौत, Video","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
खंभे से चिपक गया लाइनमैन: कपूरथला में बिजली मरम्मत करते लगा करंट, जल गया पूरा हाथ, पावरकॉम कर्मी की मौत, Video
संवाद न्यूज एजेंसी, कपूरथला (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 07 May 2025 09:48 PM IST
विज्ञापन
सार
कपूरथला में बिजली विभाग का लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। करंट लगने से वह खंभे से ही चिपक गया और वहीं उसने दम तोड़ दिया।

बिजली के खंभे से चिपका लाइनमैन।
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
पंजाब के कपूरथला में बिजली विभाग के कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। कपूरथला के भुलत्थ में बुधवार को यह घटना हुई है। बिजली कर्मचारी खंभे पर चढ़कर मरम्मत कर रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह बिजली की तार से चिपक गया और वहीं उसने दम तोड़ दिया। मृतक कर्मचारी दलवीर सिंह विभाग में बतौर लाइनमैन था। जैसे ही घटना का पता गांव वालों को लगा तो वहां भीड़ जुड गई।
विज्ञापन
Trending Videos
भुलत्थ स्थित पावरकॉम कार्यालय में तैनात बिजली कर्मचारी दलवीर सिंह खंभे पर चढ़कर बिजली की मरम्मत करते समय अचानक करंट की चपेट में आ गया। हादसे का शिकार हुआ दलवीर सिंह गांव ईस्सर बूचे का रहने वाला था और भुलत्थ स्थित पावरकॉम कार्यालय में बतौर लाइनमैन तैनात था। बुधवार की दोपहर को वह गांव खस्सन में बिजली की मरम्मत के लिए गया था। जैसे वह वह खंभे पर चढ़ा तो अचानक बिजली का झटका लगने से उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
करंट इतना तीव्र था कि दलवीर सिंह कोहनी से लेकर हाथ तक जल गया। वह बिजली के झटके से झुलस गया और खंभे पर ही तार से चिपक गया। घटनास्थल पर पहुंचे बिजली अधिकारियों ने बताया कि बिजली का करंट लगने के कारण की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर पहुंची भुलत्थ पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।