{"_id":"681cab94d14cd5bbb40d5ca3","slug":"10th-class-girl-student-kill-him-self-in-ambala-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"अंबाला में किशोरी ने मौत को लगाया गले: 10वीं का छात्रा थी वंदना, सो रही थी मां... बेटी ने कमरे में लगाया फंदा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
अंबाला में किशोरी ने मौत को लगाया गले: 10वीं का छात्रा थी वंदना, सो रही थी मां... बेटी ने कमरे में लगाया फंदा
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 08 May 2025 06:33 PM IST
विज्ञापन
सार
अंबाला में 10वीं की छात्रा ने घर पर फंदा लगाकर जान दे दी। वीरवार दोपहर छात्रा अपने कमरे में थी और उसकी मां दूसरे कमरे में सो रही थी।

किशोरी वंदना की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
हरियाणा के अंबाला में 17 साल कि किशोरी ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। किशोरी 10वीं कक्षा की छात्रा थी और 10वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर टेंशन में थी। परीक्षा परिणाम आने से पहले ही छात्रा ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। मृतका की पहचान अंबाला कैंट के दीप नगर निवासी 17 वर्षीय वंदना के तौर पर हुई है।
विज्ञापन
Trending Videos
वीरवार दोपहर के समय उसकी मां एक कमरे में सो रही थी और वंदना दूसरे कमरे में थी। मां ने दोपहर करीब 2 बजे उठकर बेटी का दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर देखा तो वंदना ने दुपट्टे से फंदा लगा रखा था। पुलिस ने शव को अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है, जहां शुक्रवार को फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जैन गर्ल्स स्कूल की छात्रा थी वंदना
मृतक के पिता ओम प्रकाश ने बताया कि वंदना जैन गर्ल्स स्कूल में दसवीं की छात्रा थी। परीक्षा परिणाम आने से पहले बेटी मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। परिणाम के इंतजार में वह घर पर ही रहती थी। जबकि दो बेटियां व एक बेटा स्कूल में थे। वह खुद एकता विहार चौक पर सब्जी की दुकान चलता है। दोपहर को वह दुकान पर ही था। पत्नी दोपहर में सोने के लिए आने कमरे में चली गई थी। इस बीच बेटी ने फंदा लगा लिया।
क्या कहती है पुलिस
करधान चौकी अंबाला के एएसआई मोहन लाल का कहना है कि फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुक्रवार को फोरेंसिक एक्सपर्ट से पोस्टमार्टम होगा। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा। परिजनों की तरफ से बताया जा रहा है कि 10वीं का परीक्षा परिणाम आना है। उससे पहले बेटी मानसिक रूप से परेशान चल रही थी।