{"_id":"681c9747796f9403fa0d6d08","slug":"brother-in-law-of-the-live-in-sister-in-law-killed-her-lover-in-kotakpura-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab Crime: सनकी देवर ने कर दिया कांड, लिव इन में रहती थी भाभी... आशिक को उतारा मौत के घाट","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab Crime: सनकी देवर ने कर दिया कांड, लिव इन में रहती थी भाभी... आशिक को उतारा मौत के घाट
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटकपूरा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 08 May 2025 05:06 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के फरीदकोट में लिव इन में रहने वाली भाभी के देवर ने उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी देवर भाभी के प्रेमी से रंजिश रखता था।

as crime
- फोटो : AI

Trending Videos
विस्तार
फरीदकोट के कोटकपूरा में एनआरआई कोठी में केयर टेकर की हत्या हुई है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है। मृतक स्थानीय बीड़ रोड स्थित मान पैलेस के पास एक एनआरआई की कोठी में रहता था और कोठी की देखभाल करता था। उसकी हत्या की वजह उसके साथ लिव इन में रहने वाली महिला है। क्योंकि मृतक के साथ एक महिला लिव इन (आपसी संबंध) में रहती थी। महिला शादीशुदा है और वह मृतक महेंद्र गोसाई के साथ रहती थी। महिला का देवर इसी बात की महेंद्र गोसाई से रंजिश रखता था और इसी रजिंश में उसने हत्याकांड को अंजाम दिया और फरार हो गया। आरोपी ने केयर टेकर महेंद्र गोसाई पर तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या की है। मृतक महेंद्र गोसाई मूल रूप से झारखंड का रहने वाला था।
विज्ञापन
Trending Videos
इस मामले में सूचना के बाद थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक पिछले एक साल से जिस महिला के साथ सहमति संबंध में रह रहा था, उसके देवर ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया है जोकि घटना के बाद मौके से फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार मूलरूप से झारखंड निवासी महेंद्र गोसाई पिछले करीब एक साल से कोटकपूरा में मान पैलेस के पास एक एनआरआई के घर की देखभाल करता था। उसके साथ एक विवाहिता सहमति संबंध में रहती थी। इस बात को लेकर महिला का देवर गोंदरा उर्फ कमल उनसे रंजिश रखता था, जिसके चलते उसने मंगलवार रात घर में दाखिल होकर कमरे में सो रहे महेंद्र गोसाई की तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
इस मामले में एनआरआई परिवार के रिश्तेदार और पूर्व सरपंच रवि मौड़ ने बताया कि उन्होंने ही महेंद्र को अपनी एनआरआई बहन के घर की रखवाली के लिए रखा हुआ था। रात को घटना के समय उसके साथ रहने वाली महिला के शोर मचाने पर वह मौके पर आए थे और पुलिस को सूचित कर दिया था। उन्होंने बताया कि अब पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
इस मामले में डीएसपी कोटकपूरा जतिंदर सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मरने वाला व्यक्ति एक महिला के साथ सहमति संबंध में रह रहा था और महिला का देवर उससे रंजिश रखता था, जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस फिलहाल जांच कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।