{"_id":"681cc98fc8676af4e60525c2","slug":"two-accused-of-terrorist-happy-passia-arrested-with-time-bomb-and-rdx-in-chandigarh-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ में हमले की साजिश नाकाम: टाइम बम और RDX लेकर पहुंचे थे आतंकी; टारगेट में था पुलिस थाना, दोनों दबोचे","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
चंडीगढ़ में हमले की साजिश नाकाम: टाइम बम और RDX लेकर पहुंचे थे आतंकी; टारगेट में था पुलिस थाना, दोनों दबोचे
संदीप खत्री, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 09 May 2025 03:01 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच चंडीगढ़ में बड़े हमले की फिराक में पहुंचे आतंकी गुट के दो सदस्यों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से टाइम बम और आरडीएक्स सहित भारी मात्रा में हथियार मिले हैं।

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस।
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ को एक बार फिर से दहलाने की साजिश हो रही है। इसी मकदस से आतंकी ग्रुप के दो बदमाश चंडीगढ़ में भारी मात्रा में आरडीएक्स और टाइम बम लेकर पहुंचे थे। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से बड़ी वारदात होने से बच गई है।
विज्ञापन
Trending Videos

चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने आतंकी हैप्पी पसिया के दो बदमशों को किया गिरफ्तार। आरोपियों से भारी मात्रा में हथियार, टाइम बम और आरडीएक्स बरामद हुआ है। क्राइम ब्रांच के एसपी जसबीर सिंह बदमाशों को पकड़ने के लिए इस ऑपरेशन को लीड कर रहे थे। इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह के नेतृत्व में टीम ने दोनों बदमाशों को वारदात से पहले ही दबोच लिया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को सेक्टर-39 की जीरी मंडी के पास जंगल एरिया से दबोचा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी चंडीगढ़ में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। हाल ही में आईबी ने चंडीगढ़ पुलिस से इनपुट साझा किया था कि हैप्पी पसिया चंडीगढ़ के साउथ एरिया के थाने को उड़ाने की साजिश रच रहा है। इसके बाद पुलिस ने थानों की सुरक्षा बढ़ा दी थी। बता दें कि अमेरिका में रह रहा मोस्ट वांटेड गैंगस्टर हैप्पी पासिया को बीते महीने अप्रैल में एफबीआई और अमेरिकी इमीग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट ने गिरफ्तार किया था।

चंडीगढ़ में हो चुका है हैंड ग्रेनेड हमला
9 सितंबर 2024 को चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित कोठी नंबर-575 में हैंड ग्रेनेड हमला हुआ था। एक ऑटो में तीन युवक आए थे, जो कोठी में हैंड ग्रेनेड फेंक कर फरार हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी भी विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पासिया ने ही ली थी। जिस कोठी पर बम फेंका गया है वह एनआरआई दंपती रमेश मल्होत्रा की है। चंडीगढ़ में यूएस बैठे गैंगस्टर हैप्पी पासिया और पाकिस्तान बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा ने एक ग्रेनेड अटैक कराया था।

यह भी पढ़ें: धमाकों की आवाज से गूंज उठा जालंधर: निशाने पर था सेना का आयुध भंडार... भारतीय डिफेंस सिस्टम ने मार गिराए सभी ड्रोन

मौके पर मौजूद पुलिस।
- फोटो : संवाद
पंजाब में सितंबर 2024 से अब तक हुए ग्रेनेड हमले
- 9 सितंबर 2024 को सेक्टर-10 चंडीगढ़ में यूएस बैठे गैंगस्टर हैप्पी पासिया और पाकिस्तान बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा ने एक ग्रेनेड अटैक कराया।
- 23 नवंबर 2024 को अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन के पास डेढ़ किलो का विस्फोटक प्लांट किया गया।
- 29 नवंबर 2024 को अमृतसर के गुरबख्श नगर में खाली पड़ी पुलिस चौकी में रात 11 बजे एक विस्फोटक हमला किया गया।
- 2 दिसंबर 2024 को नवांशहर के अनसारो पुलिस चौकरी पर ग्रेनेड हमला किया गया।
- 4 दिसंबर 2024 को अमृतसर के मजीठा पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंक कर ब्लास्ट किया गया।
- 13 दिसंबर 2024 को बटाला के घानिया के बंगर पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला किया गया।
- 17 दिसंबर 2024 को अमृतसर के इसलामाबाद पुलिस स्टेशन के पास सुबह ग्रेनेड हमला किया गया, बीकेआई और आतंकी जीवन फौजी ने इसकी जिम्मेदारी ली।
- 18 दिसंबर 2024 को गुरदासपुर के कलानौर के बख्शीवाला पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला।
- 20 दिसंबर 2024 को गुरदासपुर के कलानौर के वडाला बंगर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक।
- 9 जनवरी 2025 को अमृतसर के गुमटाला पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक।
- 16 जनवरी 2025 को शराब कारोबारी के घर पर ग्रेनेड अटैक।
- 3 फरवरी 2025 को फतेहगढ़ चूड़ियां बाईपास पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला।
- 15 मार्च 2025 को अमृतसर में एक मंदिर पर ग्रेनेड हमला किया गया।
- 16 मार्च 2025 को जालंधर के गांव रायपुर रसूलपुर में यू ट्यूबर रोजर संधू पर ग्रेनेड अटैक।
- 2 अप्रैल 2025 को पटियाला में बादशाहपुर पुलिस चौकी के बाहर विस्फोटक हमला।
- 8 अप्रैल 2025 को देर रात एक बजे जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला।