{"_id":"681b3cc5a447406e7402faf7","slug":"school-bus-accident-in-patiala-four-people-including-driver-died-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"छह स्कूली बच्चों की मौत: पटियाला में ट्रक और इनोवा में टक्कर, कार के उड़े परखच्चे, मची चीख-पुकार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
छह स्कूली बच्चों की मौत: पटियाला में ट्रक और इनोवा में टक्कर, कार के उड़े परखच्चे, मची चीख-पुकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 07 May 2025 06:25 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के पटियाला में बुधवार को स्कूली बच्चों को लेकर जा रही इनोवा दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक समेत छह लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं।

इनोवा कार में सवार थे स्कूली बच्चे।
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
पंजाब के पटियाला में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में छह स्कूली बच्चों समेत सात की मौत हो गई। पटियाला-समाना रोड पर गांव नस्सूपुर के बस अड्डे के नजदीक एक प्राइवेट स्कूल की इनोवा गाड़ी की रेत से लदे टिप्पर ट्रक के साथ भीषण टक्कर के बाद कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में इनोवा में सवार छह स्कूली बच्चों और चालक की मौत हो गई है, जबकि आठ अन्य घायल हुए हैं। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक बच्चे पटियाला के भूपिंदरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। बुधवार दोपहर को स्कूल की छुट्टी के बाद इनोवा में सवार होकर घरों को लौट रहे थे। रास्ते में पटियाला-समाना रोड पर गांव नस्सूपुर के बस अड्डे के पास इनोवा को तेज रफ्तार टिप्पर ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कूल की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त इनोवा से मशक्कत के बाद खून से लथपथ लाशों को बाहर निकाला गया। हादसे में चार स्कूली विद्यार्थियों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक की राजिंदरा अस्पताल और एक अन्य की पटियाला के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। घायल बच्चों का राजिंदरा के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज जारी है। घायल बच्चों में से तीन की हालत काफी नाजुक बनी हुई है।
हादसे में मरने वाले स्कूली बच्चों में प्रभ सचदेवा (12 साल) निवासी समाना, भिवांशी (11 साल) निवासी समाना, अराध्या (10) निवासी समाना, भव्यन (8), इनोवा चालक बलविंदर सिंह (45) निवासी फतेहपुर शामिल हैं।
अस्पताल पहुंचे सेहत मंत्री
राजिंदरा अस्पताल में उपचाराधीन स्कूली बच्चों का हालचाल जानने सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह भी पहुंचे। सेहत मंत्री ने कहा कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त इनोवा में 14 स्कूली बच्चे सवार थे। साथ ही कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। साथ ही कहा कि जल्द ही वह प्रशासन के साथ मिलकर ठोस कदम उठाएंगे, जिससे आगे भविष्य में इस तरह के सड़क हादसे न हो पाएं।
सीएम भगवंत मान व सुखबीर बादल ने जताया शोक
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अकाली दल के वरिष्ठ नेता सुखबीर सिंह बादल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर पटियाला में हुए सड़क हादसे में स्कूली बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। इनका कहना है कि दुख की इस घड़ी में वह पीड़ित परिवारों के साथ हैं। साथ ही घायल स्कूली बच्चों के जल्द ठीक होने की कामना की है।