सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Amar Ujala Samvad 2023 Satpal Maharaj said that tourists are getting better facilities in Uttarakhand

Amar Ujala Samvad: सतपाल महाराज बोले- 12 ज्योतिर्लिंगों की हवाई यात्रा कर सकेंगे; हरिद्वार के लिए भी बड़ा एलान

अमर उजाला नेटवर्क, देहरादून Published by: विजय पुंडीर Updated Mon, 19 Jun 2023 11:55 AM IST
सार

अमर उजाला संवाद कार्यक्रम के पैनल डिस्कशन में सतपाल महाराज पर्यटन मंत्री, रंजीत कोहली, सीईओ-कार्यकारी निदेशक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और सुदीप जैन, एमडी, दक्षिण पश्चिम एशिया, इंटरकॉन्टिनेंटल टूरिस्ट ग्रुप शामिल हुए।

विज्ञापन
Amar Ujala Samvad 2023 Satpal Maharaj said that tourists are getting better facilities in Uttarakhand
Amar Ujala Samvad - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमर उजाला संवाद उत्तराखंड कार्यक्रम में प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पहुंचे। यहां उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान जब उनसे पर्यटन को लेकर सवाल किया गया तो सतपाल महाराज ने कहा पर्यटन की दृष्टि से अहम कई स्थानों के सुरक्षित नहीं होने की बात की जाती थी। लेकिन अब उनके प्रति धारणा बदली है। अब उत्तराखंड में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है। क्योंकि अब उन्हें सुविधाएं मिल रही हैं। पैनल डिस्कशन में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि शहरों की धारण क्षमता पर सरकार विचार कर रही हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जाएगा। भविष्य में केदारनाथ के साथ-साथ श्रद्धालु 12 ज्योतिर्लिंगों की हवाई यात्रा कर सकेंगे।

Trending Videos


पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य के मशहूर पर्यटक स्थलों पर दबाव कम करने के लिए सरकार का फोकस सीमांत गांवों को नए डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने पर है। यही नहीं, चारधाम समेत अन्य पर्यटक स्थलों की धारण क्षमता के बारे में भी सोचना पड़ेगा। पर्यटकों की सुविधा के लिए सरकार अवस्थापना विकास के साथ ही होम स्टे को बढ़ावा दे रही है। इससे रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


महाराज ने कहा, चारधाम यात्रा, पर्यटन उद्योग यहां की लाइफलाइन और अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। 2013 की केदारनाथ आपदा से देश-दुनिया के लोगों में भय का माहौल था। भगवान शिव की मूर्ति को इस तरह दिखाया गया कि हरिद्वार और ऋषिकेश डूब गया। उस समय की सरकार ने ग्लेशियरों की मॉनीटरिंग नहीं की। जबकि, सेटेलाइट से ग्लेशियरों का अध्ययन जरूरी है। आपदा के बाद लगातार चौराबाड़ी ग्लेशियर, राक्षस ताल, सहस्त्र ताल की निगरानी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट से आज केदारपुरी दिव्य और भव्य रूप से संवर रही है। उन्होंने केदारनाथ धाम के समीप एक गुफा में ध्यान किया। इसके बाद लोगों को यकीन हुआ कि चारधाम यात्रा सुरक्षित है। आज इस गुफा की बुकिंग के लिए लंबी प्रतीक्षा सूची है।

उन्होंने कहा, सीमांत गांवों में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। जादुंग गांव, गरतांग गली, टिंबरसैंण महादेव को यात्रा व पर्यटन के लिए खोला गया है। सड़क, हवाई कनेक्टिविटी बढ़ने से पर्यटकों का आकर्षण उत्तराखंड के प्रति बढ़ रहा है। भारी संख्या में पर्यटकों के आने से यातायात जाम एक बड़ी समस्या है। इसके समाधान के लिए प्लान बनाया जा रहा है। केदारनाथ, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब को रोपवे से जोड़ा जा रहा है। मानसखंड भारत माला मिशन के तहत कुमाऊं मंडल के पौराणिक मंदिरों में अवस्थापना विकास कार्य किए जा रहे हैं।


अमर उजाला संवाद कार्यक्रम के पैनल डिस्कशन में सतपाल महाराज पर्यटन मंत्री, रजनीत कोहली, सीईओ-कार्यकारी निदेशक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और सुदीप जैन, एमडी, दक्षिण पश्चिम एशिया, इंटरकॉन्टिनेंटल टूरिस्ट ग्रुप शामिल हुए। इस दौरान ब्रिटानिया के सीईओ रजनीत कोहली ने कहा है कि देहरादून के बिस्किट और रस्क आज भी पसंद हैं। 80 देशों में हम उत्तराखंड के प्लांट में बने बिस्किट निर्यात करते हैं। देहरादून बेकरी की नगरी है। वहीं जब रजनीत कोहली से पूछा गया कि यात्रा के दौरान कचरे का पहाड़ खड़ा हो जाता है इसका क्या समाधान है, ब्रिटानिया कैसे सहयोग कर सकती है? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि हमारे सभी प्रोडक्ट में माइक्रो न्यूट्रिएंट्स हैं। हम प्लास्टिक को रिसाइकिल  करने की योजना पर भी काम कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed