सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Ankita Bhandari case Urmila Sanawar is ready for narco test SIT interrogation today Uttarakhand news

अंकिता भंडारी केस: बढ़ी सरगर्मी...हरिद्वार पहुंची उर्मिला सनावर, पूछताछ के लिए एसओजी ऑफिस ले जाया गया

संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार Published by: रेनू सकलानी Updated Thu, 08 Jan 2026 02:39 PM IST
विज्ञापन
सार

अंकिता भंडारी हत्याकांड से संबंधित ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर से बुधवार को पुलिस ने कई घंटे पूछताछ की। सनावर आज हरिद्वार में एसआईटी प्रभारी के सामने पेश हो सकती हैं। वहीं अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी व माता सोनी देवी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात की। 

Ankita Bhandari case Urmila Sanawar is ready for narco test SIT interrogation today Uttarakhand news
पुलिस के सवालों को जवाब देती उर्मिला सनावर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेत्री उर्मिला सनावर आज हरिद्वार पहुंचीं। सनावर को एसओजी ऑफिस में अंदर पूछताछ के लिए ले जाया गया। उर्मिला सनावर का सोशल मीडिया पर बुधवार को एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में उर्मिला ने कहा कि दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक पुलिस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पूछताछ की। जिसमें मैंने पूरा सहयोग किया और सभी सवालों के जवाब दिए। साथ ही जो भी साक्ष्य थे वो भी उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि अंकिता के साथ न्याय होना चाहिए क्योंकि वो पूरे देश की बेटी थी। उसके लिए भले ही सीबीआई या कोई अन्य उच्च स्तरीय जांच क्यों न करानी पड़े। अगर मेरा नार्को टेस्ट कराने की जरूरत हो तो उसके लिए तैयार हूं।

Trending Videos

सनावर ने कहा कि हमारा नाम राजनीति से जोड़ जा रहा है। कोई कह रहा है कि मैं कांग्रेसी हूं तो कोई कह रहा है कि भाजपा के गुटों में बंटी हुई हैं। उन्होंने अंकिता मामले को लेकर राजनीति न करने की लोगों से गुहार लगाई। साथ ही कहा कि मेरा उद्देश्य सिर्फ यह है कि अंकिता को न्याय मिले। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की अमर उजाला पुष्टि नहीं करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस को दिए ऑडियो और वीडियो, आज हरिद्वार एसआईटी के सामने हो सकती हैं पेश

अंकिता भंडारी हत्याकांड से संबंधित ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर से बुधवार को पुलिस ने कई घंटे पूछताछ की। उर्मिला से इन ऑडियो-वीडियो के स्रोत और उसके पीछे की कहानी के संबंध में कई सवाल किए गए। उर्मिला अब बृहस्पतिवार को हरिद्वार में एसआईटी प्रभारी के सामने पेश हो सकती हैं। इस पूछताछ में दोनों प्राथमिकी (नेहरू कॉलोनी और डालनवाला में दर्ज) के विवेचना अधिकारी शामिल रहे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उर्मिला को बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।


उर्मिला ने दोनों जांच अधिकारियों को सुरेश राठौर और उनके बीच हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप दी हैं। इसे वैज्ञानिक परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। एसएसपी ने बताया कि उर्मिला ने अपनी सुरक्षा के संबंध में जो प्रार्थनापत्र दिया था उस पर एलआईयू से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। बता दें कि एक के बाद एक चार प्राथमिकी दर्ज होने पर उर्मिला एकाएक शांत हो गई थीं। उन्होंने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लिया था। मंगलवार को उनकी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट अचानक वायरल होने लगी।

उर्मिला ने लिखा था कि वह उत्तराखंड आ रही हैं और अंकिता भंडारी हत्याकांड से संबंधित साक्ष्य एसआईटी को उपलब्ध कराएंगी। उर्मिला स्वामी दर्शन भारती के साथ मंगलवार रात करीब नौ बजे देहरादून पहुंची थीं। यहां कई स्थानों पर उनसे मीडिया ने भी संपर्क किया। सूत्रों के अनुसार सुबह होते ही उर्मिला को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उर्मिला से इस मामले के संबंध में कई सवाल किए गए। उनके पास जो ऑडियो-वीडियो हैं उनकी कॉपी भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली है। 

उर्मिला और राठौर की बातचीत की रिकॉर्डिंग के अलावा नहीं मिला कोई साक्ष्य

अभिनेत्री उर्मिला सनावर के पास से पुलिस को ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है जिसमें अंकिता हत्याकांड से संबंधित नया तथ्य हो। सनावर के पास केवल एक ऑडियो रिकॉर्डिंग थी जिसे पुलिस ने उसके मुख्य फोन से रिकवर भी कर लिया है। यह रिकॉर्डिंग वही है जिसमें सुरेश राठौर और वह (उर्मिला) एक राजनेता का नाम ले रहे हैं। इस रिकॉर्डिंग में जो बातचीत हो रही हैं उन्हें बल देने के लिए भी कोई साक्ष्य उर्मिला के पास से नहीं मिला है।

दरअसल, पिछले महीने सुरेश राठौर और उर्मिला के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसके बाद उर्मिला ने कई वीडियो बनाए जिसमें उन्होंने सुरेश राठौर से बातचीत का हवाला देते हुए ही राजनेता का नाम दोहराया था। इन वायरल ऑडियो और वीडियो को पुलिस पहले ही फॉरेंसिक जांच लिए प्रयोगशाला भेज चुकी है। देहरादून पहुंचने के बाद जब उर्मिला से पुलिस ने पूछताछ की तो इन ऑडियो और वीडियो में आए तथ्यों के सापेक्ष साक्ष्य मांगे गए। पुलिस सवाल पर सवाल करती गई और उर्मिला बार-बार इन्हीं ऑडियो और वीडियो को साक्ष्य बताती रहीं। पुलिस के अनुसार ऑडियो में बातचीत किस आधार पर हो रही है क्या ऐसे कोई साक्ष्य हैं जिससे यह बात सिद्ध हो सके इस बारे में उर्मिला के पास कोई जवाब नहीं था।

उर्मिला के पास केवल एक ऑडियो रिकॉर्डिंग और कुछ वीडियो मिले हैं। वीडियो भी उन्होंने खुद रिकॉर्ड किए हैं। अब इन्हीं वीडियो और ऑडियो को दिखाने के लिए उर्मिला बृहस्पतिवार को एसआईटी प्रभारी के सामने पेश होंगी। बताया जा रहा है कि पुलिस की इस शुरुआती पड़ताल में चर्चित अंकिता हत्याकांड की जांच लायक कोई तथ्य नहीं है। बता दें कि उर्मिला ने देहरादून पहुंचने से पहले दावा किया था कि उनके पास अंकिता हत्याकांड में वीआईपी से जुड़े कई साक्ष्य हैं जिसे वह एसआईटी को उपलब्ध कराएंगी। देहरादून में उर्मिला से यहां की दोनों प्राथमिकी से संबंधित पूछताछ की गई। अब हरिद्वार की प्राथमिकी के संबंध में हरिद्वार में एसआईटी पूछताछ करेगी।
 


 

अंकिता के परिवार की मंशा पर सीएम की मुहर

Ankita Bhandari case Urmila Sanawar is ready for narco test SIT interrogation today Uttarakhand news
सीएम धामी से मिले अंकिता के मां और पिता - फोटो : अमर उजाला

अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी व माता सोनी देवी ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने सीएम को बेटी की हत्या मामले में अपनी भावनाओं से अवगत कराया। सीएम ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिया कि उनकी मांगों पर सरकार सकारात्मक कार्रवाई करेगी। सीएम ने कहा, परिवार को को न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सूत्रों के अनुसार सरकार सीबीआई जांच के लिए विधिक राय ले सकती है।



बुधवार देर शाम सीएम आवास में मुख्यमंत्री से मिलकर अंकिता की मां और पिता भावुक हो गए। मुख्यमंत्री ने उन्हें सांत्वना देते हुए परिवार के साथ हर तरह से खड़े रहने का आश्वासन दिया। माता-पिता ने बेटी अंकिता की हत्या से संबंधित अपने मंतव्य व भावनाएं के साथ कुछ दिक्कतें व व्यक्तिगत बातें भी सीएम के सामने रखीं। मुख्यमंत्री ने करीब एक घंटे तक उन्हें पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार हर तरह से पीड़ित परिवार के साथ है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, इस मामले में न्याय सुनिश्चित कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। सीएम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि अंकिता के माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप सरकार किसी भी जांच को तैयार है। अंकिता के माता-पिता पहले से पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अंकिता के माता-पिता ने फिर से मुख्यमंत्री से बेटी को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग दोहराई। वहीं, हाल के दिनों में बेटी की हत्या के प्रकरण में जिस तरह से राज्य में माहौल बना है, उससे आहत भी हैं।

ये भी पढे़ं...Uttarakhand: अंकिता भंडारी केस,.. एक और ऑडियो हुआ वायरल, महिला पर बड़े नेता का नाम न लेने पर कहा-धोखेबाज

अंकिता हत्या मामले में पिछले दिनों के घटनाक्रम से सरकार भी सीबीआई जांच से इनकार नहीं कर रही है। अंकिता के माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप इस प्रकरण प्रकरण में न्यायालय के फैसले या नई जांच को लेकर विधिक राय लेने के बाद सीबीआई जांच पर अंतिम फैसला ले सकेगी। अंकिता के माता-पिता ने पहले सीएम से मुलाकात की, बाद में कुछ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को भी इसमें शामिल किया गया।

मं
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed