{"_id":"692efcafd321164f220e46e3","slug":"ashes-of-late-actor-dharmendra-were-brought-to-haridwar-and-will-be-immersed-tomorrow-2025-12-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Haridwar: दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे परिजन, कल किया जाएगा अस्थि विसर्जन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar: दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे परिजन, कल किया जाएगा अस्थि विसर्जन
माई सिटी रिपोर्टर, हरिद्वार
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 02 Dec 2025 08:26 PM IST
सार
प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर परिजन जैसे ही हरिद्वार पहुंचे घाट पर भीड़ भी जुट गई। बचते हुए किसी तरह परिजन वहां से निकले और अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम आज स्थगित कर दिया।
विज्ञापन
धर्मेंद्र
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर परिजन मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे। उन्हें आज ही अस्थि विसर्जन करना था, लेकिन भीड़ को देखते हुए अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम शाम को स्थगित कर दिया गया। मीडिया को भी कार्यक्रम से दूर रखा गया है। बताया जा रहा है कि अब अस्थि विसर्जन कल किया जाएगा ।
Trending Videos
Dharmendra: देहरादून से जुड़ी हैं मैन की यादें...जब प्रशंसक उमड़े तो FRI ने बंद कर दिया था बॉटेनिकल गार्डन
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है की परिवार के सदस्य पीलीभीत हाऊस होटल ताज में ठहरे हुए हैं। परिवार में कितने सदस्य कौन-कौन आए हैं इसको भी पूरा गोपनीय रखा गया है।