{"_id":"692ee3c3cff1d8bf12076d81","slug":"the-honorarium-of-40000-anganwadi-workers-will-be-increased-in-the-state-dehradun-news-c-5-drn1043-847324-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: अच्छी खबर...प्रदेश में 40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बढ़ेगा मानदेय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: अच्छी खबर...प्रदेश में 40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बढ़ेगा मानदेय
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:43 AM IST
सार
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि के लिए शासन स्तर पर समिति बनी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया गया है कि विभाग की ओर से शासन की समिति के सामने ज्यादा से ज्यादा मानदेय वृद्धि के लिए पैरवी की जाएगी।
विज्ञापन
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश की 40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ेगा। मानदेय कितना बढ़ेगा इस पर शासन की समिति निर्णय करेगी। यह कहना है महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक बीएल राणा का।
Trending Videos
विभाग के निदेशक के मुताबिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि के लिए शासन स्तर पर समिति बनी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया गया है कि विभाग की ओर से शासन की समिति के सामने ज्यादा से ज्यादा मानदेय वृद्धि के लिए पैरवी की जाएगी। वहीं, विभाग में सुपरवाइजर के पदों पर पदोन्नति के मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया गया है कि एक सप्ताह के भीतर विभाग में खाली पदों के लिए आवेदन निकाल दिए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand: कुछ दिन की रोक के बाद यूपीसीएल ने फिर शुरू किया स्मार्ट मीटर लगाने का काम
विभाग के निदेशक के मुताबिक विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याण कोष पहले से गठित है। सेवानिवृत्त होने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक मुश्त कम से कम एक लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। विभाग में सेवा के हिसाब से इसमें हर साल पांच प्रतिशत की वृद्धि होगी।