{"_id":"692f40ab43733560fa0087e0","slug":"dehradun-two-groups-clash-over-bike-silencer-noise-in-patel-nagar-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: पटेल नगर में बुलेट साइलेंसर की 'पट-पट' पर दो गुटों में झड़प, कई घायल; इलाके में तनाव का माहौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: पटेल नगर में बुलेट साइलेंसर की 'पट-पट' पर दो गुटों में झड़प, कई घायल; इलाके में तनाव का माहौल
अमर उजाला नेटवर्क, देहरादून
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:10 AM IST
सार
हालात काबू होने तक झड़प में कई लोग घायल हो चुके थे। स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल सवारों को खूब पीटा।
विज्ञापन
मोटरसाइकिल को नुकसान...
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरोनेशन अस्पताल के पास देर रात बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर से तेज आवाज (धमाके) निकालने पर हुए विवाद के चलते दो अलग-अलग समुदायों के लोग भिड़ गए। इस घटना में बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों और उनके साथियों को बुरी तरह पीटा गया। मोटरसाइकिल को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
Trending Videos
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना की शुरुआत रात लगभग 10 बजे के आसपास हुई। मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक एक समुदाय-विशेष की बस्ती से गुजर रहे थे और पटाखे जैसी तेज आवाज वाला साइलेंसर बजा रहे थे। इस पर दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद बुलेट सवार युवकों को स्थानीय लोगों ने पीट दिया। पिटाई से नाराज दोनों युवकों ने अपने कुछ साथियों को तुरंत मौके पर बुला लिया। इसके बाद दोनों समूहों के बीच मारपीट और झगड़ा शुरू हो गया। इस झगड़े में बुलेट सवार दोनों युवकों के साथ-साथ उनके साथियों को भी बुरी तरह पीटा गया।
पुलिस के मुताबिक, इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की मेडिकल रिपोर्ट खबर लिखे जाने तक तैयार हो चुकी थी। मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को काबू में किया।
देर रात तक क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ था, जिसके चलते एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। दोनों पक्षों के प्रमुख और सम्मानित लोगों को शांति बनाए रखने के लिए संपर्क किया गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस अधिकारी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे थे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।