सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Bihar Deputy Chief Minister Sushil Modi attack on congress and priyanka gandhi in dehradun

बिहार के डिप्टी सीएम बोले, देश की जनता समझदार, प्रियंका के कांग्रेस में आने से नहीं पड़ेगा फर्क

न्यूज डेस्क/अमर उजाला, देहरादून Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Mon, 11 Feb 2019 08:44 AM IST
विज्ञापन
Bihar Deputy Chief Minister Sushil Modi attack on congress and priyanka gandhi in dehradun
बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी
विज्ञापन

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि प्रियंका वाड्रा के सक्रिय राजनीति में आने से न तो कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में फायदा मिलेगा और न ही भाजपा पर कोई फर्क पड़ेगा। देश की जनता समझदार है, इस बात को भलीभांति जानती है कि भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन और देश का विकास कौन कर सकता है।

Trending Videos


कांग्रेस इस गलतफहमी में है कि प्रियंका के आने से चुनावी नैया पार हो जाएगी। रविवार को ‘भारत के मन की बात मोदी के साथ’ रथ के साथ दून पहुंचे सुशील मोदी ने प्रेसवार्ता में यह बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए कांग्रेस पिछले पचास सालों में जो नहीं कर पाई। उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढ़े चार साल के कार्यकाल में कर दिया है। देश की जनता नहीं चाहती है कि उसे देवगौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल, मनमोहन सिंह जैसी सरकार मिले।

आम लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा है। इसलिए भाजपा ने नारा दिया कि ‘काम करे जो उम्मीद उसी से हो’। सुशील मोदी ने कहा कि पहली बार देश के इतिहास में भाजपा ने जन सहभागिता से चुनावी संकल्प पत्र तैयार करने का निर्णय लिया है।

जहरीली शराब के काले कारोबार को रोकने के लिए बने सख्त कानून

देश भर में अलग-अलग वर्गों के 10 करोड़ लोगों से संपर्क साध कर संकल्प पत्र के लिए सुझाव लिए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत देश में 300 रथ शुरू किए गए हैं। इनके माध्यम से गांव-गांव जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देने के साथ ही सुझाव एकत्रित किए जा रहे हैं।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सुझाव के लिए एक पेटिका रखी गई है। इसमें भी लोग अपने सुझाव डाल सकते हैं। मिस कॉल से भी सुझाव के ऑडियो व वीडियो भेजने की सुविधा है। चुनाव में नामांकन से पहले भाजपा संकल्प पत्र जारी करेगी। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला, प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन आदि मौजूद रहे।

सुशील मोदी ने कहा कि उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमा पर जहरीली शराब से 100 से अधिक लोगों की मौत होना दुखद घटना है। इस काले कारोबार में संलिप्त लोगों को मृत्युदंड की सजा का प्रावधान करने के लिए सख्त कानून बनाना चाहिए। घटना के बाद त्रिवेंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं।

मामले की जांच के आदेश के साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित किया है। इस घटना के दोषियों को सरकार छोड़ेगी नहीं। शराब से सबसे ज्यादा 99 प्रतिशत गरीब लोगों पर असर पड़ रहा है। बिहार राज्य में इसी मकसद से शराब बंदी लागू की गई। शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए राज्य की सरकारों व वहां के लोगों को तय करना होगा। हर राज्य की स्थिति एक जैसी नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed