सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Bridge was to be built over Saryu river foundation stone was laid but it will not be inaugurated Uttarakhand

Uttarakhand: सरयू नदी में करोड़ों रुपये की लागत से बनना था पुल, शिलान्यास तो हुआ मगर नहीं होगा उद्घाटन

बिशन सिंह बोरा, अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Wed, 27 Aug 2025 12:04 PM IST
विज्ञापन
सार

सुदरकुंड के पास सरयू नदी में 84 मीटर स्टील गार्डर पुल के निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क निधि से वर्ष 2019 में 539.64 लाख रुपये का प्रशासकीय अनुमोदन मिला। पुल का शिलान्यास तो हुआ मगर उद्घाटन नहीं होगा।

Bridge was to be built over Saryu river foundation stone was laid but it will not be inaugurated Uttarakhand
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सरयू नदी में मंडलसेरा से कठायतबाड़ा को जोड़ने के लिए सूरजकुंड के पास पांच करोड़ से अधिक की लागत से पुल स्वीकृत हुआ, सांसद अजय टम्टा ने इसका शिलान्यास भी किया, लेकिन बाद में बता दिया गया कि पुल का निर्माण औचित्यपूर्ण नहीं है। ऐसे में पुल के उद्घाटन होने की संभावना कम ही है। जबकि क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास का कहना है कि जनहित में पुल का बनना जरूरी है। इसके लिए वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात करेंगी।

loader

बागेश्वर जिले में मंडलसेरा और दीपनगर क्षेत्र के लोग ट्रैफिक जाम की समस्या से परेशान हैं। क्षेत्र में सड़कें संकरी होने की वजह से यह समस्या बनी है। इससे लोगों को निजात मिले इसके लिए सुंदरकुंड के पास सरयू नदी में 84 मीटर स्टील गार्डर पुल के निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क निधि से वर्ष 2019 में 539.64 लाख रुपये का प्रशासकीय अनुमोदन मिला।

विज्ञापन
विज्ञापन


नजदीक में दूसरा पुल नहीं बन सकता
क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास के मुताबिक पहले चरण के लिए यह धनराशि अनुमोदित की गई थी। जबकि पुल करीब आठ करोड़ की लागत से बनना था। वर्ष 2020-21 में सांसद अजय टम्टा ने इसका शिलान्यास किया, लेकिन इसके बाद से पुल का निर्माण नहीं हुआ। लोक निर्माण विभाग के मुताबिक इस पुल के अपस्ट्रीम में एक और डाउनस्ट्रीम में चार पुल होने की वजह से अतिरिक्त पुल का निर्माण किया जाना औचित्यपूर्ण नहीं पाया गया।

सही है, इसका बजट अधिक था, नदी में डेढ़ सौ मीटर पर पहले से अस्थायी पुल है। नजदीक में दूसरा पुल नहीं बन सकता। पुल के लिए कम से कम डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी होनी चाहिए थी। - संजय पांडे, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग

ये भी पढ़ें...Chamoli Disaster: थराली को डरा रही मोटी दरारें, अस्पताल, भवन भी नहीं सुरक्षित, लापता बुजुर्ग की तलाश जारी

पुल का बनना हमारे लिए बहुत जरूरी है, डिग्री कालेज के बच्चे इससे होकर जाते। ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होती और दीपनगर व मंडलसेरा के लोगों को इससे सुविधा मिलती। - पार्वती दास, विधायक बागेश्वर
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed