Roorkee: चोरी छिपे प्रेमी से मोबाइल पर बात कर थी बहन, भाई को नहीं आया रास...गला काटकर उतार दिया मौत के घाट
बहन को प्रेमी से बात करता देख भाई को बर्दाशत नहीं हुआ। उसने चाकू से बहन का गला काट दिया।
विस्तार
रविवार की देर रात प्रेमी से बात कर रही बहन की छोटे भाई ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद घर पर ही बैठा रहा और सोमवार सुबह सात बजे यूपी के सहारनपुर के देवबंद गई मां को सूचना दी। घर पहुंची मां ने पुलिस को सूचना, इसके बाद पुलिस ने घर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने महिला की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक, मंगलौर के मलानपुरा मोहल्ला निवासी शाइस्ता उर्फ फिजा (24) का युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों को जब जानकारी हुई तो युवक से बात करने पर पाबंदी लगा दी। शनिवार की शाम शाइस्ता की मां अपने मायके यूपी सहारनपुर के देवबंद गईं थीं।
दोनों के बीच हुआ विवाद
घर पर शाइस्ता, उसका छोटा भाई अमन और एक और भाई मौजूद था। पुलिस के मुताबिक, रविवार रात दो बजे शाइस्ता अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात कर रही थी, तभी अमन ने उसे पकड़ लिया था। इस दौरान दोनों के बीच काफी विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि अमन ने गुस्से में शाइस्ता की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।
सोमवार सुबह अमन ने मां को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद मां और अन्य रिश्तेदार घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। हत्या की सूचना पर एसपी देहात एसके सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसपी देहात ने बताया, आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर चाकू भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
आरोपी को नहीं कोई भी मलाल
शाइस्ता की हत्या की जानकारी लगने पर मोहल्ले के लोग दहशत में थे। उसके घर पर लोगों की भीड़ जमा थी और हर कोई घटना को लेकर हैरान था, लेकिन आरोपी अमन के चेहरे पर बहन की हत्या के बाद भी कोई मलाल नजर नहीं आ रहा था।