सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Chamoli News ›   Chamoli Cloudburst CM Dhami Order to give 5 lakh assistance to Disaster affected people

चमोली आपदा: सीएम धामी के निर्देश, क्षतिग्रस्त मकानों के लिए और मृतकों के परिजनों को दें 5 लाख की सहायता राशि

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Sun, 24 Aug 2025 09:22 AM IST
विज्ञापन
सार

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि स्याना चट्टी से पानी की निकासी की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए। थराली में जो लोग बेघर हुए हैं तात्कालिक रूप से उनके लिए व्यवस्था की जाए।

Chamoli Cloudburst CM Dhami Order to give 5 lakh assistance to Disaster affected people
सीएम धामी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार रात आपदा परिचालन केंद्र में थराली (चमोली) आपदा राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त मकानों के लिए पांच लाख की सहायता राशि तत्काल प्रभावितों को जारी की जाए।

loader
Trending Videos


इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को भी पांच लाख की सहायता राशि तत्काल देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि स्याना चट्टी से पानी की निकासी की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए। थराली में जो लोग बेघर हुए हैं तात्कालिक रूप से उनके लिए व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही पुनर्वास का काम भी तेजी से किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि थराली आपदा प्रभावित क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क नेटवर्क सहित सभी मूलभूत जरूरत को जल्द से जल्द बहाल किया जाए। प्रभावितों को बांटी जाने वाली राशन सहित सभी प्रकार की राहत सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। प्रभावितों को राहत सामग्री और सभी आवश्यक सामान एक साथ दिया जाए।

Chamoli Cloudburst: मलबे में दफन बाजार, पलभर में उजड़ गए थराली में घर...फिर बरपा उत्तराखंड में प्रकृति का कहर


थराली आपदा के दौरान जिलाधिकारी चमोली के तत्काल मौके पर पहुंचने, प्रभावितों को तत्परता से राहत पहुंचाने एवं बेहतरीन प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री ने कहा, अन्य आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में भी इसी तरह प्रभावी समन्वय के साथ राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित किए जाने चाहिए। मुख्यमंत्री ने थराली आपदा में प्रभावी राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के काम को भी सराहा। मुख्यमंत्री ने राज्य में अगले दो दिन ऑरेंज अलर्ट के दृष्टिगत सभी जिलाधिकारियों को तैयारी पूरी रखने व आपदा प्रबंधन सामग्री उपकरण आदि संवेदनशील स्थानों पर रखने के निर्देश दिए।

अध्ययन के लिए कमेटी गठित कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने चमोली के थराली, पौड़ी के सैजी और उत्तरकाशी जिले के धराली में आई आपदाओं के पैटर्न के अध्ययन के लिए विभिन्न प्रतिष्ठित एजेंसियों के विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों की एक कमेटी गठित कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य सचिव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे ।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed