{"_id":"689ad4a53b8f99d21a03d819","slug":"chamoli-news-road-not-opened-in-siulkot-ration-crisis-flour-not-in-many-shops-sugar-salt-stock-is-also-low-2025-08-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karanprayag: स्यूालकोट में नहीं खुली सड़क, राशन का संकट, कई दुकानों में आटा खत्म, चीनी और नमक का स्टॉक भी कम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karanprayag: स्यूालकोट में नहीं खुली सड़क, राशन का संकट, कई दुकानों में आटा खत्म, चीनी और नमक का स्टॉक भी कम
संवाद न्यूज एजेंसी, कर्णप्रयाग (चमोली)
Published by: रेनू सकलानी
Updated Tue, 12 Aug 2025 11:24 AM IST
सार
देवाल-वान सड़क धंसने से कई गांवों के लिए संकट खड़ा हो गया है। यहां लोगों के सामने राशन की समस्या हो गई है।
विज्ञापन
कर्णप्रयाग में सड़क बंद
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कर्णप्रयाग के देवाल ब्लॉक के सूयालकोट क्षेत्र को जोड़ने वाला देवाल-वान मोटर मार्ग 13 किलोमीटर पर सड़क धंसने तथा मलबा आने से 50 मीटर तक बाधित हो गया है। इसके चलते 100 मीटर लंबा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क बंद होने से यहां के 15 गांव पूरी तरह कट गए हैं और इन गांवों में खाद्यान्न संकट गहराने लगा है।
Trending Videos
पिछले एक सप्ताह से यहां सड़क बंद है। प्रभावित गांवों में आटा और जरूरी सामान का स्टॉक खत्म होने लगा है। क्षेत्र में चीनी, नमक, तेल, गैस आदि की कमी भी हो रही है। देवाल-खला-मानमती सड़क, गोपेश्वर, चमोली, ल्वाणी, बागजी, डुंग्री, बांजनी समेत अन्य गांवों के 16 से अधिक गांव सड़क बंद होने से प्रभावित हैं। यहां 250 मीटर लंबी सड़क पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकारी राहत सामग्री भी नहीं पहुंच पा रही
पिछले सप्ताह से सूयालकोट से माल ढुलाई ठप पड़ी है। इस कारण से क्षेत्र में आटा खत्म होने लगा है। उदयपुर, सूयालकोट, मानमती, डुंग्री, बांजनी, ताली समेत कई गांवों में आटा नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकारी राहत सामग्री भी नहीं पहुंच पा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र सड़क खोलने की मांग की है।
ये भी पढ़ें...उत्तरकाशी आपदा: जेवर-रेको डिटेक्टर मशीनें मलबे में तलाश रहीं जिंदगी, धराली गांव के ऊपर लगाया वॉर्निंग सिस्टम
ग्राम प्रधान पूनम सिंह ने कहा कि सड़क बंद होने के कारण राशन और जरूरी सामान की भारी कमी हो रही है। उन्होंने बताया कि सड़क के दोनों ओर मलबा हटाने का काम चल रहा है, लेकिन लगातार बारिश से काम प्रभावित हो रहा है। सड़क बंद होने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है और बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही सड़क खुलनी चाहिए।