Coronavirus in uttarakhand: दो और कोरोना संक्रमित जमाती ठीक, सही हो चुके कुल मरीजों की संख्या 13
उत्तराखंड में दो और कोरोना संक्रमित जमाती ठीक हो गए हैं। एक कानपुर और एक देहरादून का है। देर रात हल्द्वानी से रिपोर्ट आई। आज दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। इसकी पुष्टी डिप्टी एमएस और स्टेट कॉर्डिनेटर कोरोना डॉक्टर एनएस खत्री ने की है। अब राज्य में सही हो चुके मरीजों की संख्या 13 हो चुकी है।
रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मामले सामने आए। दोनों ही संक्रमित मरीज मूल रूप से पश्चिम बंगाल के हैं। प्रदेश में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 44 हो गई है। मरीजों को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार को मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, एम्स ऋषिकेश व निजी पैथोलॉजी लैब से 334 सैंपलों की रिपोर्ट सामने आई, जिसमें दो मामले पॉजिटिव और 332 निगेटिव आए। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने दोनों मरीजों में कोरोना की पुष्टि की है।
ये है संक्रमितों की स्थिति
देहरादून - 22
नैनीताल - 09
हरिद्वार - 07
ऊधमिसंह नगर - 04
अल्मोड़ा - 01
पौड़ी - 01