{"_id":"69270187313cf1ba090ef6b5","slug":"bktc-begins-preparations-for-winter-travel-dehradun-news-c-5-drn1043-843049-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: बीकेटीसी ने शीतकालीन यात्रा\nके लिए शुरू की तैयारियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: बीकेटीसी ने शीतकालीन यात्रा के लिए शुरू की तैयारियां
विज्ञापन
विज्ञापन
-पांडुकेश्वर, नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ, ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ व मक्कूमठ में छह माह होंगी शीतकालीन पूजा
-शीतकालीन तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए बीकेटीसी प्रतिबद्ध : हेमंत द्विवेदी
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने शीतकालीन यात्रा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद अब छह माह तक बदरीनाथ धाम की गद्दी स्थल योग बदरी पांडुकेश्वर, नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ व बाबा केदार की श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ व तुंगनाथ की मक्कूमठ में शीतकालीन पूजा होंगी।
बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने मंदिर समिति को तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। कहा, तीर्थ पुरोहितों हकहकूकधारियों की सहभागिता से शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित किया जाएगा। बीकेटीसी ने शीतकालीन पूजा स्थलों पर स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, पार्किंग, तीर्थयात्री सुविधाओं और आवास, पेयजल, स्वस्थ्य, आवागमन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए संबंधित विभागों व स्थानीय लोगों के साथ समन्वय शुरू कर दिया है।
बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा, उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर का स्मृति चिह्न भेंट किया, जो शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित करने का प्रतीक बन गया। प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक शीतकालीन यात्रा में पहुंचे। सरकार ने पहले ही शीतकालीन स्थलों में आने वाले तीर्थयात्रियों श्रद्धालुओं को गढ़वाल मंडल विकास निगम के विश्राम गृहों में आवास शुल्क में पचास प्रतिशत रियायत की घोषणा कर दी है।
Trending Videos
-शीतकालीन तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए बीकेटीसी प्रतिबद्ध : हेमंत द्विवेदी
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने शीतकालीन यात्रा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद अब छह माह तक बदरीनाथ धाम की गद्दी स्थल योग बदरी पांडुकेश्वर, नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ व बाबा केदार की श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ व तुंगनाथ की मक्कूमठ में शीतकालीन पूजा होंगी।
बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने मंदिर समिति को तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। कहा, तीर्थ पुरोहितों हकहकूकधारियों की सहभागिता से शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित किया जाएगा। बीकेटीसी ने शीतकालीन पूजा स्थलों पर स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, पार्किंग, तीर्थयात्री सुविधाओं और आवास, पेयजल, स्वस्थ्य, आवागमन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए संबंधित विभागों व स्थानीय लोगों के साथ समन्वय शुरू कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा, उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर का स्मृति चिह्न भेंट किया, जो शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित करने का प्रतीक बन गया। प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक शीतकालीन यात्रा में पहुंचे। सरकार ने पहले ही शीतकालीन स्थलों में आने वाले तीर्थयात्रियों श्रद्धालुओं को गढ़वाल मंडल विकास निगम के विश्राम गृहों में आवास शुल्क में पचास प्रतिशत रियायत की घोषणा कर दी है।