सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Priority given to new connections and replacement of old meters

Dehradun News: पहले नए कनेक्शन और पुराने मीटर बदलने की प्राथमिकता

Dehradun Bureau देहरादून ब्यूरो
Updated Wed, 26 Nov 2025 07:08 PM IST
विज्ञापन
Priority given to new connections and replacement of old meters
विज्ञापन
-यूपीसीएल एमडी ने कहा, स्मार्ट मीटर पर कोई रोक नहीं, केवल प्रक्रिया धीमी की
Trending Videos


-उपभोक्ता हित में चरणबद्ध स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी रहेगा

अमर उजाल ब्यूरो

देहरादून। स्मार्ट मीटर को लेकर यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने कहा कि पहले नए कनेक्शन और पुराने मीटर बदलने का काम प्राथमिकता पर होगा। उन्होंने स्मार्ट मीटर पर रोक को भ्रांति बताते हुए कहा कि केवल प्रक्रिया धीमी की गई है। उपभोक्ता हित में चरणबद्ध स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी रहेगा।

यूपीसीएल एमडी ने कहा कि स्मार्ट मीटर के कार्य को और अधिक दक्षता के साथ संचालित करने के लिए विभिन्न प्रशासनिक एवं तकनीकी स्तरों पर सुदृढ़ व्यवस्थाएं की गई हैं। उपभोक्ता हित में कार्यों की प्राथमिकता के लिए चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट मीटर की स्थापना को अमल में लाया जा रहा है। यूपीसीएल यह सुनिश्चित कर रहा है कि प्रदेशभर में स्मार्ट मीटर स्थापना की प्रक्रिया पूरी तरह सुनियोजित, व्यवस्थित और उपभोक्ता-अनुकूल हो। इसके लिए सभी जोन, सर्किल और डिविजन स्तर पर टीमों को सक्रिय किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


फील्ड अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वे उपभोक्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मीटर इंस्टॉलेशन, तकनीकी सुधार और अन्य संबंधित गतिविधियों को बिना किसी देरी के पूरा करें। प्रदेश में सभी नए कनेक्शन स्मार्ट गीटर के साथ ही जारी किए जा रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों में लंबित आईएलडीएफ मीटरों का प्रतिस्थापन भी प्राथमिकता के आधार पर स्मार्ट मीटर कर रहा है।

---

जो भी समस्याएं हैं, मेगा कैंप में लेकर आएं

यूपीसीएल प्रबंधन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उपखंड स्तर तक मेगा कैंप लगाए जाएं। इनमें सभी तरह की समस्याएं सुनी जा रही हैं। स्मार्ट मीटर को लेकर भी अगर किसी का कोई मामला है तो वह इस मेगा कैंप में आ सकते हैं। यह प्रक्रिया त्वरित गति से पूरी करने के बाद स्मार्ट मीटर लगाने का काम फिर तेज कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed