Rishikesh News: चंद्रभागा नदी पार करते समय अचानक पैर फिसलने से तेज बहाव में बह गए दंपती, काम से लौट रहे थे घर
चंद्रभागा नदी पार करते समय पैर फिसलने से अचानक दंपती तेज बहाव में बह गए। हादसे की खबर मिलते ही एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

विस्तार
तीर्थनगरी में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। चंद्रभागा नदी को पार करते समय एक दंपती अचानक तेज बहाव में बह गए। देखते ही देखते गंगा में वह ओझल हो गए। पुलिस और एसडीआरएफ की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

कोतवाली प्रभारी प्रदीप सिंह राणा ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 6:15 बजे मायाकुंड के पास जब पिंटू (26) और उनकी पत्नी लक्ष्मी (25) निवासी गली नंबर 22 चंद्रेश्वर नगर काम से लौट रहे थे। दोनों चंद्रभागा नदी को पार कर चंद्रेश्वर नगर अपने घर की ओर जा रहे थे। बरसात में उफान पर आई चंद्रभागा नदी में अचानक पैर फिसलने से दोनों तेज बहाव में बहते हुए गंगा नदी की तेज लहरों के बीच ओझल हो गए।
ये भी पढ़ें...Uttarakhand Weather News: प्रदेश में कल भी बारिश की संभावना, पर्वतीय इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची एसडीआरएफ, जल पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने सर्च अभियान चलाया। देर रात नदी और गंगा के किनारों पर खोजबीन जारी रही लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला।