सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Cyber criminals are honey trapping people with the help of young women Roorkee Uttarakhand News in Hindi

Uttarakhand: सोशल मीडिया पर दिल्लगी कहीं पड़ न जाए भारी, युवतियों की मदद से ऐसे हनीट्रैप में फंसा रहे साइबर ठग

राजीव नामदेव, संवाद न्यूज एजेंसी, लक्सर (रुड़की) Published by: रेनू सकलानी Updated Mon, 01 Dec 2025 01:31 PM IST
सार

युवतियों की मदद से साइबर ठग लोगों को हनीट्रैप में फंसा रहे हैं। अधेड़ उम्र के व्यक्ति भी साइबर ठगों के जाल में फंसकर अपनी जमा पूंजी लुटा रहे हैं।

विज्ञापन
Cyber criminals are honey trapping people with the help of young women Roorkee Uttarakhand News in Hindi
साइबर ठग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया की दिल्लगी लोगों की जेब पर भारी पड़ रही है। साइबर ठग युवतियों की मदद से लोगों को हनीट्रैप में फंसा कर उनके खाते खाली कर रहे हैं। ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे के लालच के साथ ही प्रेमपाश और फिर ब्लैकमेलिंग का सहारा लिया जा रहा है।

Trending Videos


युवा ही नहीं बल्कि अधेड़ उम्र के व्यक्ति भी साइबर ठगों के जाल में फंसकर अपनी जमा पूंजी लुटा रहे हैं। इनमें से कुछ मामले जहां पुलिस तक पहुंच रहे हैं। वहीं, कई ऐसे भी मामले हैं जिनमें लोकलाज और बदनामी से बचने के लिए लुटने के बावजूद ठगी के शिकार व्यक्ति पुलिस के पास नहीं जा रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

इन बातों का रखें ध्यान
-अनजान लोगों से मित्रता में सावधानी बरतें।

-अनजान लोगों के कहने पर निवेश न करें।

-अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।

-चैटिंग और वीडियो कॉलिंग के दौरान मर्यादित व्यवहार करें।

-किसी ग्रुप में शामिल होने से पहले जानकारी करें।

-निवेश पर अधिक मुनाफे के लालच में न आएं।

-ब्लैकमेलिंग के मामले में पैसे देने से इन्कार करें।

-ठगी या ब्लैकमेलिंग होने पर तत्काल पुलिस की मदद लें।

ये मामले आए

मामला 1 - लक्सर क्षेत्र निवासी दो युवकों को कथित तौर पर पश्चिम बंगाल की रहने वाली बताई जा रही युवती ने हनीट्रैप में फंसाकर साइबर ठगी के नेटवर्क में शामिल कर लिया। इसके बाद उनसे बैंक खातों में ठगी की डेढ़ करोड़ से अधिक का लेनदेन कराया। दोनों युवकों को सलाखों के पीछे जाना पड़ा।

मामला 2 - लक्सर निवासी एक सेवानिवृत्त शिक्षक से सोशल मीडिया पर जान पहचान बढ़ाने के बाद युवती ने उन्हें अपने प्रेमपाश में उलझा लिया। इसके बाद युवती ने उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश कराकर 7 लाख से अधिक की रकम हड़प ली।

मामला 3 - लक्सर निवासी युवक से एक युवती ने पहले सोशल मीडिया पर जान पहचान की। इसके बाद उसे प्रेम जाल में फंसाकर मिलने आने का झांसा दिया। बाद में युवती ने युवक को ऑनलाइन ट्रेडिंग में पार्टनर बनाकर निवेश कराने के नाम पर 10 लाख से अधिक की रकम ठग ली।

मामला 4 - स्थानीय व्यापारी से सोशल मीडिया पर पहचान बढ़ाकर युवती ने उन्हें अपने प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर व्यापारी से 50 हजार से अधिक की रकम वसूल ली। मोबाइल और सिमकार्ड बदलकर किसी तरह व्यापारी ने अपना पीछा छुड़ाया।

ये भी पढ़ें....UK News: सुप्रीम फैसले से पहले बनभूलपुरा में अलर्ट, रेलवे भूमि पर अतिक्रमण मामले में सुनवाई कल; ये है तैयारी

साइबर अपराधों के प्रति लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से सचेत रहते हुए व्यक्ति जानकारी साझा करने अथवा अनजान व्यक्ति के कहने पर निवेश करने में सावधानी बरतनी चाहिए। - राजीव रौथाण, प्रभारी निरीक्षक, लक्सर कोतवाली

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed